Anupama Mahatwist: फिनाले में विनर बन अमेरिका पहुंचेगी अनुपमा, शो में एक के बाद एक आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स कुछ ना कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स लाते ही रहते हैं. ऐसे में किसी को नहीं पता होता है कि आगे शो में क्या होने वाला है. अब तक शो में अनुपमा को जलील होते हुए देखा गया था. लेकिन अब उसकी इमेज को चमकाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. डांस कॉम्पिटिशन के दौरान अनुपमा की राही से मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों में खूब लड़ाई होने वाली है. उसके बाद अनुपमा और देविका मिलकर राही की खूब क्लास लगाते हैं. ऐसे में शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. जल्द ही अनुपमा अहमदाबाद से सीधा मुंबई जा पहुंचेगी. 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही और अनुपमा को एक ही जगह पर रहने के लिए बोला जाएगा. ऐसे में जस्सी और पाखी में खूब लड़ाई होने वाली है. जैसे ही मौका मिलेगा पाखी का सामान उठाकर जस्सी बाहर फेंक देगी. अनुपमा-राही की वीडियो होगी वायरल राही सबके सामने अनुपमा और देविका को राही जलील करेगी. उसके बाद राही पर देविका भड़कने वाली है. डांस कॉम्पिटिशन की टीम दूसरी तरफ राही और अनुपमा की बैक स्टेज वीडियो बनाने वाली है. इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) राही-अनुपमा को सपोर्ट करने पहुंचेगा परिवार राही और अनुपमा को साथ में फिनाले में परफॉर्म करने का मौका मिलने वाला है. अनुपमा और राही स्टेज पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. दूसरी तरफ कोठारी परिवार राही को चियर करने पहुंचेगा तो वहीं शाह परिवार के लोग अनुपमा को सपोर्ट करेंगे. पंडित मनोहर को मिलेगा सम्मान डांस कॉम्पिटिशन की टीम डांस खत्म होने के बाद पंडित मनोहर को सम्मान देने वाली है. सभी लोग पंडित मनोहर की खूब सराहना करने वाले हैं. ऐसे में उन्हें पुराने दिनों की याद आ जाएगी. अनुपमा होगी इमोशनल पंडित मनोहर को डांस कॉम्पिटिशन की टीम की तरफ से सम्मान मिलता देखकर अनुपमा इमोशनल होने वाली है. इस बात का एहसास दोनों को होगा कि यहां तक पहुंचने के लिए पंडित मनोहर ने खूब मेहनत की है. डांस रानीज बनेंगी स्टार जल्द ही शो में अनुपमा को विक्ट्री हाथ लगने वाली है. डांस फिनाले में अनुपमा विनर बनने वाली है. अनुपमा के जीतने के बाद उसका परिवार खुशी से झूमने वाला है. डांस रानीज रातों रात स्टार बन जाएंगी. अनुपमा छोड़ेगी परिवार अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन की विनर बनने के बाद अमेरिका चली जाएगी. अनुपमा को अमेरिका में एक और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. अनुपमा एक बार फिर से ऐसे में अपना परिवार छोड़ने का फैसला करेगी. ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: 'धोखा दिया, फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया', तान्या मित्तल ने बताया क्यों हुआ दो बार ब्रेकअप  

Sep 4, 2025 - 16:30
 0
Anupama Mahatwist: फिनाले में विनर बन अमेरिका पहुंचेगी अनुपमा, शो में एक के बाद एक आएंगे ये 7 महाट्विस्ट

'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बनाए रखने के लिए मेकर्स कुछ ना कुछ ट्विस्ट एंड टर्न्स लाते ही रहते हैं. ऐसे में किसी को नहीं पता होता है कि आगे शो में क्या होने वाला है. अब तक शो में अनुपमा को जलील होते हुए देखा गया था. लेकिन अब उसकी इमेज को चमकाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. डांस कॉम्पिटिशन के दौरान अनुपमा की राही से मुलाकात होगी. इस दौरान दोनों में खूब लड़ाई होने वाली है. उसके बाद अनुपमा और देविका मिलकर राही की खूब क्लास लगाते हैं. ऐसे में शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. जल्द ही अनुपमा अहमदाबाद से सीधा मुंबई जा पहुंचेगी.

'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही और अनुपमा को एक ही जगह पर रहने के लिए बोला जाएगा. ऐसे में जस्सी और पाखी में खूब लड़ाई होने वाली है. जैसे ही मौका मिलेगा पाखी का सामान उठाकर जस्सी बाहर फेंक देगी.

अनुपमा-राही की वीडियो होगी वायरल

राही सबके सामने अनुपमा और देविका को राही जलील करेगी. उसके बाद राही पर देविका भड़कने वाली है. डांस कॉम्पिटिशन की टीम दूसरी तरफ राही और अनुपमा की बैक स्टेज वीडियो बनाने वाली है. इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

राही-अनुपमा को सपोर्ट करने पहुंचेगा परिवार

राही और अनुपमा को साथ में फिनाले में परफॉर्म करने का मौका मिलने वाला है. अनुपमा और राही स्टेज पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. दूसरी तरफ कोठारी परिवार राही को चियर करने पहुंचेगा तो वहीं शाह परिवार के लोग अनुपमा को सपोर्ट करेंगे.

पंडित मनोहर को मिलेगा सम्मान

डांस कॉम्पिटिशन की टीम डांस खत्म होने के बाद पंडित मनोहर को सम्मान देने वाली है. सभी लोग पंडित मनोहर की खूब सराहना करने वाले हैं. ऐसे में उन्हें पुराने दिनों की याद आ जाएगी.

अनुपमा होगी इमोशनल

पंडित मनोहर को डांस कॉम्पिटिशन की टीम की तरफ से सम्मान मिलता देखकर अनुपमा इमोशनल होने वाली है. इस बात का एहसास दोनों को होगा कि यहां तक पहुंचने के लिए पंडित मनोहर ने खूब मेहनत की है.

डांस रानीज बनेंगी स्टार

जल्द ही शो में अनुपमा को विक्ट्री हाथ लगने वाली है. डांस फिनाले में अनुपमा विनर बनने वाली है. अनुपमा के जीतने के बाद उसका परिवार खुशी से झूमने वाला है. डांस रानीज रातों रात स्टार बन जाएंगी.

अनुपमा छोड़ेगी परिवार

अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन की विनर बनने के बाद अमेरिका चली जाएगी. अनुपमा को अमेरिका में एक और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. अनुपमा एक बार फिर से ऐसे में अपना परिवार छोड़ने का फैसला करेगी.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19: 'धोखा दिया, फायदे के लिए मेरा इस्तेमाल किया', तान्या मित्तल ने बताया क्यों हुआ दो बार ब्रेकअप

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow