एकता कपूर के खिलाफ पुलिस ने नहीं सौंपी जांच रिपोर्ट, अदालत ने भेजा 'कारण बताओ' नोटिस
Ekta Kapoor Case: फिल्म और टेलीविजन सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ एक मामले में मुंबई पुलिस फंस गई है. शहर की एक अदालत ने जांच रिपोर्ट समय पर पेश नहीं करने को लेकर शहर पुलिस को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. एकता कपूर की एक वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज है. भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोप में एकता कपूर से जुड़े इस मामले की जांच रिपोर्ट 9 मई तक कोर्ट में पेश की जानी थी, लेकिन पुलिस तय समय सीमा के दौरान अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी. बांद्रा स्थित मजिस्ट्रेट अदालत ने फरवरी में खार पुलिस को कपूर और अन्य के खिलाफ कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसेड्यूर की धारा 202 के तहत शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था. 9 मई तक जमा करनी थी रिपोर्टकोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसेड्यूर की धारा 202 के तहत मजिस्ट्रेट किसी आपराधिक शिकायत की जांच कर सकता है या पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दे सकता है. मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस से 9 मई तक रिपोर्ट मांगी थी लेकिन अब तक रिपोर्ट पेश नहीं करने पर कोर्ट ने पुलिस को शुक्रवार को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया. बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ यूट्यूबर विकास पाठक, जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी जाना जाता है, शिकायत दर्ज कराई थी. क्या है पूरा मामला?विकास पाठक ने शिकायत में एकता कपूर के अलावा उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और उनके पेरेंट्स शोभा और जीतेंद्र कपूर का भी नाम लिया है. एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिए दायर की गई शिकायत के मुताबिक एकता कपूर की ओनरशिप वाली ऑल्ट बालाजी पर एक वेब सीरीज के एक एपिसोड में एक सैन्य अधिकारी को ‘अवैध सेक्स’ करते दिखाया गया था. याचिका में इसे इंडियन आर्मी की बेइजज्ती बताते हुए प्रोड्यूसर के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की गई थी.

Ekta Kapoor Case: फिल्म और टेलीविजन सीरियल प्रोड्यूसर एकता कपूर के खिलाफ एक मामले में मुंबई पुलिस फंस गई है. शहर की एक अदालत ने जांच रिपोर्ट समय पर पेश नहीं करने को लेकर शहर पुलिस को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया है. एकता कपूर की एक वेब सीरीज में भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोप में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज है.
भारतीय सैनिकों का अपमान करने के आरोप में एकता कपूर से जुड़े इस मामले की जांच रिपोर्ट 9 मई तक कोर्ट में पेश की जानी थी, लेकिन पुलिस तय समय सीमा के दौरान अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी. बांद्रा स्थित मजिस्ट्रेट अदालत ने फरवरी में खार पुलिस को कपूर और अन्य के खिलाफ कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसेड्यूर की धारा 202 के तहत शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था.
9 मई तक जमा करनी थी रिपोर्ट
कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसेड्यूर की धारा 202 के तहत मजिस्ट्रेट किसी आपराधिक शिकायत की जांच कर सकता है या पुलिस को ऐसा करने का निर्देश दे सकता है. मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस से 9 मई तक रिपोर्ट मांगी थी लेकिन अब तक रिपोर्ट पेश नहीं करने पर कोर्ट ने पुलिस को शुक्रवार को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया. बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ यूट्यूबर विकास पाठक, जिन्हें ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ के नाम से भी जाना जाता है, शिकायत दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला?
विकास पाठक ने शिकायत में एकता कपूर के अलावा उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और उनके पेरेंट्स शोभा और जीतेंद्र कपूर का भी नाम लिया है. एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के जरिए दायर की गई शिकायत के मुताबिक एकता कपूर की ओनरशिप वाली ऑल्ट बालाजी पर एक वेब सीरीज के एक एपिसोड में एक सैन्य अधिकारी को ‘अवैध सेक्स’ करते दिखाया गया था. याचिका में इसे इंडियन आर्मी की बेइजज्ती बताते हुए प्रोड्यूसर के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की गई थी.
What's Your Reaction?






