'सॉरी, साइनिंग ऑफ...' अनीता हसनंदानी की पोस्ट से फैंस हुए परेशान, जानें क्या है माजरा
Anita Hassandani Latest Insta Post: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, जो 'ये है मोहब्बतें' में ‘शगुन’ के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई थीं, उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है. दरअसल 4 जुलाई 2025 को अनीता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, सॉरी दोस्तों! साइनिंग ऑफ... बहुत समय से शोर था, अब खुद को फिर से सुनने का वक्त आ गया है. View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) फैंस ने जताई चिंता, किए कई सवालइस पोस्ट के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में परेशान नजर आए. किसी ने पूछा कि क्या हुआ?, तो किसी ने कहा कि मेंटल हेल्थ सबसे जरूरी है, अपना ख्याल रखें. वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मानने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, पहले चिंकी मिंकी और अब ये मैडम... शो में जा रही हैं इसलिए ये ड्रामा कर रही हैं. बता दें कि अनीता हसनंदानी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह एक नए रियलिटी शो ‘गोरिया चली गांव’ में हिस्सा लेने जा रही हैं. यह शो मराठी शो 'जाऊ बाई गावात' से प्रेरित है, जिसमें ग्लैमर वर्ल्ड की 12 महिलाएं 10 हफ्तों तक गांव में सादा जीवन बिताती हैं.इसमें न मोबाइल, न इंटरनेट, न एसी, सिर्फ गांव की असली जिंदगी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता इस शो के कॉन्सेप्ट को लेकर गहराई से चर्चा कर चुकी हैं और उनका नाम लगभग फाइनल हो चुका है. View this post on Instagram A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) अनीता का वर्कफ्रंट अनीता इससे पहले भी ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में अपने जोश और जज्बे का प्रदर्शन कर चुकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह ‘साइनिंग ऑफ’ पोस्ट दरअसल शो के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है. अब इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अनीता ने 2021 में बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद कहा जा रहा था कि वह एक्टिंग छोड़ रही हैं, लेकिन उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा था कि वह जब तैयार होंगी, फिर से काम करेंगी.

Anita Hassandani Latest Insta Post: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, जो 'ये है मोहब्बतें' में ‘शगुन’ के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई थीं, उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है.
दरअसल 4 जुलाई 2025 को अनीता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, सॉरी दोस्तों! साइनिंग ऑफ... बहुत समय से शोर था, अब खुद को फिर से सुनने का वक्त आ गया है.
View this post on Instagram
फैंस ने जताई चिंता, किए कई सवाल
इस पोस्ट के बाद उनके फैंस कमेंट सेक्शन में परेशान नजर आए. किसी ने पूछा कि क्या हुआ?, तो किसी ने कहा कि मेंटल हेल्थ सबसे जरूरी है, अपना ख्याल रखें. वहीं कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट मानने लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, पहले चिंकी मिंकी और अब ये मैडम... शो में जा रही हैं इसलिए ये ड्रामा कर रही हैं.
बता दें कि अनीता हसनंदानी को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह एक नए रियलिटी शो ‘गोरिया चली गांव’ में हिस्सा लेने जा रही हैं.
यह शो मराठी शो 'जाऊ बाई गावात' से प्रेरित है, जिसमें ग्लैमर वर्ल्ड की 12 महिलाएं 10 हफ्तों तक गांव में सादा जीवन बिताती हैं.इसमें न मोबाइल, न इंटरनेट, न एसी, सिर्फ गांव की असली जिंदगी होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीता इस शो के कॉन्सेप्ट को लेकर गहराई से चर्चा कर चुकी हैं और उनका नाम लगभग फाइनल हो चुका है.
View this post on Instagram
अनीता का वर्कफ्रंट
अनीता इससे पहले भी ‘नच बलिए’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज में अपने जोश और जज्बे का प्रदर्शन कर चुकी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह ‘साइनिंग ऑफ’ पोस्ट दरअसल शो के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है.
अब इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो, अनीता ने 2021 में बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद कहा जा रहा था कि वह एक्टिंग छोड़ रही हैं, लेकिन उन्होंने खुद ट्वीट कर कहा था कि वह जब तैयार होंगी, फिर से काम करेंगी.
What's Your Reaction?






