तनुश्री दत्ता ने रोते हुए हैरेसमेंट लगाए आरोप तो हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- लाइमलाइट में रहने के लिए किया

एक्टर तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में बनी हैं. उन्होंने मंगलवार को रोते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें तनुश्री ने रोते हुए बताया कि उन्हें उनके ही घर में हैरेस किया जा रहा है. उनके घर में 'मेड प्लांट' की गई है. तनुश्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को भी फोन करके इसके बारे में बताया है. तनुश्री दत्ता को किया गया ट्रोल सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'मैं तनुश्री मैम का बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन इस बार लगता है कि वो लाइमलाइट में रहना चाहती हैं. हो सकता है कि मैं गलत हूं लेकिन लग तो ऐसा ही रहा है. सॉरी अगर मेरे शब्द आपको हर्ट करें तो लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे ऐसा ही लगा.' इसके रिस्पॉन्स में तनुश्री ने लिखा, 'रियली?? अपनी प्रोफाइल चेक करो. आज ही बनाया है इंस्टा अकाउंट.'              View this post on Instagram                       A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial) वहीं एक यूजर ने लिखा, 'नौटंकी करना बंद करो मैडम. लोग जान गए हैं तुम्हारी असलियत. घड़ी-घड़ी ड्रामा करती हो. आपकी थर्ड क्लास एक्टिंग से हम तंग आ गए हैं. अगर आप मुंबई में सुरक्षित नहीं हो तो यूएसए चली जाए. यहां अपनी जिंदगी को खतरे में क्यों डाल रही हो. नाना पाटेकर अच्छे इंसान हैं और बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करो.'  इसके जवाव में तनुश्री ने लिखा, 'मैंने तो इस पोस्ट में नाना का नाम भी नहीं लिया. चोर की दाढ़ी में तिनका.' वीडियो शेयर करने के बाद अब तनुश्री ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, 'नाना पाटेकर की इसमें इंवॉलमेंट है. बॉलीवुड माफिया भी इसमें उनके साथ शामिल है. सुशांत के साथ जो हुआ वो ही मेरे साथ हो रहा है.'  ये भी पढ़ें- नाना पाटेकर कौन हैं? तनुश्री दत्ता संग कितनी फिल्में की, हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर क्या हुआ था?

Jul 23, 2025 - 17:30
 0
तनुश्री दत्ता ने रोते हुए हैरेसमेंट लगाए आरोप तो हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- लाइमलाइट में रहने के लिए किया

एक्टर तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में बनी हैं. उन्होंने मंगलवार को रोते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें तनुश्री ने रोते हुए बताया कि उन्हें उनके ही घर में हैरेस किया जा रहा है. उनके घर में 'मेड प्लांट' की गई है. तनुश्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को भी फोन करके इसके बारे में बताया है.

तनुश्री दत्ता को किया गया ट्रोल

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'मैं तनुश्री मैम का बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन इस बार लगता है कि वो लाइमलाइट में रहना चाहती हैं. हो सकता है कि मैं गलत हूं लेकिन लग तो ऐसा ही रहा है. सॉरी अगर मेरे शब्द आपको हर्ट करें तो लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद मुझे ऐसा ही लगा.'

इसके रिस्पॉन्स में तनुश्री ने लिखा, 'रियली?? अपनी प्रोफाइल चेक करो. आज ही बनाया है इंस्टा अकाउंट.' 



 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanushree Dutta Miss India Universe (@iamtanushreeduttaofficial)

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'नौटंकी करना बंद करो मैडम. लोग जान गए हैं तुम्हारी असलियत. घड़ी-घड़ी ड्रामा करती हो. आपकी थर्ड क्लास एक्टिंग से हम तंग आ गए हैं. अगर आप मुंबई में सुरक्षित नहीं हो तो यूएसए चली जाए. यहां अपनी जिंदगी को खतरे में क्यों डाल रही हो. नाना पाटेकर अच्छे इंसान हैं और बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर हैं. उन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करो.' 

इसके जवाव में तनुश्री ने लिखा, 'मैंने तो इस पोस्ट में नाना का नाम भी नहीं लिया. चोर की दाढ़ी में तिनका.' वीडियो शेयर करने के बाद अब तनुश्री ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, 'नाना पाटेकर की इसमें इंवॉलमेंट है. बॉलीवुड माफिया भी इसमें उनके साथ शामिल है. सुशांत के साथ जो हुआ वो ही मेरे साथ हो रहा है.' 

ये भी पढ़ें- नाना पाटेकर कौन हैं? तनुश्री दत्ता संग कितनी फिल्में की, हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर क्या हुआ था?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow