फराह खान की तरह गोविंदा की पत्नी सुनीता के व्लॉग में हुई हाउस हेल्प मुकेश की एंट्री, दिलीप को कॉपी करने पर हुईं ट्रोल

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. उनका पहला व्लॉग भी रिलीज हो गया है जिसमें वो चंडीगढ़ में मां काली के मंदिर में गई हैं. सुनीता ने यूट्यूब पर दमदार एंट्री की है. व्लॉग से पहले उन्होंने उसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें वो थोड़ी बहुत झलक दिखाती नजर आ रही हैं. इस व्लॉग में सबसे ज्यादा जिन चीजों ने ध्यान खींचा को सुनीता का शराब खरीदना और उनके हाउस हेल्थ मुकेश. फराह खान की तरह सुनीता भी अपने हाउस हेल्थ को व्लॉग में इंट्रोड्यूस करा रही हैं. सुनीता पर लोग फराह खान को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. टीजर में दिखाई झलकटीजर में सुनीता कहती हैं कि वो अब अपना यूट्यूब चैनल लेकर आ रही हैं. सबने बहुत पैसा कमाया है और अब मेरी बारी है. मैं कमाऊंगी, छापूंगी. इसके बाद वो गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों पर भी बात करती नजर आईं. उसके बाद वो चंडीगढ़ जाकर मां काली के मंदिर में जाती हैं. मंदिर के लिए वो बाइक से जाती हैं. इन सबके अलावा सुनीता ने फैंस को अपने हेल्पर मुकेश से मिलवाया और बताया कि वो कई सालों से उनके साथ हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Ssunita (@officialsunitaahuja) ट्रोल हुईं सुनीताव्लॉग देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि सुनीता भी फराह खान की तरह अपने कुक के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. फराह खान के व्लॉग में उनके कुक दिलीप हमेशा नजर आते हैं जो उनके साथ सेलेब्स के घर जाते हैं. एक यूजर ने लिखा- ये फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश कर रही हैं. दूसरे ने लिखा- फराह मैम की कॉपी कर रहे हो. सुनीता का व्लॉग कुछ लोगों को एंटरटेनिंग लग रहा है. उनकी हंसी से लेकर बात करने का अंदाज लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Anupama Written Update: राही-पाखी नहीं बेहद खरनाक है 'अनुपमा' की ये नई दुश्मन, जमाने के सामने उतारेगी खूब इज्जत

Aug 15, 2025 - 14:30
 0
फराह खान की तरह गोविंदा की पत्नी सुनीता के व्लॉग में हुई हाउस हेल्प मुकेश की एंट्री, दिलीप को कॉपी करने पर हुईं ट्रोल

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है. उनका पहला व्लॉग भी रिलीज हो गया है जिसमें वो चंडीगढ़ में मां काली के मंदिर में गई हैं. सुनीता ने यूट्यूब पर दमदार एंट्री की है. व्लॉग से पहले उन्होंने उसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसमें वो थोड़ी बहुत झलक दिखाती नजर आ रही हैं. इस व्लॉग में सबसे ज्यादा जिन चीजों ने ध्यान खींचा को सुनीता का शराब खरीदना और उनके हाउस हेल्थ मुकेश. फराह खान की तरह सुनीता भी अपने हाउस हेल्थ को व्लॉग में इंट्रोड्यूस करा रही हैं. सुनीता पर लोग फराह खान को कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

टीजर में दिखाई झलक
टीजर में सुनीता कहती हैं कि वो अब अपना यूट्यूब चैनल लेकर आ रही हैं. सबने बहुत पैसा कमाया है और अब मेरी बारी है. मैं कमाऊंगी, छापूंगी. इसके बाद वो गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों पर भी बात करती नजर आईं. उसके बाद वो चंडीगढ़ जाकर मां काली के मंदिर में जाती हैं. मंदिर के लिए वो बाइक से जाती हैं. इन सबके अलावा सुनीता ने फैंस को अपने हेल्पर मुकेश से मिलवाया और बताया कि वो कई सालों से उनके साथ हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ssunita (@officialsunitaahuja)

ट्रोल हुईं सुनीता
व्लॉग देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि सुनीता भी फराह खान की तरह अपने कुक के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. फराह खान के व्लॉग में उनके कुक दिलीप हमेशा नजर आते हैं जो उनके साथ सेलेब्स के घर जाते हैं. एक यूजर ने लिखा- ये फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश कर रही हैं. दूसरे ने लिखा- फराह मैम की कॉपी कर रहे हो.

सुनीता का व्लॉग कुछ लोगों को एंटरटेनिंग लग रहा है. उनकी हंसी से लेकर बात करने का अंदाज लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है. फैंस उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Anupama Written Update: राही-पाखी नहीं बेहद खरनाक है 'अनुपमा' की ये नई दुश्मन, जमाने के सामने उतारेगी खूब इज्जत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow