'गंदी औरत है...' जब सड़क पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस की हुई बेइज्जती
क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से चर्चा में है. शो का दूसरा सीजन आने वाला है. शो की ओरिजनल कास्ट भी खबरों में बनी है. शो में जया भट्टाचार्य भी नजर आई थीं. उन्होंने शो में पायल का रोल निभाया था. हाल ही में जया भट्टाचार्य ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बात की है. जब स्मृति ईरानी के साथ खाने गईं जया भट्टाचार्य सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में जया भट्टाचार्य ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के शूटिंग के दिनों को याद किया है. जया ने बताया कि शो में वो निगेटिव रोल में थीं. इसी वजह से उन्हें बहुत आलोचना झेलनी पड़ती थी. जया ने बताया कि एक बार सुबह 7 बजे की शिफ्ट थी. स्मृति ईरानी प्रेग्नेंट थीं. वो लोग भूखे थे तो उन्होंने लोखंडवाला में जाकर ब्रेक में कुछ खाने का सोचा. एक्ट्रेस ने बताया कि एक दुकान पर स्मृति और वो ये सोच रही थीं कि क्या खाएं तो इसी बीच एक महिला आई और स्मृति का हाथ जया के साथ हाथ से खींच लेती हैं. उस महिला ने जया से कहा, 'ये गंदी औरत है. इसके आस पास मत रहना. बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा.' एक्ट्रेस को मिली थी सबसे कम फीस जया ने बताया कि शो में रोल के लिए उन्हें सम्मान नहीं मिला था. जया ने ये भी बताया कि शुरू में शो में उनका रोल कैमियो था. लेकिन फिर उसे बढ़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि शो में 7 साल काम करने के बाद भी वो शो में सबसे कम पीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. जया ने बताया कि शो में सभी को 2000 रुपये की बढ़ोतरी मिली थी. एक्टर्स को हर साल इंक्रीमेंट मिलता था. लेकिन उन्हें सिर्फ एक बार इंक्रीमेंट हुआ और वो भी सिर्फ 1000 रुपये. ये भी पढ़ें- 'बंदूक खरीदनी होगी...', भारत के हालात देख बेटी पैदा करने से डर रही थीं ये एक्ट्रेस

क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से चर्चा में है. शो का दूसरा सीजन आने वाला है. शो की ओरिजनल कास्ट भी खबरों में बनी है. शो में जया भट्टाचार्य भी नजर आई थीं. उन्होंने शो में पायल का रोल निभाया था. हाल ही में जया भट्टाचार्य ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बात की है.
जब स्मृति ईरानी के साथ खाने गईं जया भट्टाचार्य
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में जया भट्टाचार्य ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के शूटिंग के दिनों को याद किया है. जया ने बताया कि शो में वो निगेटिव रोल में थीं. इसी वजह से उन्हें बहुत आलोचना झेलनी पड़ती थी. जया ने बताया कि एक बार सुबह 7 बजे की शिफ्ट थी. स्मृति ईरानी प्रेग्नेंट थीं. वो लोग भूखे थे तो उन्होंने लोखंडवाला में जाकर ब्रेक में कुछ खाने का सोचा.
एक्ट्रेस ने बताया कि एक दुकान पर स्मृति और वो ये सोच रही थीं कि क्या खाएं तो इसी बीच एक महिला आई और स्मृति का हाथ जया के साथ हाथ से खींच लेती हैं. उस महिला ने जया से कहा, 'ये गंदी औरत है. इसके आस पास मत रहना. बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा.'
एक्ट्रेस को मिली थी सबसे कम फीस
जया ने बताया कि शो में रोल के लिए उन्हें सम्मान नहीं मिला था. जया ने ये भी बताया कि शुरू में शो में उनका रोल कैमियो था. लेकिन फिर उसे बढ़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि शो में 7 साल काम करने के बाद भी वो शो में सबसे कम पीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं. जया ने बताया कि शो में सभी को 2000 रुपये की बढ़ोतरी मिली थी. एक्टर्स को हर साल इंक्रीमेंट मिलता था. लेकिन उन्हें सिर्फ एक बार इंक्रीमेंट हुआ और वो भी सिर्फ 1000 रुपये.
ये भी पढ़ें- 'बंदूक खरीदनी होगी...', भारत के हालात देख बेटी पैदा करने से डर रही थीं ये एक्ट्रेस
What's Your Reaction?






