Anupama: तोषू करेगा शाह परिवार को कंगाल, राही और प्रेम को अलग करने के लिए माही चलेगी नई चाल!

अनुपमा में कब कौन सा ट्रैक देखने को मिल जाए इसके बारे में कुछ पता नहीं होता.शो में अभी तक देखने को मिला कि मोहल्ले की औरतों को पता चल जाता है कि अनुपमा डांस कर सकती है. पंडित मनोहर के पैरों में मोच आने के बाद सारी औरतें अनुपमा के पीछे पड़ जाती हैं. महीनों बाद एक बार फिर से अनुपमा घुंघरुओं को हाथ में लेती हुई दिखाई देती है. बिना वक्त बर्बाद किए अनुपमा अपनी टीम के साथ डांस करना शुरू कर देती है. हालांकि, इससे पहले वो भगवान के आगे माथा टेकती है. वही्ं, दूसरी तरह देखने को मिलता है कि अनुपमा की वजह से राही रोती हुई नजर आती है. इसी बीच शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. ख्याति और वसुंधरा करेंगी ये हरकत अनुपमा जब टीम के रजिस्ट्रेशन के लिए जाती है तो उसे पता चलता है कि अगर एक भी सदस्य गायब हुआ तो उनकी टीम को कम्पटीशन से बाहर कर दिया जाएगा.अनुपमा की रूममेट्स इन बातों को सनुकर डर जाती हैं.अपकमिंग एपिसोड में वसुंधरा और ख्याति मिलकर राही की टीम ही नहीं बनने देंगी. राही नहीं कर पाएगी डांस इन सबके अलावा माही पूरी कोशिश में लगी रहेगी कि प्रेम कैसे भी राही से अलग हो जाए. इसका पूरा असर राही की डांस प्रैक्टिस पर पड़ेगा, वो फोकस नहीं कर पाएगी.वहीं, अनुपमा की रूममेट उससे पूछती नजर आएगी कि क्या उसे मोहल्ले की औरतों पर पूरा भरोसा है. अनुपमा कहेगी की हां है.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) वहीं, कुछ लोग अनुपमा की टीम का मजाक बनाएंगे. हालांकि, इन सबके बाद भी अनुपमा हार नहीं मानेगी.अपकमिंग एपिसोड में मोहल्ले के लोग अनुपमा का जीना हराम करते हुए नजर आएंगे. वो अनुपमा पर मोहल्ले की औरतों को बिगाड़ने का आरोप लगाएंगे. इसी बीच टीम की एक लड़की भी भाग जाती है. तोषू करेगा शाह हाउस को कंगाल दूसरी तरफ तोषू अपनी बेटी का कर्ज उतारने के लिए सारी हदें पार करता हुआ नजर आएगा. पहले तो तोषु जुए में हार गया होता है और उसके बाद अनुपमा की पॉलिसी भी उसके हाथ से निकल जाती है. ऐसे में अब शाह हाउस के सामान पर तोषु बुरी नजरें डालेगा. अब एक-एक करके तोषु घर के सामान बेच देगा.सबसे पहले तोषू कीमती फर्नीचर बेचेगा, जिसके बाद बा को सदमा लग जाएगा.  ये भी पढ़ें:-स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को कहा साइड प्रोजेक्ट, बोलीं- एक्टिंग पार्ट टाइम है

Jul 9, 2025 - 11:30
 0
Anupama: तोषू करेगा शाह परिवार को कंगाल, राही और प्रेम को अलग करने के लिए माही चलेगी नई चाल!

अनुपमा में कब कौन सा ट्रैक देखने को मिल जाए इसके बारे में कुछ पता नहीं होता.शो में अभी तक देखने को मिला कि मोहल्ले की औरतों को पता चल जाता है कि अनुपमा डांस कर सकती है. पंडित मनोहर के पैरों में मोच आने के बाद सारी औरतें अनुपमा के पीछे पड़ जाती हैं. महीनों बाद एक बार फिर से अनुपमा घुंघरुओं को हाथ में लेती हुई दिखाई देती है.

बिना वक्त बर्बाद किए अनुपमा अपनी टीम के साथ डांस करना शुरू कर देती है. हालांकि, इससे पहले वो भगवान के आगे माथा टेकती है. वही्ं, दूसरी तरह देखने को मिलता है कि अनुपमा की वजह से राही रोती हुई नजर आती है. इसी बीच शो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलता है.

ख्याति और वसुंधरा करेंगी ये हरकत

अनुपमा जब टीम के रजिस्ट्रेशन के लिए जाती है तो उसे पता चलता है कि अगर एक भी सदस्य गायब हुआ तो उनकी टीम को कम्पटीशन से बाहर कर दिया जाएगा.अनुपमा की रूममेट्स इन बातों को सनुकर डर जाती हैं.अपकमिंग एपिसोड में वसुंधरा और ख्याति मिलकर राही की टीम ही नहीं बनने देंगी.

राही नहीं कर पाएगी डांस

इन सबके अलावा माही पूरी कोशिश में लगी रहेगी कि प्रेम कैसे भी राही से अलग हो जाए. इसका पूरा असर राही की डांस प्रैक्टिस पर पड़ेगा, वो फोकस नहीं कर पाएगी.वहीं, अनुपमा की रूममेट उससे पूछती नजर आएगी कि क्या उसे मोहल्ले की औरतों पर पूरा भरोसा है. अनुपमा कहेगी की हां है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

वहीं, कुछ लोग अनुपमा की टीम का मजाक बनाएंगे. हालांकि, इन सबके बाद भी अनुपमा हार नहीं मानेगी.अपकमिंग एपिसोड में मोहल्ले के लोग अनुपमा का जीना हराम करते हुए नजर आएंगे. वो अनुपमा पर मोहल्ले की औरतों को बिगाड़ने का आरोप लगाएंगे. इसी बीच टीम की एक लड़की भी भाग जाती है.

तोषू करेगा शाह हाउस को कंगाल

दूसरी तरफ तोषू अपनी बेटी का कर्ज उतारने के लिए सारी हदें पार करता हुआ नजर आएगा. पहले तो तोषु जुए में हार गया होता है और उसके बाद अनुपमा की पॉलिसी भी उसके हाथ से निकल जाती है. ऐसे में अब शाह हाउस के सामान पर तोषु बुरी नजरें डालेगा. अब एक-एक करके तोषु घर के सामान बेच देगा.सबसे पहले तोषू कीमती फर्नीचर बेचेगा, जिसके बाद बा को सदमा लग जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को कहा साइड प्रोजेक्ट, बोलीं- एक्टिंग पार्ट टाइम है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow