Coolie Box Office Day 1 Prediction: रजनीकांत की 'कुली' करेगी बंपर ओपनिंग, इन A रेटेड फिल्मों का तोड़ेगी रिकॉर्ड
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 'कुली' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है दो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में आमिर खान ने फैंस को अपने एक्शन अवतार से चौंका दिया है. वहीं अब फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है. 'कुली' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. पहले ही दिन रजनीकांत की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये कई ए रेटेड हिट फिल्मों को पछाड़ देगी. View this post on Instagram A post shared by Sun Pictures (@sunpictures) 'ए' रेटेड फिल्मों को मात देगी 'कुली'!रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' को सीबीएफसी ने ए कैटेगिरी में सर्टिफिकेट दिया है. ये डायरेक्टर लोकेश कनगराज की पहली फिल्म है जिसे इस कैटेगिरी में सर्टिफिकेशन मिला है. ओपनिंग डे पर फिल्म कई टॉप ए रेटेड फिल्मों को शिकस्त दे सकती है. ये नानी की हिट: द थर्ड केस, सत्यमेव जयते और कबीर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हालांकि 'कुली' एनिमल और सालार का ओपनिंग कलेक्शन नहीं बीट कर पाएगी. टॉप 10 'ए' रेटेड ओपनर्स सालार - 92 करोड़ एनिमल- 63.80 करोड़ हिट: द थर्ड केस- 21 करोड़ सत्यमेव जयते- 20.52 करोड़ कबीर सिंह- 20.21 करोड़ रायन - 13.7 करोड़ ग्रैंड मस्ती- 12.50 करोड़ वीरे दी वेडिंग- 10.70 करोड़ राज 3 - 10.50 करोड़ ओएमजी 2- 10.26 करोड़ 'कुली' की स्टार कास्टएक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन और आमिर खान भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे. 'वॉर 2' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'कुली''कुली' का सामना बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से होने वाला है. फिल्म में कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे. जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. 'कुली' का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है दो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर में आमिर खान ने फैंस को अपने एक्शन अवतार से चौंका दिया है. वहीं अब फिल्म का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन भी सामने आ गया है.
'कुली' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. पहले ही दिन रजनीकांत की फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी. कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये कई ए रेटेड हिट फिल्मों को पछाड़ देगी.
View this post on Instagram
'ए' रेटेड फिल्मों को मात देगी 'कुली'!
रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' को सीबीएफसी ने ए कैटेगिरी में सर्टिफिकेट दिया है. ये डायरेक्टर लोकेश कनगराज की पहली फिल्म है जिसे इस कैटेगिरी में सर्टिफिकेशन मिला है. ओपनिंग डे पर फिल्म कई टॉप ए रेटेड फिल्मों को शिकस्त दे सकती है. ये नानी की हिट: द थर्ड केस, सत्यमेव जयते और कबीर सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हालांकि 'कुली' एनिमल और सालार का ओपनिंग कलेक्शन नहीं बीट कर पाएगी.
टॉप 10 'ए' रेटेड ओपनर्स
- सालार - 92 करोड़
- एनिमल- 63.80 करोड़
- हिट: द थर्ड केस- 21 करोड़
- सत्यमेव जयते- 20.52 करोड़
- कबीर सिंह- 20.21 करोड़
- रायन - 13.7 करोड़
- ग्रैंड मस्ती- 12.50 करोड़
- वीरे दी वेडिंग- 10.70 करोड़
- राज 3 - 10.50 करोड़
- ओएमजी 2- 10.26 करोड़
'कुली' की स्टार कास्ट
एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन और आमिर खान भी अहम भूमिका अदा करते नजर आएंगे.
'वॉर 2' से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'कुली'
'कुली' का सामना बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' से होने वाला है. फिल्म में कियारा आडवाणी और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर भी दिखाई देंगे. जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
What's Your Reaction?






