लिवर कैंसर सर्जरी के बाद फिर बिगड़ गई Dipika Kakar की तबियत? बोलीं- मुंह में छाले हो गए
ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ इब्राहिम ने मई 2025 में बतायाकि वो लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. लिवर की इसके बाद सर्जरी की गई. सर्जरी करके कैंसर को निकाला गया. ये सर्जरी 14 घंटे चली थी. अब दीपिका घर पर हैं और रिकवर कर रही हैं. 10 जुलाई से दीपिका का ट्रीटमेंट एक बार फिर से शुरू हो गया है. शोएब ने व्लॉग शेयर करके बताया कि दीपिका की मेडिकेशन शुरू हो गई है. इसका अभी बहुत कोई साइड इफेक्ट नहीं है. लेकिन मुंह में छाले हो गए हैं. दीपिका कक्कड़ के मुंह में हुए छाले व्लॉग में शोएब ने दिखाया कि दीपिका और शोएब बेटे रुहान की वेक्सीनेशन के लिए गए थे. इसके बाद दीपिका ने टार्गेटेड थैरेपी दवाई लेनी शुरू की. पहले दिन दीपिका ठीर रहीं. दूसरे दिन उनके मुंह में छाले हो गए. दीपिका ने बताया कि उन्हें थकान महसूस हो रही है. लेकिन वो ठीक हैं. वो रुहान के साथ बाहर गई थीं तो इस वजह से भी थकान हैं. छालों को लेकर दीपिका ने कहा कि डॉक्टर ने कहा था कि छाले हो सकते हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है. तो मैं अपना पानी इंटेक्ट बढ़ा दूंगी. मुझे लगता है कि ये ठीक हो जाएगा. इससे पहले दीपिका ने अपना व्लॉग भी शेयर किया था. सर्जरी के बाद ये दीपिका का पहला व्लॉग था. इसमें दीपिका ने अपनी डायट के बारे में बताया था. दीपिका ने कहा था कि उनके पास अब करने के लिए ज्यादा कुछ होता नहीं है. यहां तक कि दीपिका को ये भी बुरा लग रहा है कि उनकी वजह से घरवालों के प्लान्स भी कैंसिल हो जा रहे हैं. किसी का भी बर्थडे धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है. ये भी पढ़ें- सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जरी

ससुराल सिमर का एक्ट्रेस दीपिका ककक्ड़ इब्राहिम ने मई 2025 में बतायाकि वो लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. लिवर की इसके बाद सर्जरी की गई. सर्जरी करके कैंसर को निकाला गया. ये सर्जरी 14 घंटे चली थी. अब दीपिका घर पर हैं और रिकवर कर रही हैं.
10 जुलाई से दीपिका का ट्रीटमेंट एक बार फिर से शुरू हो गया है. शोएब ने व्लॉग शेयर करके बताया कि दीपिका की मेडिकेशन शुरू हो गई है. इसका अभी बहुत कोई साइड इफेक्ट नहीं है. लेकिन मुंह में छाले हो गए हैं.
दीपिका कक्कड़ के मुंह में हुए छाले
व्लॉग में शोएब ने दिखाया कि दीपिका और शोएब बेटे रुहान की वेक्सीनेशन के लिए गए थे. इसके बाद दीपिका ने टार्गेटेड थैरेपी दवाई लेनी शुरू की. पहले दिन दीपिका ठीर रहीं. दूसरे दिन उनके मुंह में छाले हो गए. दीपिका ने बताया कि उन्हें थकान महसूस हो रही है. लेकिन वो ठीक हैं. वो रुहान के साथ बाहर गई थीं तो इस वजह से भी थकान हैं. छालों को लेकर दीपिका ने कहा कि डॉक्टर ने कहा था कि छाले हो सकते हैं. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है. तो मैं अपना पानी इंटेक्ट बढ़ा दूंगी. मुझे लगता है कि ये ठीक हो जाएगा.
इससे पहले दीपिका ने अपना व्लॉग भी शेयर किया था. सर्जरी के बाद ये दीपिका का पहला व्लॉग था. इसमें दीपिका ने अपनी डायट के बारे में बताया था. दीपिका ने कहा था कि उनके पास अब करने के लिए ज्यादा कुछ होता नहीं है. यहां तक कि दीपिका को ये भी बुरा लग रहा है कि उनकी वजह से घरवालों के प्लान्स भी कैंसिल हो जा रहे हैं. किसी का भी बर्थडे धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जरी
What's Your Reaction?






