कुनिका सदानंद ने कितनी बार की शादी? कितने हैं बच्चे, मशहूर सिंगर के साथ अफेयर भी रहा सुर्खियों में
बॉलीवुड की दिगग्ज अभिनेत्री कुनिका सदानंद इन दिनों सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. वे घर में सबसे ज्यादा एक्टिव दिखने वाली सदस्य हैं. वहीं कुनिका ने कई फिल्मों में साइड रोल निभाए है. सलमान खान के साथ भी उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है. वैसे पर्दे पर ग्लैमरस नजर आने वाली कुनिका की असल जिंदगी दुखों से भरी रही है. चलिए यहां कुनिका की पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ जानते है कि उन्होंने कितनी शादियां की हैं और उनके कितने बच्चे हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि किस मशहूर सिंगर के साथ उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए थे. टीवी शो से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआतकुनिका ने दिल्ली में टेलीविज़न शोज़ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अभिनेता असरानी की पत्नी से एक अचानक मुलाक़ात ने उनके लिए मनोरंजन जगत के दरवाज़े खोल दिए थे. उन्हें बड़ा ब्रेक सीरियल स्वाभिमान से मिला, जहाँ उन्होंने सिर्फ़ 28 साल की उम्र में एक 18 साल के लड़के की मां का किरदार निभाया था. इसके तुरंत बाद, उन्होंने फ़िल्मों में कदम रखा और बेटा, गुमराह और खिलाड़ी जैसी फ़िल्मों में निगेटिव और ग्लैमरस भूमिकाओं से सबका ध्यान खींचा. उनका सबसे पॉपुलर रोल "हम साथ साथ हैं" में शांति का है, जो रीमा लागू के किरदार की भरोसेमंद दोस्त होती है. कुनिका ने अपने 25 साल के करियर में किंग अंकल, कोहरा, आ गले लग जा, बाजी, लोफर, फरेब समेत 110 फिल्मों में काम किया है. View this post on Instagram A post shared by Kunickaa Sadanand (@iam_kunickaasadanand) 18 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी और फिर तलाककुनिका की पर्सनल लाइफ शुरुआत से ही चुनौतियों से भरी रही. सिर्फ़ 18 साल की उम्र में, उन्होंने 13 साल बड़े एक आदमी से शादी की और उनका पहला बच्चा हुआ. लेकिन एक साल के अंदर ही यह शादी टूट गई. उन्होंने जॉइंट फैमिली का घर छोड़ दिया और तलाक के लिए अर्ज़ी दी, जिससे आठ साल तक बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ाई चली, जब उनका बेटा 14 साल का हुआ, तो उसने उनसे लड़ाई बंद करने को कहा, और उन्होंने अपने पूर्व पति को बच्चे की कस्टडी दे दी. प्राण के बेटे के साथ लिव-इन रोमांस तलाक के बाद, कुनिका का लीजेंडरी एक्टर प्राण के बेटे सुनील सिकंद से प्यार हो गया. वे कुछ समय तक लिव इन में रहे और उन्होंने अपने रिश्ते को एंजॉय किया.,, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यह काम नहीं कर रहा है तो वे अलग हो गए. दूसरी शादी और भारत वापसी 35 साल की उम्र में, उन्होंने एक अमेरिकी व्यक्ति से शादी की और विदेश चली गईं और उनका एक और बेटा हुआ. लेकिन कुनिका को मुंबई में अपने करियर की याद सताने लगी जिसके बाद वह भारत लौट आईं, और फिर उनकी ये शादी 2006 में टूट गई. इस बार, कस्टडी उनके फेवर में थी, और उन्होंने अपने छोटे बेटे की परवरिश सिंगल मां बनकर की. View this post on Instagram A post shared by Kunickaa Sadanand (@iam_kunickaasadanand) कुमार सानू के साथ पांच साल का अफेयर और ब्रेकअप1990 के दशक में, कुनिका का नाम फेसम सिंगर कुमार सानू से जुड़ा, उनका पांच साल का रिश्ता सानू की तत्कालीन पत्नी रीता से जुड़े तनाव के बाद खत्म हो गया, जिसने एक बार कथित तौर पर कुनिका की कार पर हॉकी स्टिक से हमला किया था. बिग बॉस 19 में धमाल मचा रही हैं कुनिका सदानंदटीवी से लेकर फ़िल्मों तक, शादियों से लेकर मां बनने तक, कुनिका ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आगे बढ़ती रहीं. उन्होंने वकालत भी की और वे एंटरप्रेन्योर भी हैं. फिलहाल कुनिका बिग बॉस 19 में धमाल मचा रही हैं और अपने गेम प्लान से दर्शकों का फुल मनोरंजन भी कर रही हैं. ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा

बॉलीवुड की दिगग्ज अभिनेत्री कुनिका सदानंद इन दिनों सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं और खूब सुर्खियां भी बटोर रही हैं. वे घर में सबसे ज्यादा एक्टिव दिखने वाली सदस्य हैं. वहीं कुनिका ने कई फिल्मों में साइड रोल निभाए है. सलमान खान के साथ भी उन्होंने 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट फिल्मों में भी काम किया है.
वैसे पर्दे पर ग्लैमरस नजर आने वाली कुनिका की असल जिंदगी दुखों से भरी रही है. चलिए यहां कुनिका की पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ जानते है कि उन्होंने कितनी शादियां की हैं और उनके कितने बच्चे हैं. साथ ही ये भी जानेंगे कि किस मशहूर सिंगर के साथ उनके अफेयर के खूब चर्चे हुए थे.
टीवी शो से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
कुनिका ने दिल्ली में टेलीविज़न शोज़ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. अभिनेता असरानी की पत्नी से एक अचानक मुलाक़ात ने उनके लिए मनोरंजन जगत के दरवाज़े खोल दिए थे. उन्हें बड़ा ब्रेक सीरियल स्वाभिमान से मिला, जहाँ उन्होंने सिर्फ़ 28 साल की उम्र में एक 18 साल के लड़के की मां का किरदार निभाया था. इसके तुरंत बाद, उन्होंने फ़िल्मों में कदम रखा और बेटा, गुमराह और खिलाड़ी जैसी फ़िल्मों में निगेटिव और ग्लैमरस भूमिकाओं से सबका ध्यान खींचा. उनका सबसे पॉपुलर रोल "हम साथ साथ हैं" में शांति का है, जो रीमा लागू के किरदार की भरोसेमंद दोस्त होती है.
कुनिका ने अपने 25 साल के करियर में किंग अंकल, कोहरा, आ गले लग जा, बाजी, लोफर, फरेब समेत 110 फिल्मों में काम किया है.
View this post on Instagram
18 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी और फिर तलाक
कुनिका की पर्सनल लाइफ शुरुआत से ही चुनौतियों से भरी रही. सिर्फ़ 18 साल की उम्र में, उन्होंने 13 साल बड़े एक आदमी से शादी की और उनका पहला बच्चा हुआ. लेकिन एक साल के अंदर ही यह शादी टूट गई. उन्होंने जॉइंट फैमिली का घर छोड़ दिया और तलाक के लिए अर्ज़ी दी, जिससे आठ साल तक बच्चों की कस्टडी को लेकर लड़ाई चली, जब उनका बेटा 14 साल का हुआ, तो उसने उनसे लड़ाई बंद करने को कहा, और उन्होंने अपने पूर्व पति को बच्चे की कस्टडी दे दी.
प्राण के बेटे के साथ लिव-इन रोमांस
तलाक के बाद, कुनिका का लीजेंडरी एक्टर प्राण के बेटे सुनील सिकंद से प्यार हो गया. वे कुछ समय तक लिव इन में रहे और उन्होंने अपने रिश्ते को एंजॉय किया.,, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि यह काम नहीं कर रहा है तो वे अलग हो गए.
दूसरी शादी और भारत वापसी
35 साल की उम्र में, उन्होंने एक अमेरिकी व्यक्ति से शादी की और विदेश चली गईं और उनका एक और बेटा हुआ. लेकिन कुनिका को मुंबई में अपने करियर की याद सताने लगी जिसके बाद वह भारत लौट आईं, और फिर उनकी ये शादी 2006 में टूट गई. इस बार, कस्टडी उनके फेवर में थी, और उन्होंने अपने छोटे बेटे की परवरिश सिंगल मां बनकर की.
View this post on Instagram
कुमार सानू के साथ पांच साल का अफेयर और ब्रेकअप
1990 के दशक में, कुनिका का नाम फेसम सिंगर कुमार सानू से जुड़ा, उनका पांच साल का रिश्ता सानू की तत्कालीन पत्नी रीता से जुड़े तनाव के बाद खत्म हो गया, जिसने एक बार कथित तौर पर कुनिका की कार पर हॉकी स्टिक से हमला किया था.
बिग बॉस 19 में धमाल मचा रही हैं कुनिका सदानंद
टीवी से लेकर फ़िल्मों तक, शादियों से लेकर मां बनने तक, कुनिका ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आगे बढ़ती रहीं. उन्होंने वकालत भी की और वे एंटरप्रेन्योर भी हैं. फिलहाल कुनिका बिग बॉस 19 में धमाल मचा रही हैं और अपने गेम प्लान से दर्शकों का फुल मनोरंजन भी कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-जेल में संजय दत्त की गर्दन पर डबल मर्डर के हत्यारे ने रख दिया था उस्तरा, एक्टर ने सुनाया खौफनाक किस्सा
What's Your Reaction?






