'क्योंकि...' के पहले सीजन के लिए ली थी 1800 रुपये फीस, अब रीबूट में बटोरी 14 लाख रुपये की सैलरी

Smriti Irani Reboot Fees: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इंडियन टेलीविजन का एक ऐसा सीरियल है, जिसने घर-घर तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. वहीं फिर से ये शो ऑडियन्स के दिलों को जीतने दोबारा वापस आ गई है. 25 साल पहले तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने सालों बाद टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. इस खबर से फैंस के बीच तुलसी वीरानी का क्रेज फिर से लौट आया है. वहीं एंटरटेनिंग खबरों की माने तो शो के इस रीबूट वर्जन के लिए वो लाखों की फीस भी चार्ज कर रही हैं.  रीबूट वर्जन के लिए स्मृति ले रहीं लाखों में फीस  इस शो ने दशकों पहले जिस तरह से पॉपुलैरिटी की मिसाल हासिल की थी वैसी शायद ही आज के किसी सीरियल को मिली होगी. 25 साल पहले स्मृति ने तुलसी के किरदार में टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नया-नया नाम बनाना शुरू की थीं. साल 2000 में जब इस शो की शुरुआत हुई थी, तब उनकी फीस पर एपिसोड के लिए सिर्फ 1800 रुपये हुआ करती थी. एक सिंपल से टीवी शो के लिए उस दौर में ये अमाउंट ठीक-ठाक माना जाता था. अब 2025 में उसी शो के रीबूट वर्जन में वो वापस लौट रही हैं, तो उनके फीस में भी भारी उछाल आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वो इस रीबूट वर्जन में के लिए 14 लाख रुपये की भारी फीस चार्ज कर रही हैं.             View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) शो का प्रोमो देख फैंस हुए खूब एक्साइटेड स्मृति ईरानी ने सीरियल 'क्योंकि सास..' में एक नॉस्टेल्जिया तुलसी के रोल में ऑडियन्स के दिलों में अलग जगह बना ली थीं. लेकिन आज वो पॉलीटिक्स में एक बड़ा इंपॉर्टेंट रोल निभा रही हैं. इसके बावजूद शो के रीबूट वर्जन में उनकी वापसी से ऑडियन्स के लिए काफी स्पेशल मोमेंट साबित हो गया. मंगलवार को रीलीज हुए शो के प्रोमो में स्मृति को वही अपने पुराने तुलसी के फॉर्म में वापस देखकर फैंस की यादें ताजा हो गई. शो में एक और बड़ी बात यह है कि अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के कैरेक्टर में वापसी करने जा रहे हैं. यानी, सालों बाद ऑडियन्स को तुलसी और मिहिर की जोड़ी को एक बार फिर से साथ देखने का मौका मिलने वाला है.  इस दिन होगा शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर सीरियल का पहला प्रोमो रीलीज होते ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी को सालों बाद शो में वापस देखकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बन गई है. ऑडियन्स जल्द से जल्द तुलसी और मिहिर की जोड़ी को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. बात करें शो के पहले एपिसोड के प्रीमियर की तो 29 जुलाई से रात के 10.30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को आप जीयो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे.

Jul 9, 2025 - 11:30
 0
'क्योंकि...' के पहले सीजन के लिए ली थी 1800 रुपये फीस, अब रीबूट में बटोरी 14 लाख रुपये की सैलरी

Smriti Irani Reboot Fees: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' इंडियन टेलीविजन का एक ऐसा सीरियल है, जिसने घर-घर तक अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. वहीं फिर से ये शो ऑडियन्स के दिलों को जीतने दोबारा वापस आ गई है. 25 साल पहले तुलसी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी ने सालों बाद टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं.

इस खबर से फैंस के बीच तुलसी वीरानी का क्रेज फिर से लौट आया है. वहीं एंटरटेनिंग खबरों की माने तो शो के इस रीबूट वर्जन के लिए वो लाखों की फीस भी चार्ज कर रही हैं. 

रीबूट वर्जन के लिए स्मृति ले रहीं लाखों में फीस 

इस शो ने दशकों पहले जिस तरह से पॉपुलैरिटी की मिसाल हासिल की थी वैसी शायद ही आज के किसी सीरियल को मिली होगी. 25 साल पहले स्मृति ने तुलसी के किरदार में टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नया-नया नाम बनाना शुरू की थीं. साल 2000 में जब इस शो की शुरुआत हुई थी, तब उनकी फीस पर एपिसोड के लिए सिर्फ 1800 रुपये हुआ करती थी.

एक सिंपल से टीवी शो के लिए उस दौर में ये अमाउंट ठीक-ठाक माना जाता था. अब 2025 में उसी शो के रीबूट वर्जन में वो वापस लौट रही हैं, तो उनके फीस में भी भारी उछाल आ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वो इस रीबूट वर्जन में के लिए 14 लाख रुपये की भारी फीस चार्ज कर रही हैं.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का प्रोमो देख फैंस हुए खूब एक्साइटेड

स्मृति ईरानी ने सीरियल 'क्योंकि सास..' में एक नॉस्टेल्जिया तुलसी के रोल में ऑडियन्स के दिलों में अलग जगह बना ली थीं. लेकिन आज वो पॉलीटिक्स में एक बड़ा इंपॉर्टेंट रोल निभा रही हैं. इसके बावजूद शो के रीबूट वर्जन में उनकी वापसी से ऑडियन्स के लिए काफी स्पेशल मोमेंट साबित हो गया.

मंगलवार को रीलीज हुए शो के प्रोमो में स्मृति को वही अपने पुराने तुलसी के फॉर्म में वापस देखकर फैंस की यादें ताजा हो गई. शो में एक और बड़ी बात यह है कि अमर उपाध्याय भी मिहिर विरानी के कैरेक्टर में वापसी करने जा रहे हैं. यानी, सालों बाद ऑडियन्स को तुलसी और मिहिर की जोड़ी को एक बार फिर से साथ देखने का मौका मिलने वाला है. 

इस दिन होगा शो के पहले एपिसोड का प्रीमियर

सीरियल का पहला प्रोमो रीलीज होते ही सोशल मीडिया और इंटरनेट पर तुलसी विरानी के रोल में स्मृति ईरानी को सालों बाद शो में वापस देखकर फैंस के बीच काफी ज्यादा एक्साइटमेंट बन गई है. ऑडियन्स जल्द से जल्द तुलसी और मिहिर की जोड़ी को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. बात करें शो के पहले एपिसोड के प्रीमियर की तो 29 जुलाई से रात के 10.30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस शो को आप जीयो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow