पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की डेड बॉडी लेने से पिता का इनकार, कहा- 'हमारा उससे कोई रिश्ता नहीं था'
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. एक्ट्रेस कराची में अपने किराए के घर में मृत पाई गई थीं जहां वो अकेले रह रही थीं. मौत के बाद पुलिस ने हुमैरा की फैमिली से डेड बॉडी रिसीव करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था. हालांकि एक्ट्रेस के पिता ने बेटी की डेड बॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया है. पिता ने खुलासा किया है कि उन्होंने हुमैरा से बहुत पहले ही सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमैरा असगर के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से मना किया है. एक्ट्रेस के पिता ने पुलिस से कहा- 'उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने उससे बहुत पहले ही रिश्ता तोड़ लिया है. उसकी डेड बॉडी के साथ जो चाहो करो. हम उसे नहीं लेंगे.' हुमैरा की पिता की 'बेरहमी' पर भड़कीं एक्ट्रेसहुमैरा असगर के पिता के डेड बॉडी ना लेने की खबर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा ने रिएक्ट किया है. वो एक्ट्रेस की मौत के बाद फैमिली के ऐसे रवैये पर भड़कती नजर आई हैं. मंशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'ये बिल्कुल भयानक है. पेरेंट्स का फर्ज है कि वो अपने बच्चों के रहमदिली दिखाएं, चाहे उनके बीच कितनी भी असहमति क्यों न हो. बदकिस्मती से समाज, लोग, परिवार औरतों को बिल्कुल माफ नहीं करता, उनके मरने के बाद भी नहीं. शर्मनाक.' कई सेलेब्स ने हुमैरा की मौत पर जताया अफसोसवहीं कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने हुमैरा असगर की मौत के बाद अफसोस जाहिर किया है. मावरा होकेन ने इंडस्ट्री में चुनौतियों को झेल रहे लोगों के लिए लिखा- मैं जज नहीं करूंगी. मैं वादा करती हूं. मैं मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस हिना अल्ताफ ने हुमैरा के लिए लिखा- 'वो अकेली रहती थीं, उनकी मौत अकेले हुई और किसी को पता चलने से पहले ही दिन बीत गए.' कई दिनों पहले ही हो चुकी थी एक्ट्रेस की मौतबता दें कि हुमैरा असगर 2018 से कराची के एक फ्लैट में अकेले रह रही थीं. मकान मालिक ने 2024 से किराया ना देने के लिए एक्ट्रेस के खिलाफ केस किया था जिसके लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी. दरवाजा ना खोलने पर पुलिस को शक हुआ और दरवाजा तोड़ने पर एक्ट्रेस की डेड बॉडी बरामद हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमैरा की मौत 20 दिन पहले ही हो गई थी और उनकी डेड बॉडी बुरी हालत में थी.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. एक्ट्रेस कराची में अपने किराए के घर में मृत पाई गई थीं जहां वो अकेले रह रही थीं. मौत के बाद पुलिस ने हुमैरा की फैमिली से डेड बॉडी रिसीव करने के लिए कॉन्टैक्ट किया था. हालांकि एक्ट्रेस के पिता ने बेटी की डेड बॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया है. पिता ने खुलासा किया है कि उन्होंने हुमैरा से बहुत पहले ही सारे रिश्ते खत्म कर दिए थे.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमैरा असगर के पिता और भाई ने उनकी डेड बॉडी लेने से मना किया है. एक्ट्रेस के पिता ने पुलिस से कहा- 'उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने उससे बहुत पहले ही रिश्ता तोड़ लिया है. उसकी डेड बॉडी के साथ जो चाहो करो. हम उसे नहीं लेंगे.'
हुमैरा की पिता की 'बेरहमी' पर भड़कीं एक्ट्रेस
हुमैरा असगर के पिता के डेड बॉडी ना लेने की खबर पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा ने रिएक्ट किया है. वो एक्ट्रेस की मौत के बाद फैमिली के ऐसे रवैये पर भड़कती नजर आई हैं. मंशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'ये बिल्कुल भयानक है. पेरेंट्स का फर्ज है कि वो अपने बच्चों के रहमदिली दिखाएं, चाहे उनके बीच कितनी भी असहमति क्यों न हो. बदकिस्मती से समाज, लोग, परिवार औरतों को बिल्कुल माफ नहीं करता, उनके मरने के बाद भी नहीं. शर्मनाक.'
कई सेलेब्स ने हुमैरा की मौत पर जताया अफसोस
वहीं कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने हुमैरा असगर की मौत के बाद अफसोस जाहिर किया है. मावरा होकेन ने इंडस्ट्री में चुनौतियों को झेल रहे लोगों के लिए लिखा- मैं जज नहीं करूंगी. मैं वादा करती हूं. मैं मदद करने की पूरी कोशिश करूंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस हिना अल्ताफ ने हुमैरा के लिए लिखा- 'वो अकेली रहती थीं, उनकी मौत अकेले हुई और किसी को पता चलने से पहले ही दिन बीत गए.'
कई दिनों पहले ही हो चुकी थी एक्ट्रेस की मौत
बता दें कि हुमैरा असगर 2018 से कराची के एक फ्लैट में अकेले रह रही थीं. मकान मालिक ने 2024 से किराया ना देने के लिए एक्ट्रेस के खिलाफ केस किया था जिसके लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी. दरवाजा ना खोलने पर पुलिस को शक हुआ और दरवाजा तोड़ने पर एक्ट्रेस की डेड बॉडी बरामद हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमैरा की मौत 20 दिन पहले ही हो गई थी और उनकी डेड बॉडी बुरी हालत में थी.
What's Your Reaction?






