'बिग बॉस 19' में होने जा रही है भोजपुरी की धक-धक गर्ल की एंट्री? जानें कौन है वो, निरहुआ से है कनेक्शन
'बिग बॉस 19' का 24 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है. शो में कौन-कौन नजर आने वाला है, इसके बारे में अभी कंफर्म तौर पर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन राजनेता से लेकर कई नामी कलाकारों का नाम इस शो से जुड़ रहा है. अब इस लिस्ट में नीलम गिरी का नाम सामने आ रहा है. अब ये कौन हैं और क्या काम किया है, इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. 19 जून 1997 में नीलम गिरी का जन्म भूटान में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग बिहार के पटना से की है. 2021 में नीलम ने 'बाबुल' से डेब्यू किया था. परेश लाल यादव को कर रहीं डेट इससे पहले नीलम 2020 में पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो धनिया हमार नया बड़ी हो में नजर आई थीं, जो सुपरहिट साबित हुआ था. नीलम को लेकर कहा जाता है कि वो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई परेश लाल यादव को डेट कर रही हैं. नीलम के पिता की हार्डवेयर की शॉप है और मां हाउसवाइफ हैं. View this post on Instagram A post shared by Neelam Giri (@neelamgiri_) आइटम नंबर कर चुकी हैं एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नीलम डांसर भी हैं. उन्होंने कई भोजपुरी आइटम नंबर किया है. नीलम को भोजपुरी सिनेमा की धक धक गर्ल कहा जाता है. फिल्मों की बात करें तो वो इज्जत घर, 'यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर', 'टुन टुन', 'कलाकंद' और 'जस्ट मैरिड' में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो 'निमिया पर आसन', 'मच्छारी के कंट के नथुनिया' और 'कुंवारे रहब' जैसे म्यूजिक वीडियोज में फीचर हो चुकी हैं. नीलम गिरी के इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. नीलम कई स्टेज और लाइव इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं. ये भी पढ़ें-इस बार अलग हटके है बिग बॉस 19' का घर, फॉरेस्ट थीम पर है बेस्ड, सलमान खान को मिला है वुड का केबिन, देखें Inside Phots

'बिग बॉस 19' का 24 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है. शो में कौन-कौन नजर आने वाला है, इसके बारे में अभी कंफर्म तौर पर कोई जानकारी नहीं है. लेकिन राजनेता से लेकर कई नामी कलाकारों का नाम इस शो से जुड़ रहा है. अब इस लिस्ट में नीलम गिरी का नाम सामने आ रहा है.
अब ये कौन हैं और क्या काम किया है, इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. 19 जून 1997 में नीलम गिरी का जन्म भूटान में हुआ था. वो उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग बिहार के पटना से की है. 2021 में नीलम ने 'बाबुल' से डेब्यू किया था.
परेश लाल यादव को कर रहीं डेट
इससे पहले नीलम 2020 में पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो धनिया हमार नया बड़ी हो में नजर आई थीं, जो सुपरहिट साबित हुआ था. नीलम को लेकर कहा जाता है कि वो दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के छोटे भाई परेश लाल यादव को डेट कर रही हैं. नीलम के पिता की हार्डवेयर की शॉप है और मां हाउसवाइफ हैं.
View this post on Instagram
आइटम नंबर कर चुकी हैं
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नीलम डांसर भी हैं. उन्होंने कई भोजपुरी आइटम नंबर किया है. नीलम को भोजपुरी सिनेमा की धक धक गर्ल कहा जाता है. फिल्मों की बात करें तो वो इज्जत घर, 'यूपी-61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर', 'टुन टुन', 'कलाकंद' और 'जस्ट मैरिड' में काम कर चुकी हैं.
इसके अलावा वो 'निमिया पर आसन', 'मच्छारी के कंट के नथुनिया' और 'कुंवारे रहब' जैसे म्यूजिक वीडियोज में फीचर हो चुकी हैं. नीलम गिरी के इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. नीलम कई स्टेज और लाइव इवेंट्स में परफॉर्म कर चुकी हैं.
What's Your Reaction?






