सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस में बड़ा अपडेट, गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम-वालीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में पुलिस को बड़ी अचीवमेंट हासिल की है. गुरुग्राम पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम यूनिट सेक्टर 40 ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार है. साइबर सिटी की एसपीआर रोड पर कार सवार अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने सिंगर के आने जाने वाले रास्तों और ठिकानों की रैकी करके अपने साथियों को इसकी जानकारी दी थी. जिसके आधार पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी की पहचान 25 साल के विशाल के रूप में हुई है. जो कि हरियाणा के गांव जाजल जिला सोनीपत का रहने वाला है. सिंगर ने लिए हुए थे 5 करोड़ उधार?वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कहा गया कि राहुल फाजिलपुरिया को धमकी देने के लिए फायरिंग की गई थी. दावा किया गया है कि सिंगर ने काम शुरू करने के लिए पांच करोड़ रुपए उधार लिए हुए थे. लेकिन पापुलर होने के बाद सिंगर ने फोन उठाने बंद कर दिए थे. अब इस वायरल पोस्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच में जुट गई है और जल्द ही इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा. फाजिलपुरिया ने शिकायत में क्या कहा?14 जुलाई को पुलिस थाना बदशाहपुर में सूचना मिली कि SPR रोड़ पर फायरिंग हुई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक लोहे का पोल मिला, जिस पर गोली लगने का निशान था. पुलिस ने पोल को कब्जा में ले लिया. वहीं वॉलीवुड सिंगर ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वो करीब साढ़े पांच बजे अपने घर गांव फाजिलपुर से अपनी थार गाड़ी में सवार हो कर निकले थे. जब वो बहरामपुर रोड से SPR रोड की तरफ जा रहे थे तो उसी दौरान SPR रोड पर एक सफेद रंग की टाटा पंच PUNCH कार में सवार व्यक्तियों ने उन पर गोली चलाई, जो साईड में एक पोल पर लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी उसी टाटा पंच कार में सवार होकर चले गए. वारदात के लिए इस्तेमाल की गई टाटा पंच कार जब्तसिंगर राहुल फाजिलपुरिया की शिकायत पर पुलिस थाना बदशाहपुर ने केस दर्ज किया गया था. सिंगर पर कातिलाना हमला किए जाने को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को पहचान के लिए गठित की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम यूनिट सेक्टर 40 की टीम ने वारदात को अंजाम देने में शामिल 1 आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई टाटा पंच कार को किराए पर लिया गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस की टीम आरोपी से उसके दूसरे साथी आरोपियों और अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया है जहां उसका रिमांड मांगा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस को आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

Jul 17, 2025 - 17:30
 0
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग केस में बड़ा अपडेट, गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम-वालीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में पुलिस को बड़ी अचीवमेंट हासिल की है. गुरुग्राम पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम यूनिट सेक्टर 40 ने आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार है. साइबर सिटी की एसपीआर रोड पर कार सवार अज्ञात लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी ने सिंगर के आने जाने वाले रास्तों और ठिकानों की रैकी करके अपने साथियों को इसकी जानकारी दी थी. जिसके आधार पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी की पहचान 25 साल के विशाल के रूप में हुई है. जो कि हरियाणा के गांव जाजल जिला सोनीपत का रहने वाला है.

सिंगर ने लिए हुए थे 5 करोड़ उधार?
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कहा गया कि राहुल फाजिलपुरिया को धमकी देने के लिए फायरिंग की गई थी. दावा किया गया है कि सिंगर ने काम शुरू करने के लिए पांच करोड़ रुपए उधार लिए हुए थे. लेकिन पापुलर होने के बाद सिंगर ने फोन उठाने बंद कर दिए थे. अब इस वायरल पोस्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि पुलिस इस एंगल पर भी जांच में जुट गई है और जल्द ही इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा.

फाजिलपुरिया ने शिकायत में क्या कहा?
14 जुलाई को पुलिस थाना बदशाहपुर में सूचना मिली कि SPR रोड़ पर फायरिंग हुई है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक लोहे का पोल मिला, जिस पर गोली लगने का निशान था. पुलिस ने पोल को कब्जा में ले लिया. वहीं वॉलीवुड सिंगर ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वो करीब साढ़े पांच बजे अपने घर गांव फाजिलपुर से अपनी थार गाड़ी में सवार हो कर निकले थे. जब वो बहरामपुर रोड से SPR रोड की तरफ जा रहे थे तो उसी दौरान SPR रोड पर एक सफेद रंग की टाटा पंच PUNCH कार में सवार व्यक्तियों ने उन पर गोली चलाई, जो साईड में एक पोल पर लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी उसी टाटा पंच कार में सवार होकर चले गए.

वारदात के लिए इस्तेमाल की गई टाटा पंच कार जब्त
सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की शिकायत पर पुलिस थाना बदशाहपुर ने केस दर्ज किया गया था. सिंगर पर कातिलाना हमला किए जाने को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को पहचान के लिए गठित की गई है. मामले में कार्रवाई करते हुए क्राइम यूनिट सेक्टर 40 की टीम ने वारदात को अंजाम देने में शामिल 1 आरोपी को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई टाटा पंच कार को किराए पर लिया गया था जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पुलिस की टीम आरोपी से उसके दूसरे साथी आरोपियों और अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जिला अदालत में पेश किया है जहां उसका रिमांड मांगा गया है. रिमांड के दौरान पुलिस को आरोपी से और भी खुलासे होने की उम्मीद है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow