Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी करेगी वृंदा की मां से सौदा, परिधि बनेगी अपने पेरेंट्स की दुश्मन
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अभी तक देखने को मिला की तुलसी चाहकर भी अपनी बेटी परिधि की शादी को रोकने में असफल साबित हो रही है. हालांकि, तुलसी ये फैसला ले चुकी है कि वो किसी भी कंडीशन में परिधि की जिंदगी से किसी को खेलने नहीं देगी. शो में दिखाया गया कि परिधि की बारात विरानी हाउस पहुंच चुकी है. ऐसे में तुलसी का परिवार बारात का स्वागत करता है. इस दौरान नॉयना तुलसी की जगह लेने की कोशिश करती दिखती है.वहीं, परिधि भी अपनी शादी को लेकर काफी इतराती नजर आती है. तुलसी पहुंचेगी वृंदा के घर हालांकि, उसकी ये खुशी ज्यादा वक्त तक नहीं टेकेगी. क्योंकि शो में कुछ ऐसा होगा जिससे परिधि की लाइफ पूरी तर से बदल जाएगी. दरअसल, तुलसी ने फैसला ले लिया है कि कुछ भी हो जाए वो वीरेन को जेल पहुंचाकर रहेगी. बिना देर किए ही तुलसी जल्दी से वृंदा के घर पहुंच जाएगी. वृंदा की मां से तुलसी करेगी डील वो वहां 2 नोटों से भरे बैग लेकर जाने वाली है. दोनों बैग्स को देते हुए तुलसी कहती है कि इसमें 5-5 लाख रुपए हैं. ऐसे में तुम एक बैग के पैसे को देकर वीरेन के रुपए चुका सकते हैं. दूसरे बैग के पैसों से अपनी जरूरतें पूरी करो.तुलसी की इस डील से वृंदा की मां खुश हो जाती है. View this post on Instagram A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi ???? (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi) परिवार के सामने आएगी सच्चाई ऐसे में वो पैसों के बदले तुलसी को सीसीटीवी फुटेज दे देगी. बिना देर किए तुलसी इस सबूत को लेकर पुलिस के पास पहुंचेगी. हालांकि, वीरेन का खबरी उसे पूरी खबर पहुंचा देगा. ऐसे में वो नई चाल चलेगा, फिर भी वो खुद को जेल जाने से नहीं रोक पाएगा. पूरे परिवार को पता चल जाता है कि वीरेन ने ही उस शख्स की जान लेने की कोशिश की थी. परिधि की टूटेगी शादी हालांकि, सच सामने आने के बाद भी परिधि शादी से पीछे नहीं हटने वाली. वो किसी से नहीं बताती है कि ये शादी अपने एक्स को जलाने के लिए कर रही है. शांति निकेतन में एक बार फिर से खूब ड्रामा होगा. लेकिन, वीरेन के जेल जाने के बाद मिहिर और तुलसी इस शादी को तोड़ने का ऐलान कर देंगे. दूसरी बार शादी टूटने से परिधि का दिमाग खराब हो जाएगा. ऐसे में वो अपनी मां के खिलाफ ही खड़ी हो जाएगी. अब वो अपने ही पेरेंट्स के लिए सिर दर्द बनने वाली है. अपकमिंग एपिसोड में शो में खूब तमाशा देखने को मिलने वाला है. ये भी पढ़ें:-Anupama Written Update: राही-पाखी नहीं बेहद खरनाक है 'अनुपमा' की ये नई दुश्मन, जमाने के सामने उतारेगी खूब इज्जत

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अभी तक देखने को मिला की तुलसी चाहकर भी अपनी बेटी परिधि की शादी को रोकने में असफल साबित हो रही है. हालांकि, तुलसी ये फैसला ले चुकी है कि वो किसी भी कंडीशन में परिधि की जिंदगी से किसी को खेलने नहीं देगी.
शो में दिखाया गया कि परिधि की बारात विरानी हाउस पहुंच चुकी है. ऐसे में तुलसी का परिवार बारात का स्वागत करता है. इस दौरान नॉयना तुलसी की जगह लेने की कोशिश करती दिखती है.वहीं, परिधि भी अपनी शादी को लेकर काफी इतराती नजर आती है.
तुलसी पहुंचेगी वृंदा के घर
हालांकि, उसकी ये खुशी ज्यादा वक्त तक नहीं टेकेगी. क्योंकि शो में कुछ ऐसा होगा जिससे परिधि की लाइफ पूरी तर से बदल जाएगी. दरअसल, तुलसी ने फैसला ले लिया है कि कुछ भी हो जाए वो वीरेन को जेल पहुंचाकर रहेगी. बिना देर किए ही तुलसी जल्दी से वृंदा के घर पहुंच जाएगी.
वृंदा की मां से तुलसी करेगी डील
वो वहां 2 नोटों से भरे बैग लेकर जाने वाली है. दोनों बैग्स को देते हुए तुलसी कहती है कि इसमें 5-5 लाख रुपए हैं. ऐसे में तुम एक बैग के पैसे को देकर वीरेन के रुपए चुका सकते हैं. दूसरे बैग के पैसों से अपनी जरूरतें पूरी करो.तुलसी की इस डील से वृंदा की मां खुश हो जाती है.
View this post on Instagram
परिवार के सामने आएगी सच्चाई
ऐसे में वो पैसों के बदले तुलसी को सीसीटीवी फुटेज दे देगी. बिना देर किए तुलसी इस सबूत को लेकर पुलिस के पास पहुंचेगी. हालांकि, वीरेन का खबरी उसे पूरी खबर पहुंचा देगा. ऐसे में वो नई चाल चलेगा, फिर भी वो खुद को जेल जाने से नहीं रोक पाएगा. पूरे परिवार को पता चल जाता है कि वीरेन ने ही उस शख्स की जान लेने की कोशिश की थी.
परिधि की टूटेगी शादी
हालांकि, सच सामने आने के बाद भी परिधि शादी से पीछे नहीं हटने वाली. वो किसी से नहीं बताती है कि ये शादी अपने एक्स को जलाने के लिए कर रही है. शांति निकेतन में एक बार फिर से खूब ड्रामा होगा. लेकिन, वीरेन के जेल जाने के बाद मिहिर और तुलसी इस शादी को तोड़ने का ऐलान कर देंगे.
दूसरी बार शादी टूटने से परिधि का दिमाग खराब हो जाएगा. ऐसे में वो अपनी मां के खिलाफ ही खड़ी हो जाएगी. अब वो अपने ही पेरेंट्स के लिए सिर दर्द बनने वाली है. अपकमिंग एपिसोड में शो में खूब तमाशा देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें:-Anupama Written Update: राही-पाखी नहीं बेहद खरनाक है 'अनुपमा' की ये नई दुश्मन, जमाने के सामने उतारेगी खूब इज्जत
What's Your Reaction?






