'बिग बॉस 19' में नेता बनकर कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे सलमान खान,एक्टर ने अनाउंस की प्रीमियर की डेट
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर अपने अनोखे स्टाइल में ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करने वाले हैं. फैंस के लंबे इंतजार के बाद शो से एक्टर का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. इसे खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वो नेता बनकर अनाउंसमेंट करते दिखे. एक्टर ने शो के प्रीमियर की डेट भी बता दी है, तो चलिए जानते हैं ‘बिग बॉस 19’ कब से और कहां टेलीकास्ट होने वाला है. 'बिग बॉस 19' से सलमान खान का पहला प्रोमो हुआ रिलीज सलमान खान ने शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोमो में सलमान व्हाइट कुर्ता और उसपर हाफ जैकेट पहनकर नेता बने हुए दिखाई दिए. उनके सामने एक माइक भी लगा हुआ. जिसमें वो कहते हैं कि, ‘दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार. बहुत सारा फन होने वाला है. तो इसलिए साल बिग बॉस आएंगे, जियो हॉस्टार और कलर्स पर...’ View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) कब और कितने बजे टेलीकास्ट होगा ‘बिग बॉस 19’ ‘बिग बॉस 19’ का ये प्रोमो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘लौट आया हूं मैं लेके बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी - घरवालों की सरकार. देखिए #BiggBoss19, 24 अगस्त से, सिर्फ @JioHotstar और @colorstv पर..’ सलमान ने शेयर किया था पोस्टर बता दें कि इससे पहले एक्टर ने शो से अपना एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें वो कैमरे की तरफ पीठ करके हाथ जोड़े हुए नजर आए थे. उनकी आगे जनता की भीड़ दिखी थी. इसे देखकर यूजर्स कयास लगाने लगे थे कि ये ‘दबंग 4’ का है. हालांकि कुछ लोग इसे बिग बॉस का भी बता रहे थे. वहीं अब एक्टर की पोस्ट से ये कंफर्म हो गया है कि ये ‘बिग बॉस 19’ से ही जुड़ा था. ये भी पढ़ें - नेता बनने जा रहे हैं सलमान खान? सफेद कुर्ते में हाथ जोड़कर शेयर की तस्वीर, लिखा - ‘मिलते हैं नए मैदान में..’
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर अपने अनोखे स्टाइल में ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करने वाले हैं. फैंस के लंबे इंतजार के बाद शो से एक्टर का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. इसे खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वो नेता बनकर अनाउंसमेंट करते दिखे. एक्टर ने शो के प्रीमियर की डेट भी बता दी है, तो चलिए जानते हैं ‘बिग बॉस 19’ कब से और कहां टेलीकास्ट होने वाला है.
'बिग बॉस 19' से सलमान खान का पहला प्रोमो हुआ रिलीज
सलमान खान ने शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. प्रोमो में सलमान व्हाइट कुर्ता और उसपर हाफ जैकेट पहनकर नेता बने हुए दिखाई दिए. उनके सामने एक माइक भी लगा हुआ. जिसमें वो कहते हैं कि, ‘दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ तैयार, क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार. बहुत सारा फन होने वाला है. तो इसलिए साल बिग बॉस आएंगे, जियो हॉस्टार और कलर्स पर...’
View this post on Instagram
कब और कितने बजे टेलीकास्ट होगा ‘बिग बॉस 19’
‘बिग बॉस 19’ का ये प्रोमो शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘लौट आया हूं मैं लेके बिग बॉस का नया सीजन और इस बार चलेगी - घरवालों की सरकार. देखिए #BiggBoss19, 24 अगस्त से, सिर्फ @JioHotstar और @colorstv पर..’
सलमान ने शेयर किया था पोस्टर
बता दें कि इससे पहले एक्टर ने शो से अपना एक पोस्टर शेयर किया था. जिसमें वो कैमरे की तरफ पीठ करके हाथ जोड़े हुए नजर आए थे. उनकी आगे जनता की भीड़ दिखी थी. इसे देखकर यूजर्स कयास लगाने लगे थे कि ये ‘दबंग 4’ का है. हालांकि कुछ लोग इसे बिग बॉस का भी बता रहे थे. वहीं अब एक्टर की पोस्ट से ये कंफर्म हो गया है कि ये ‘बिग बॉस 19’ से ही जुड़ा था.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?