दिलीप जोशी TMKOC छोड़ रहे? असित मोदी बोले- 'कहानी को एक ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमाना पॉसिबल नहीं'
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब 16 सालों से अपने दमदार कंटेंट के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर कलाकार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. खासकर ‘जेठालाल’ यानि दिलीप जोशी, इनपर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं. लेकिन काफी दिनों से दिलीप जोशी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही शो से एग्जिट लेने वाले हैं. इन खबरों पर अब शो प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी और चौंकाने वाला बयान दिया. क्या जेठालाल छोड़ रहे हैं TMKOC ? दरअसल शो और दिलीप जोशी को लेकर सामने आ रही इन खबरों पर असित कुमार मोदी ने अब खुलकर बात की है. उन्होनें Barc India को दिए इंटरव्य़ू में कहा कि, मैं इन बातों पर अब ज्यादा ध्यान नहीं देता. क्योंकि शो को लेकर हर दिन कोई ना की अफवाहें आती रहती हैं. अगर मैं सबका जवाब देना शुरू करूं, तो ये सिलसिला कभी खत्म नहीं होगा..’ एक किरदार के पास कहानी घूमाना संभव नहीं असित कुमार ने आगे कहा कि, ‘दिलीप इस शो में जेठालाल का रोल निभाते हैं. जो पिछले कुछ दिनों अपने पर्सनल काम की वजह से ब्रेक पर थे. इसका मतलब ये नहीं था कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. किसी भी कहानी को हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घुमाया जा सकता. लोग हमेशा पूरी बात जानें ही निष्कर्ष निकाल लेते हैं, लेकिन मेरा ध्यान हर वक्त कहानी को बेहतर बनाने पर होता है.’ क्या है पूरा मामला ? दरअसल दिलीप जोशी के 'तारक मेहता’ छोड़ने की अफवाहें तब फैली जब वो शो के कई एपिसोड से गायब दिखे. इस दौरान शो में एक बार फिर भूतनी का ट्रैक दिखाया गया था. जिसमें गोकुलधाम वासी एक बंगले में वेकेशन पर जाते हैं और वहां उनका सामना चकोरी नाम की एक भूतनी से होता है. हालांकि बाद में सच सामने आते है और पता चल जाता है कि चकोरी एक लड़की है भूतनी नहीं. इस भूतिया खेल की वजह से ये शो लगातारा तीन हफ्तों तक टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर रहा था. ये भी पढ़ें - Tara Sutaria के साथ Veer Pahariya का रिश्ता कंफर्म, सबके सामने किया प्यार का इजहार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब 16 सालों से अपने दमदार कंटेंट के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो का हर कलाकार दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. खासकर ‘जेठालाल’ यानि दिलीप जोशी, इनपर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं. लेकिन काफी दिनों से दिलीप जोशी को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो जल्द ही शो से एग्जिट लेने वाले हैं. इन खबरों पर अब शो प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने चुप्पी तोड़ी और चौंकाने वाला बयान दिया.
क्या जेठालाल छोड़ रहे हैं TMKOC ?
दरअसल शो और दिलीप जोशी को लेकर सामने आ रही इन खबरों पर असित कुमार मोदी ने अब खुलकर बात की है. उन्होनें Barc India को दिए इंटरव्य़ू में कहा कि, मैं इन बातों पर अब ज्यादा ध्यान नहीं देता. क्योंकि शो को लेकर हर दिन कोई ना की अफवाहें आती रहती हैं. अगर मैं सबका जवाब देना शुरू करूं, तो ये सिलसिला कभी खत्म नहीं होगा..’
एक किरदार के पास कहानी घूमाना संभव नहीं
असित कुमार ने आगे कहा कि, ‘दिलीप इस शो में जेठालाल का रोल निभाते हैं. जो पिछले कुछ दिनों अपने पर्सनल काम की वजह से ब्रेक पर थे. इसका मतलब ये नहीं था कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. किसी भी कहानी को हमेशा एक ही किरदार के इर्द-गिर्द नहीं घुमाया जा सकता. लोग हमेशा पूरी बात जानें ही निष्कर्ष निकाल लेते हैं, लेकिन मेरा ध्यान हर वक्त कहानी को बेहतर बनाने पर होता है.’
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल दिलीप जोशी के 'तारक मेहता’ छोड़ने की अफवाहें तब फैली जब वो शो के कई एपिसोड से गायब दिखे. इस दौरान शो में एक बार फिर भूतनी का ट्रैक दिखाया गया था. जिसमें गोकुलधाम वासी एक बंगले में वेकेशन पर जाते हैं और वहां उनका सामना चकोरी नाम की एक भूतनी से होता है. हालांकि बाद में सच सामने आते है और पता चल जाता है कि चकोरी एक लड़की है भूतनी नहीं. इस भूतिया खेल की वजह से ये शो लगातारा तीन हफ्तों तक टीआरपी चार्ट में नंबर वन पर रहा था.
ये भी पढ़ें -
Tara Sutaria के साथ Veer Pahariya का रिश्ता कंफर्म, सबके सामने किया प्यार का इजहार
What's Your Reaction?






