तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इस एक्टर के पास 7 साल तक नहीं था काम, स्ट्रगल के दिनों में ये शख्स बना मसीहा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. इस शो के एक्टर्स को भी खूब नेम-फेम मिला है. शो में शरद संकला भी सालों से नजर आ रहे हैं. शो में वो अब्दुल के रोल में हैं. अब्दुल का गोकुलधाम सोसायटी में एक जनरल स्टोर दिखाया गया है. अब्दुल ही पूरी गोकुलधाम सोसायटी में सामना पहुंचाता है. इसी के साथ अब्दुल की दुकान गोकुलधाम सोसायटी के मेल्स का अड्डा है. अब्दुल की दुकान पर होती है गपशप वहां सभी मेल्स खाना खाने का बाद साथ में बैठते हैं और सोढ़ा पीते हैं. साथ ही दिनभर की गपशप करते हैं. अब्दुल का कैरेक्टर शो का बहुत फेमस किरदार है. लेकिन आप जानते हैं कि शरद आज भले ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. लेकिन उन्होंने ये नाम बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. एक समय ऐसा था जब उनके पास सालों तक काम नहीं था. तब असित मोदी उनकी जिंदगी मसीहा बनकर आए थे. View this post on Instagram A post shared by Sharad Sankla Official (@officialsharadsankla19) शरद ने याद किए स्ट्रगल के दिन शरद ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में कहा, 'मेरे तारक मेहता ज्वॉइन करने से 7 साल का गैप था. तब कुछ काम नहीं था. तभी असित भाई ने मुझे बोला था कि भाई 2-3 दिन का काम है करेगा क्या. तो ऐसे में कौन मना करेगा. क्या है न ज्वॉइंट फैमिली है. फैमिली अच्छी है, लेकिन उस वक्त जो स्ट्रगल करने का था न ये ऑफिस में जाओ, वो ऑफिस में जाओ. सभी बोलते थे बाद में आना.' शो के करंट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में शो में नई फैमिली आई है. शो में सेलिब्रेशन का माहौल है. अब गणेश उत्सव की तैयारी चल रहा हैं. शो में आने वाले दिनों में गणेश उत्सव की धूम है. ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 September 8 Highlights: कुनिका सदानंद की वजह से रोईं तान्या मित्तल, अभिषेक की गलती के चलते ये दो सदस्य हुए नॉमिनेट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का फेवरेट शो है. इस शो के एक्टर्स को भी खूब नेम-फेम मिला है. शो में शरद संकला भी सालों से नजर आ रहे हैं. शो में वो अब्दुल के रोल में हैं. अब्दुल का गोकुलधाम सोसायटी में एक जनरल स्टोर दिखाया गया है. अब्दुल ही पूरी गोकुलधाम सोसायटी में सामना पहुंचाता है. इसी के साथ अब्दुल की दुकान गोकुलधाम सोसायटी के मेल्स का अड्डा है.
अब्दुल की दुकान पर होती है गपशप
वहां सभी मेल्स खाना खाने का बाद साथ में बैठते हैं और सोढ़ा पीते हैं. साथ ही दिनभर की गपशप करते हैं. अब्दुल का कैरेक्टर शो का बहुत फेमस किरदार है. लेकिन आप जानते हैं कि शरद आज भले ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. लेकिन उन्होंने ये नाम बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. एक समय ऐसा था जब उनके पास सालों तक काम नहीं था. तब असित मोदी उनकी जिंदगी मसीहा बनकर आए थे.
View this post on Instagram
शरद ने याद किए स्ट्रगल के दिन
शरद ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में कहा, 'मेरे तारक मेहता ज्वॉइन करने से 7 साल का गैप था. तब कुछ काम नहीं था. तभी असित भाई ने मुझे बोला था कि भाई 2-3 दिन का काम है करेगा क्या. तो ऐसे में कौन मना करेगा. क्या है न ज्वॉइंट फैमिली है. फैमिली अच्छी है, लेकिन उस वक्त जो स्ट्रगल करने का था न ये ऑफिस में जाओ, वो ऑफिस में जाओ. सभी बोलते थे बाद में आना.'
शो के करंट ट्रैक की बात करें तो हाल ही में शो में नई फैमिली आई है. शो में सेलिब्रेशन का माहौल है. अब गणेश उत्सव की तैयारी चल रहा हैं. शो में आने वाले दिनों में गणेश उत्सव की धूम है.
What's Your Reaction?






