स्नेक वेनम केस से लेकर नस्लवादी टिप्पणी तक, इन विवादों में घिर चुके हैं एल्विश यादव

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर, एक्टर और यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आई. खबरों के अनुसार यूट्यूबर के घर पर आधीरात को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसी बीच हम आपको उनके विवादों से रूबरू करवा रहे हैं. जिसकी वजह से वो खूब सुर्खियों में रहे. रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस - एल्विश यादव का नाम रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस से जड़ चुका है. इसकी वजह से उनको कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी थी. एल्विश पर मामला भी दर्ज हुआ था. चुम दरांग पर नस्लवादी टिप्पणी - एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 में नजर आने वाल एक्ट्रेस और मॉडल पर एक विवादित बयान दिया था. यूट्यूबर ने कहा था कि, 'करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई. इतना स्वाद कैसा खराब है. चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है...' प्रिंस नरूला संग लड़ाई - एल्विश यादव रोडीज डबल क्रॉस में प्रिंस नरूला के साथ नजर आए थे. शो में दोनों के बीच खूब बहस और बुरी लड़ाई हुई थी. उनकी ये लड़ाई शो खत्म होने के बाद भी काफी दिनों तक चलती रही थी. मैक्सटर्न संग हुई हाथापाई - एल्विश का कई दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो यूट्यूबर  मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को मारपीट करते दिखे थे. इसकी वजह से भी वो काफी दिनों तक विवादों में रहे थे. रेस्टोरेंट में शख्स को मारा था थप्पड़ - इसके अलावा एल्विश को एक रेस्टोरेंट में शख्स को थप्पड़ मारते हुए भी देखा गया था. इसको लेकर यूट्यूबर ने कहा था कि, वो उन्हें गालियां दे रहा था. इसलिए उन्हें गुस्सा आया था. गमला चोरी का आरोप - ये आरोप एल्विश पर तब लगा था. जब वो ग्लैमर वर्ल्ड में भी नहीं आए थे. दरअसल कुछ साल पहले गुरुग्राम में एक शख्स को गमले चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिस कार में वो गमले रखे गए थे. वो एल्विश यादव की थी. ये भी पढ़ें -  Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर चली गोलियां, 10 से 12 राउंड हुई फायरिंग    

Aug 17, 2025 - 12:30
 0
स्नेक वेनम केस से लेकर नस्लवादी टिप्पणी तक, इन विवादों में घिर चुके हैं एल्विश यादव

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर, एक्टर और यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आई. खबरों के अनुसार यूट्यूबर के घर पर आधीरात को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसी बीच हम आपको उनके विवादों से रूबरू करवा रहे हैं. जिसकी वजह से वो खूब सुर्खियों में रहे.

रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस - एल्विश यादव का नाम रेव पार्टी और स्नेक वेनम केस से जड़ चुका है. इसकी वजह से उनको कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी थी. एल्विश पर मामला भी दर्ज हुआ था.

चुम दरांग पर नस्लवादी टिप्पणी - एल्विश यादव ने बिग बॉस 18 में नजर आने वाल एक्ट्रेस और मॉडल पर एक विवादित बयान दिया था. यूट्यूबर ने कहा था कि, 'करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई. इतना स्वाद कैसा खराब है. चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है...'

प्रिंस नरूला संग लड़ाई - एल्विश यादव रोडीज डबल क्रॉस में प्रिंस नरूला के साथ नजर आए थे. शो में दोनों के बीच खूब बहस और बुरी लड़ाई हुई थी. उनकी ये लड़ाई शो खत्म होने के बाद भी काफी दिनों तक चलती रही थी.

मैक्सटर्न संग हुई हाथापाई - एल्विश का कई दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो यूट्यूबर  मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर को मारपीट करते दिखे थे. इसकी वजह से भी वो काफी दिनों तक विवादों में रहे थे.

रेस्टोरेंट में शख्स को मारा था थप्पड़ - इसके अलावा एल्विश को एक रेस्टोरेंट में शख्स को थप्पड़ मारते हुए भी देखा गया था. इसको लेकर यूट्यूबर ने कहा था कि, वो उन्हें गालियां दे रहा था. इसलिए उन्हें गुस्सा आया था.

गमला चोरी का आरोप - ये आरोप एल्विश पर तब लगा था. जब वो ग्लैमर वर्ल्ड में भी नहीं आए थे. दरअसल कुछ साल पहले गुरुग्राम में एक शख्स को गमले चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिस कार में वो गमले रखे गए थे. वो एल्विश यादव की थी.

ये भी पढ़ें - 

Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर चली गोलियां, 10 से 12 राउंड हुई फायरिंग

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow