'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह कर रहे डेटिंग? रूमर्स पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सारा सच

Avinash Mishra On Eisha Singh Dating Rumours: 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की केमिस्ट्री ने खूब ध्यान खींचा था. शो के दौरान दोनों की नजदीकियां देख उनके रोमांटिक रिलेशनशिप के रूमर्स फैल गए थे. वहीं शो से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर इवेंट्स में साथ स्पॉट किया गया और इनके डेटिंग के रूमर्स भी तेज हो गए. वहीं अब अविनाश मिश्रा ने फाइनली ईशा सिंह संग अपने रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है. अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पीआईएएनएस से बात करते हुए, अविनाश मिश्रा ने क्लियर किया कि वे अच्छे दोस्त हैं. अविनाश ने कहा, "हम अच्छे दोस्त हैं. हम पर्सनल और प्रोफेशनल रूप से एक-दूसरे के साथ खुश हैं. हम दोनों अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं." बिग बॉस 18 के दौरान अविनाश और ईशा अपनी बढ़ती नज़दीकियों के कारण चर्चा में आ गए थे. उनका एक दूसरे की केयर गर्मजोशी भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे इनके रोमांस की अफ़वाहों को हवा मिली. अविनाश ने ओपनली एक्सेप्ट भी किया था  कि उनके दिल में ईशा के लिए "कुछ फीलिंग्स" डेवलेप हो गई थीं.             View this post on Instagram                       A post shared by Eisha Singh (@eishasingh) म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे अविनाश और ईशा सिंहवहीं दोनों ने एक नए म्यूजिक वीडियो के लिए साथ मिलकर काम किया है. गाने के बारे में बात करते हुए मिश्रा ने कहा, "मुझे वाकई खुशी है कि बिग बॉस के बाद मेरा पहला ऑफर इतने खूबसूरत प्रोजेक्ट के रूप में आया, जो इतने प्रेस्टिजियस लेबल के अंडर था. मेरा मतलब है, यह अदनान सर और आशा मैम जैसे दिग्गज कलाकारों का गाना है. जिस पल हम ऑफिस में दाखिल हुए और हमें गाने और उससे जुड़े नामों के बारे में बताया गया, हमने फौरन एक बड़ी "हां" कह दी.” ईशा ने क्या कहा? ईशा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "बिल्कुल, जब हमें पता चला कि वे कास्ट की तलाश कर रहे हैं और यह हम दोनों मैं और अविनाश हो सकते हैं, तो हमने तुरंत हां कह दिया. और जब हमने गाना सुना, तो हम पूरी तरह से श्योर हो गए. यह एक अमेजिंग ट्रैक है." 'सिर्फ तुम' की अभिनेत्री ने कहा, "शो के दौरान हमारे बीच बने बॉन्ड के कारण साथ काम करना बहुत आसान था. वह कनेक्शन मजबूत बना हुआ है, और मुझे लगता है कि आप जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखते हैं, वह उसी का रिफ्लेक्शन है. हमारे बीच एक नेचुरल कंफर्ट है, और वह एक बहुत ही मज़ेदार इंसान भी है, इसलिए यह प्रोसेस और भी मज़ेदार हो जाता है." ये भी पढ़ें:-Panchayat Season 4 new release date: फाइनली 'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे

Jun 11, 2025 - 15:30
 0
'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह कर रहे डेटिंग? रूमर्स पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताया सारा सच

Avinash Mishra On Eisha Singh Dating Rumours: 'बिग बॉस 18' में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की केमिस्ट्री ने खूब ध्यान खींचा था. शो के दौरान दोनों की नजदीकियां देख उनके रोमांटिक रिलेशनशिप के रूमर्स फैल गए थे. वहीं शो से बाहर आने के बाद भी दोनों को अक्सर इवेंट्स में साथ स्पॉट किया गया और इनके डेटिंग के रूमर्स भी तेज हो गए. वहीं अब अविनाश मिश्रा ने फाइनली ईशा सिंह संग अपने रोमांटिक रिलेशनशिप की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है.

अविनाश मिश्रा ने ईशा सिंह संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
आईएएनएस से बात करते हुए, अविनाश मिश्रा ने क्लियर किया कि वे अच्छे दोस्त हैं. अविनाश ने कहा, "हम अच्छे दोस्त हैं. हम पर्सनल और प्रोफेशनल रूप से एक-दूसरे के साथ खुश हैं. हम दोनों अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्साइटेड हैं."

बिग बॉस 18 के दौरान अविनाश और ईशा अपनी बढ़ती नज़दीकियों के कारण चर्चा में आ गए थे. उनका एक दूसरे की केयर गर्मजोशी भरी केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे इनके रोमांस की अफ़वाहों को हवा मिली. अविनाश ने ओपनली एक्सेप्ट भी किया था  कि उनके दिल में ईशा के लिए "कुछ फीलिंग्स" डेवलेप हो गई थीं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eisha Singh (@eishasingh)

म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे अविनाश और ईशा सिंह
वहीं दोनों ने एक नए म्यूजिक वीडियो के लिए साथ मिलकर काम किया है. गाने के बारे में बात करते हुए मिश्रा ने कहा, "मुझे वाकई खुशी है कि बिग बॉस के बाद मेरा पहला ऑफर इतने खूबसूरत प्रोजेक्ट के रूप में आया, जो इतने प्रेस्टिजियस लेबल के अंडर था. मेरा मतलब है, यह अदनान सर और आशा मैम जैसे दिग्गज कलाकारों का गाना है. जिस पल हम ऑफिस में दाखिल हुए और हमें गाने और उससे जुड़े नामों के बारे में बताया गया, हमने फौरन एक बड़ी "हां" कह दी.”

ईशा ने क्या कहा?
ईशा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "बिल्कुल, जब हमें पता चला कि वे कास्ट की तलाश कर रहे हैं और यह हम दोनों मैं और अविनाश हो सकते हैं, तो हमने तुरंत हां कह दिया. और जब हमने गाना सुना, तो हम पूरी तरह से श्योर हो गए. यह एक अमेजिंग ट्रैक है."

'सिर्फ तुम' की अभिनेत्री ने कहा, "शो के दौरान हमारे बीच बने बॉन्ड के कारण साथ काम करना बहुत आसान था. वह कनेक्शन मजबूत बना हुआ है, और मुझे लगता है कि आप जो ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखते हैं, वह उसी का रिफ्लेक्शन है. हमारे बीच एक नेचुरल कंफर्ट है, और वह एक बहुत ही मज़ेदार इंसान भी है, इसलिए यह प्रोसेस और भी मज़ेदार हो जाता है."

ये भी पढ़ें:-Panchayat Season 4 new release date: फाइनली 'पंचायत 4' की नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow