'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख इमोशनल हुईं माही विज, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी पारिवारिक जिंदगी और बच्चों के साथ बिताए पलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. जय भानुशाली की पत्नी और एक प्यारी मां के तौर पर उन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर भी माही काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फैमिली से जुड़े खास लम्हे शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, इस वीडियो में उनका गोद लिया बेटा राजवीर नजर आ रहा है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.  वीडियो शेयर कर हुई भावुक माही विज ने हाल ही में सोशल मीडीया पर एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में राजवीर 'दामिनी' के मशहूर गाने 'गवाह है चांद तारे' को लिप सिंक करता हुआ नजर आता है. इस दौरान वह बड़े ही प्यारे एक्सप्रेशंस देता है, जो हर किसी का दिल जीत रहे हैं. माही विज बेटे की इस अदा को देख भावुक हो गईं और उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन लिखा, राजवीर की खूबियों का जिक्र करते हुए बताया कि वह क्यों उन्हें सबसे बेस्ट लगता है.           View this post on Instagram                       A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij) मां का बेटे के लिए प्यार माही ने भावुक होते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा, ''मेरा बेटा वाकई सबसे बेस्ट है... सिर्फ इसलिए नहीं कि वो मेरा है, बल्कि इसलिए भी कि उसके दिल में इतनी समझदारी, प्यार और अपनापन है. छोटी-छोटी बातों पर उसका ध्यान, दूसरों के लिए उसकी चिंता और हमेशा मदद करने का उसका स्वभाव मुझे हर दिन उस पर और गर्व कराता है. उसे इतना संवेदनशील और दरियादिल इंसान बनते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. वो मेरी ताकत है, मेरी मुस्कान है और मेरी सबसे बड़ी दुआओं का फल है.'' फैंस का प्यार वीडियो और कैप्शन दोनों ही फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं, और लोग कमेंट्स में माही और राजवीर के इस खूबसूरत रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म 'दामिनी' इस वीडियो में राजवीर जिस गाने पर लिप सिंक करता नजर आ रहा है, वह गाना 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' का मशहूर गाना है. इस गाने को बॉलीवुड के दो दिग्गज सिंगर्स कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है. इसके बोल समीर ने लिखे थे और संगीत मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने दिया है. वहीं, इस गाने को ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री पर फिल्माया गया था.

Aug 23, 2025 - 18:30
 0
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख इमोशनल हुईं माही विज, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी पारिवारिक जिंदगी और बच्चों के साथ बिताए पलों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. जय भानुशाली की पत्नी और एक प्यारी मां के तौर पर उन्होंने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है.

सोशल मीडिया पर भी माही काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फैमिली से जुड़े खास लम्हे शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, इस वीडियो में उनका गोद लिया बेटा राजवीर नजर आ रहा है. जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. 

वीडियो शेयर कर हुई भावुक

माही विज ने हाल ही में सोशल मीडीया पर एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में राजवीर 'दामिनी' के मशहूर गाने 'गवाह है चांद तारे' को लिप सिंक करता हुआ नजर आता है. इस दौरान वह बड़े ही प्यारे एक्सप्रेशंस देता है, जो हर किसी का दिल जीत रहे हैं. माही विज बेटे की इस अदा को देख भावुक हो गईं और उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन लिखा, राजवीर की खूबियों का जिक्र करते हुए बताया कि वह क्यों उन्हें सबसे बेस्ट लगता है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)

मां का बेटे के लिए प्यार

माही ने भावुक होते हुए एक इमोशनल कैप्शन लिखा, ''मेरा बेटा वाकई सबसे बेस्ट है... सिर्फ इसलिए नहीं कि वो मेरा है, बल्कि इसलिए भी कि उसके दिल में इतनी समझदारी, प्यार और अपनापन है. छोटी-छोटी बातों पर उसका ध्यान, दूसरों के लिए उसकी चिंता और हमेशा मदद करने का उसका स्वभाव मुझे हर दिन उस पर और गर्व कराता है. उसे इतना संवेदनशील और दरियादिल इंसान बनते देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. वो मेरी ताकत है, मेरी मुस्कान है और मेरी सबसे बड़ी दुआओं का फल है.''

फैंस का प्यार

वीडियो और कैप्शन दोनों ही फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं, और लोग कमेंट्स में माही और राजवीर के इस खूबसूरत रिश्ते की तारीफ कर रहे हैं.

फिल्म 'दामिनी'

इस वीडियो में राजवीर जिस गाने पर लिप सिंक करता नजर आ रहा है, वह गाना 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'दामिनी' का मशहूर गाना है. इस गाने को बॉलीवुड के दो दिग्गज सिंगर्स कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है. इसके बोल समीर ने लिखे थे और संगीत मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण ने दिया है. वहीं, इस गाने को ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री पर फिल्माया गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow