पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म बन गई थी डायरेक्टर के लिए श्राप! पहले हुआ पति से तलाक, फिर बेटी की हुई मौत

बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर फिल्मों को दौर चल रहा है. पिछले कुछ सालों में ‘शैतान’ हो, ‘मुंज्या’, ‘भूतनी’ और ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब डराया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म से रूबरू करवा रहे हैं. जो 45 साल पहले रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज के बाद वो डायरेक्टर के लिए एक श्राप बन गई. जानिए ऐसा क्या हुआ था. पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म बनी डायरेक्टर के लिए मुसबीत दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘गहराई’ की. जो साल 1980 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी, अनंत नाग, श्रीराम लागू और इंद्राणी मुखर्जी नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन अरुणा राजे ने किया था. हैरान की बात तो ये है कि जब वो ये फिल्म बना रही थी. तो कई लोगों ने उन्हें फिल्म ना बनाने की चेतावनी दी थी. क्योंकि ये काला जादू पर आधारित है. फिल्म के लिए वो कई तांत्रिकों से मिली थी. ऐसे में हर कोई फिल्म को लेकर काफी डरा हुआ था. ‘गहराई’  कैसे खराब हुई डायरेक्टर की लाइफ? लेकिन अरुणा राजे ने हर किसी की बात को मानने से इनकार कर दिया और फिल्म ‘गहराई’ को पूरी शिद्दत से मनाया. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद अरुणा राजे की रियल लाइफ पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. ये खुलासा हाल ही में उन्होंने  बॉलीवुड क्रिप्ट को दिए इंटरव्यू में किया. उन्होंने फिल्म के जो राज खोले उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. फिल्म के लिए अरुणा राजे ने की थी रिसर्च अरुणा ने कहा कि, “जब मैं अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहती थी, तो मेरी मां हर दिन गार्डन में कुछ न कुछ ढूंढती रहती थीं. उस वक्त लोग काला जादू करते थे, खासकर राजनीति में. मेरे पापा राजनीति में थे. इसलिए हमारे बगीचे में ये सब चीजें मिलना आम बात थी. ऐसे में मैंने भी काले जादू पर फिल्म बनाने का फैसला लिया..” 9 साल की बेटी की हुई थी मौत उन्होंने आगे बताया कि, 'उन्होंने फिल्म के लिए काफी रिसर्च की थी. तब वो एक ऐसी लड़की से मिली, जिसपर साया था, उसे देखकर लगा कि ऐसी चीजें सच में होती है. लेकिन जब ये फिल्म बन गई और रिलीज हुई तो मेरी लाइफ खराब सी हो गई. पति से तलाक हो गया और मेरी 9 साल की बेटी की कैंसर से मौत हो गई. इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद हमारे पास कई लोगों के फोन भी आए, वो कहते थे कि हमें कई दिक्कतें हो रही है. वो हमसे मदद और तांत्रिकों के नंबर मांगते थे.' ये भी पढ़ें -  55 की उम्र में कैसे चमकती है आर माधवन की स्किन, एक्टर ने खोला ग्लो का राज, हर संडे करते हैं ये काम    

Aug 2, 2025 - 12:30
 0
पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म बन गई थी डायरेक्टर के लिए श्राप! पहले हुआ पति से तलाक, फिर बेटी की हुई मौत

बॉलीवुड में इन दिनों हॉरर फिल्मों को दौर चल रहा है. पिछले कुछ सालों में ‘शैतान’ हो, ‘मुंज्या’, ‘भूतनी’ और ‘तुम्बाड’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब डराया. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म से रूबरू करवा रहे हैं. जो 45 साल पहले रिलीज हुई थी. लेकिन रिलीज के बाद वो डायरेक्टर के लिए एक श्राप बन गई. जानिए ऐसा क्या हुआ था.

पद्मिनी कोल्हापुरे की फिल्म बनी डायरेक्टर के लिए मुसबीत

दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘गहराई’ की. जो साल 1980 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी, अनंत नाग, श्रीराम लागू और इंद्राणी मुखर्जी नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन अरुणा राजे ने किया था. हैरान की बात तो ये है कि जब वो ये फिल्म बना रही थी. तो कई लोगों ने उन्हें फिल्म ना बनाने की चेतावनी दी थी. क्योंकि ये काला जादू पर आधारित है. फिल्म के लिए वो कई तांत्रिकों से मिली थी. ऐसे में हर कोई फिल्म को लेकर काफी डरा हुआ था.


गहराई  कैसे खराब हुई डायरेक्टर की लाइफ?

लेकिन अरुणा राजे ने हर किसी की बात को मानने से इनकार कर दिया और फिल्म ‘गहराई’ को पूरी शिद्दत से मनाया. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद अरुणा राजे की रियल लाइफ पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. ये खुलासा हाल ही में उन्होंने  बॉलीवुड क्रिप्ट को दिए इंटरव्यू में किया. उन्होंने फिल्म के जो राज खोले उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है.

फिल्म के लिए अरुणा राजे ने की थी रिसर्च

अरुणा ने कहा कि, “जब मैं अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहती थी, तो मेरी मां हर दिन गार्डन में कुछ न कुछ ढूंढती रहती थीं. उस वक्त लोग काला जादू करते थे, खासकर राजनीति में. मेरे पापा राजनीति में थे. इसलिए हमारे बगीचे में ये सब चीजें मिलना आम बात थी. ऐसे में मैंने भी काले जादू पर फिल्म बनाने का फैसला लिया..”


9 साल की बेटी की हुई थी मौत

उन्होंने आगे बताया कि, 'उन्होंने फिल्म के लिए काफी रिसर्च की थी. तब वो एक ऐसी लड़की से मिली, जिसपर साया था, उसे देखकर लगा कि ऐसी चीजें सच में होती है. लेकिन जब ये फिल्म बन गई और रिलीज हुई तो मेरी लाइफ खराब सी हो गई. पति से तलाक हो गया और मेरी 9 साल की बेटी की कैंसर से मौत हो गई. इतना ही नहीं फिल्म देखने के बाद हमारे पास कई लोगों के फोन भी आए, वो कहते थे कि हमें कई दिक्कतें हो रही है. वो हमसे मदद और तांत्रिकों के नंबर मांगते थे.'

ये भी पढ़ें - 

55 की उम्र में कैसे चमकती है आर माधवन की स्किन, एक्टर ने खोला ग्लो का राज, हर संडे करते हैं ये काम

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow