Vash Level 2 Box Office Collection: जानकी की हॉरर फिल्म ने कर दिया कमाल, 13 दिन में कमा लिए इतने करोड़
गुजराती फिल्म वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये हॉरर फिल्म सबको काफी पसंद आ रही है. जानकी बोड़ीवाला की वश लेवल 2, 2023 में आई साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल फिल्म वश का सीक्वल है. अब इसका दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और अभी भी ये शानदार कमाई कर रही है. सोमवार को भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है. वश लेवल 2 में जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में नजर आईं हैं. उनके साथ हितु कनोड़िया, मोनाल गज्जर, और हितेन कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म के पहले पार्ट का हिंदी रीमेक शैतान बना था. अब मेकर्स जब वश का दूसरा पार्ट लेकर आए तो उन्होंने इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शनवश लेवल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद वीकेंड पर इस फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वश लेवल 2 ने 13वें दिन 25 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 10.55 करोड़ हो चुका है. डे 1- 1.10 करोड़डे 2- 75 लाखडे 3- 75 लाखडे 4- 1.40 करोड़डे 5- 1.75 करोड़डे 6- 65 लाखडे 7- 90 लाखडे 8- 65 लाखडे 9- 65 लाखडे 10- 45 लाखडे 11- 55 लाखडे 12- 70 लाखडे 13- 25 लाख ओटीटी पर मचाएगी धमालवश लेवल 2 सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आ रही हैं. वश लेवल 2 की स्ट्रीमिंग शेमारूमी हो सकती है. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है और न ही मेकर्स ने अभी तक ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियल अपडेट दिया है. वश का जब फर्स्ट पार्ट आया था तब हिंदी में इसका रीमेक शैतान बनाया गया था. शैतान में अजय देवगन, आर माधवन और जानकी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अब वश लेवल 2 को हिंदी में भी रिलीज कर दिया है तो फैंस को लग रहा है कि शैतान का पार्ट 2 नहीं आएगा. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 September 8 Highlights: कुनिका सदानंद की वजह से रोईं तान्या मित्तल, अभिषेक की गलती के चलते ये दो सदस्य हुए नॉमिनेट

गुजराती फिल्म वश लेवल 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये हॉरर फिल्म सबको काफी पसंद आ रही है. जानकी बोड़ीवाला की वश लेवल 2, 2023 में आई साइकोलॉजिकल सुपरनैचुरल फिल्म वश का सीक्वल है. अब इसका दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और अभी भी ये शानदार कमाई कर रही है. सोमवार को भी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की है.
वश लेवल 2 में जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में नजर आईं हैं. उनके साथ हितु कनोड़िया, मोनाल गज्जर, और हितेन कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म के पहले पार्ट का हिंदी रीमेक शैतान बना था. अब मेकर्स जब वश का दूसरा पार्ट लेकर आए तो उन्होंने इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया है.
बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
वश लेवल 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. उसके बाद वीकेंड पर इस फिल्म ने 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वश लेवल 2 ने 13वें दिन 25 लाख का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 10.55 करोड़ हो चुका है.
डे 1- 1.10 करोड़
डे 2- 75 लाख
डे 3- 75 लाख
डे 4- 1.40 करोड़
डे 5- 1.75 करोड़
डे 6- 65 लाख
डे 7- 90 लाख
डे 8- 65 लाख
डे 9- 65 लाख
डे 10- 45 लाख
डे 11- 55 लाख
डे 12- 70 लाख
डे 13- 25 लाख
ओटीटी पर मचाएगी धमाल
वश लेवल 2 सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसके ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आ रही हैं. वश लेवल 2 की स्ट्रीमिंग शेमारूमी हो सकती है. फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है और न ही मेकर्स ने अभी तक ओटीटी रिलीज को लेकर ऑफिशियल अपडेट दिया है.
वश का जब फर्स्ट पार्ट आया था तब हिंदी में इसका रीमेक शैतान बनाया गया था. शैतान में अजय देवगन, आर माधवन और जानकी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. अब वश लेवल 2 को हिंदी में भी रिलीज कर दिया है तो फैंस को लग रहा है कि शैतान का पार्ट 2 नहीं आएगा.
What's Your Reaction?






