'सन ऑफ सरदार 2' के आगे कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल? जानें- पहले दिन का कलेक्शन

शाज़िया इक़बाल की सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल की रीमेक इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन यहां अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश करना पड़ा तो वहीं इसे ब्लॉकबस्टर सैयारा से भी टक्कर मिली. ऐसे में जानते हैं ‘धड़क 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहा है? ‘धड़क 2’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन‘धड़क 2’ साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘धड़क’ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. इस मूवी का रिलीज से पहले खास बज नहीं देखा गया. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे कई फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा है जिसके चलते ये रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करने से चूक गई है. हालांकि फिल्म की कहानी और तृप्ति डिमरी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें ऑफिशियल डाटा आने के बाद थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. ‘धड़क 2’ नहीं जीत पाई ऑडियंस का दिल‘धड़क 2’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म की पहले दिन कमाई निराशाजनक है. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार  22 करोडॉ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था.  धड़क 2 इस आंकड़े का आधा तो दूर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. यहां तक कि धड़क 2 अपनी प्रीक्वल जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर ‘धड़क’ जैसी धूम भी नहीं मचा पाई है. 2018 में रिलीज़ हुई धड़क ने अपने पहले दिन लगभग 8 करोड़ रुपये कमाए थे. अब देखने वाली बात होगी कि ‘धड़क 2’ वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है. ‘धड़क 2’ के बारे में‘धड़क 2’ एक नीची जाति के लॉ स्टूडेंट नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी)  की कहानी है जो उच्ची जाति की अपनी क्लासमेट विधि (तृप्ति डिमरी) के प्यार में पड़ जाता है. दोनों के प्यार में जातिगत भेदभाव और सामाजिक बंधन खूब अड़चने पैदा करते हैं. फिल्म के सेंसेटिव सब्जेक्ट को लेकर सिद्धांत ने पीटीआई को बताया, "यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है... इसका बहुत सारा क्रेडिट हमारी निर्देशक को जाता है, जो पहले दिन से ही इस बात को लेकर पूरी तरह श्योर थीं कि वह क्या चाहती हैं और कहानी कैसे कहना चाहती हैं, किरदार कैसे होने चाहिए. वह किसी भी चीज़ को ज़्यादा ड्रामैटिक या सिंपल नहीं बनाना चाहती थीं. वह बस यही चाहती थीं कि चीज़ें वैसी ही हों जैसी वे असल में हैं." ये भी पढ़ें:-कहर ढा रही ‘सैयारा’, 15वें दिन नई रिलीज फिल्मों के आगे भी किया धमाकेदार कलेक्शन, 'कल्कि 2898 एडी' को भी दी मात    

Aug 2, 2025 - 08:30
 0
'सन ऑफ सरदार 2' के आगे कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल? जानें- पहले दिन का कलेक्शन

शाज़िया इक़बाल की सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई. तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल की रीमेक इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन यहां अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश करना पड़ा तो वहीं इसे ब्लॉकबस्टर सैयारा से भी टक्कर मिली. ऐसे में जानते हैं ‘धड़क 2’ का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहा है?

धड़क 2ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन
‘धड़क 2’ साल 2018 में आई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘धड़क’ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. इस मूवी का रिलीज से पहले खास बज नहीं देखा गया. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसे कई फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा है जिसके चलते ये रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करने से चूक गई है. हालांकि फिल्म की कहानी और तृप्ति डिमरी के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘धड़क 2’ ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें ऑफिशियल डाटा आने के बाद थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.

धड़क 2 नहीं जीत पाई ऑडियंस का दिल
‘धड़क 2’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म की पहले दिन कमाई निराशाजनक है. बता दें कि इससे पहले रिलीज हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार  22 करोडॉ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी और एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था.  धड़क 2 इस आंकड़े का आधा तो दूर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. यहां तक कि धड़क 2 अपनी प्रीक्वल जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर ‘धड़क’ जैसी धूम भी नहीं मचा पाई है. 2018 में रिलीज़ हुई धड़क ने अपने पहले दिन लगभग 8 करोड़ रुपये कमाए थे. अब देखने वाली बात होगी कि ‘धड़क 2’ वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.

‘धड़क 2’ के बारे में
‘धड़क 2’ एक नीची जाति के लॉ स्टूडेंट नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी)  की कहानी है जो उच्ची जाति की अपनी क्लासमेट विधि (तृप्ति डिमरी) के प्यार में पड़ जाता है. दोनों के प्यार में जातिगत भेदभाव और सामाजिक बंधन खूब अड़चने पैदा करते हैं. फिल्म के सेंसेटिव सब्जेक्ट को लेकर सिद्धांत ने पीटीआई को बताया, "यह एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है... इसका बहुत सारा क्रेडिट हमारी निर्देशक को जाता है, जो पहले दिन से ही इस बात को लेकर पूरी तरह श्योर थीं कि वह क्या चाहती हैं और कहानी कैसे कहना चाहती हैं, किरदार कैसे होने चाहिए. वह किसी भी चीज़ को ज़्यादा ड्रामैटिक या सिंपल नहीं बनाना चाहती थीं. वह बस यही चाहती थीं कि चीज़ें वैसी ही हों जैसी वे असल में हैं."

ये भी पढ़ें:-कहर ढा रही ‘सैयारा’, 15वें दिन नई रिलीज फिल्मों के आगे भी किया धमाकेदार कलेक्शन, 'कल्कि 2898 एडी' को भी दी मात

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow