Bigg Boss 19 Sep 10 Update: कुनिका ने जीशान को किया शादी के लिए 'प्रपोज', मृदुल-शहबाज में हुआ झगड़ा
भारत का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है. हर रोज सलमान खान के शो में हर रोज जमकर हो-हल्ला हो रहा है. 17वें दिन भी घर में मस्ती-मजाक के साथ-साथ खूब लड़ाई भी हुई. टास्क के दौरान कुनिका सदानंद ने जीशान कादरी को प्रपोज किया. मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में हाथापाई होते-होते रह गई. अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कुनिका से बचकर रहने की सलाह दी. बिग बॉस 19 के 18वें एपिसोड की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स को राशन के लिए टास्क दे दिया गया. टास्क में बीबी कोचिंग सेंटर में कंटेस्टेंट की क्लास ली गई. जीशान, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और नतालिया ने क्लास ली. सभी टीचर्स को टीचिंग के लिए एक हिंट दिया गया जिसे फॉलो करके ही उन्हें क्लास करनी थी. कनिका ने जीशान को किया प्रपोजबीबी कोचिंग सेंटर में क्लास के दौरान कुनिका सदानंद ने जीशान कादरी से कहा- 'सर आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो, आप मुझसे शादी करोगे.' कुनिका की ये लाइन सुनते ही जीशान शरमा गए और उन्होंने दोनों हाथों से अपना मुंह छुपा लिया. वहीं बाकी घरवाले हूटिंग करने लगे. टास्क पूरा होने के बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को इस वीक के लिए सब्जियां भेजीं. तान्या मित्तल पर भड़कीं नीलम गिरीतान्या मित्तल नीलम गिरी को कुनिका सदानंद को लेकर कहती हैं- 'गलत किया है तेरी मैडम ने. इसपर नीलम ने कहा- तेरी मैडम किसको कहा, मैं क्या घर से लेकर आई हूं उनको. मैंने उनको कहा है कि बोलने के लिए, तान्या तू क्या बोलती है, पागल है क्या. तुझे सपोर्ट कर रही तो तू ताना मत मार सबके सामने. अपना रिश्ता मत खराब करो किसी और की वजह से. जब तूने उनको बोल ही दिया, तो मैं क्या गला दबा दूं उनका.' इसके बाद दोनों एक-दूसरे को सॉरी कहती हैं. अशनूर कौर और फरहाना भट्ट में हुई तीखी बहसफरहाना भट्ट अशनूर कौर से कहती हैं- 'तुम्हारा और मेरा कुछ पर्सनल हुआ है, उस बेस पर तुम मुझे जज कर रही हो. मैंने कभी तुम्हें और अभिषेक को कनेक्ट नहीं किया.' इसके बाद फरहाना की अभिषेक से बहस होती है. फिर अशनूर और फरहाना के बीच लड़ाई हो जाती है. दूसरी तरफ नीलम गिरी रोने लग जाती हैं और तान्या उनके पास आ जाती हैं. शहबाज बदेशा से भिड़े मृदुल तिवारीमृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच किसी मजाक-मजाक में जमकर लड़ाई हो गई. गाली-गलौच करते-करते दोनों हाथापाई पर उतर आए. ऐसे में अभिषेक बजाज, आवेज दरबार और प्रणित मोरे ने दोनों की लड़ाई शांत करवाई. इस बीच कुनिका सदानंद चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि वो बाहर जाकर लड़े. इसके बाद मृदुल और शहबाज बाहर जाकर लड़ने लगते हैं. View this post on Instagram A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality) नए कैप्टन के चुनाव के लिए नया टास्टअगली सुबह बैंगन बनाने की वजह से गौरव खन्ना की कुनिका सदानंद से खूब बहस हुई. वहीं तान्या मित्तल कुनिका की शिकायत करती दिखती हैं. इस पर कुनिका कहती हैं कि तान्या को जो भी कहना हो वो उनके सामने कहे और उनसे कहे. आज के एपिसोड में फ्लिपकार्ट से घरवालों के लिए कपड़े आए. वहीं तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा ने खूब शायरी पढ़ी. एपिसोड के आखिर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए कंटेस्टेंट को दो ग्रुप्स (टीम ब्लू- टीम रेड) में बांट दिया गया.

भारत का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन चल रहा है. हर रोज सलमान खान के शो में हर रोज जमकर हो-हल्ला हो रहा है. 17वें दिन भी घर में मस्ती-मजाक के साथ-साथ खूब लड़ाई भी हुई. टास्क के दौरान कुनिका सदानंद ने जीशान कादरी को प्रपोज किया. मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा में हाथापाई होते-होते रह गई. अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को कुनिका से बचकर रहने की सलाह दी.
बिग बॉस 19 के 18वें एपिसोड की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स को राशन के लिए टास्क दे दिया गया. टास्क में बीबी कोचिंग सेंटर में कंटेस्टेंट की क्लास ली गई. जीशान, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अभिषेक बजाज और नतालिया ने क्लास ली. सभी टीचर्स को टीचिंग के लिए एक हिंट दिया गया जिसे फॉलो करके ही उन्हें क्लास करनी थी.
कनिका ने जीशान को किया प्रपोज
बीबी कोचिंग सेंटर में क्लास के दौरान कुनिका सदानंद ने जीशान कादरी से कहा- 'सर आप मुझे बहुत अच्छे लगते हो, आप मुझसे शादी करोगे.' कुनिका की ये लाइन सुनते ही जीशान शरमा गए और उन्होंने दोनों हाथों से अपना मुंह छुपा लिया. वहीं बाकी घरवाले हूटिंग करने लगे. टास्क पूरा होने के बाद बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को इस वीक के लिए सब्जियां भेजीं.
तान्या मित्तल पर भड़कीं नीलम गिरी
तान्या मित्तल नीलम गिरी को कुनिका सदानंद को लेकर कहती हैं- 'गलत किया है तेरी मैडम ने. इसपर नीलम ने कहा- तेरी मैडम किसको कहा, मैं क्या घर से लेकर आई हूं उनको. मैंने उनको कहा है कि बोलने के लिए, तान्या तू क्या बोलती है, पागल है क्या. तुझे सपोर्ट कर रही तो तू ताना मत मार सबके सामने. अपना रिश्ता मत खराब करो किसी और की वजह से. जब तूने उनको बोल ही दिया, तो मैं क्या गला दबा दूं उनका.' इसके बाद दोनों एक-दूसरे को सॉरी कहती हैं.
अशनूर कौर और फरहाना भट्ट में हुई तीखी बहस
फरहाना भट्ट अशनूर कौर से कहती हैं- 'तुम्हारा और मेरा कुछ पर्सनल हुआ है, उस बेस पर तुम मुझे जज कर रही हो. मैंने कभी तुम्हें और अभिषेक को कनेक्ट नहीं किया.' इसके बाद फरहाना की अभिषेक से बहस होती है. फिर अशनूर और फरहाना के बीच लड़ाई हो जाती है. दूसरी तरफ नीलम गिरी रोने लग जाती हैं और तान्या उनके पास आ जाती हैं.
शहबाज बदेशा से भिड़े मृदुल तिवारी
मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा के बीच किसी मजाक-मजाक में जमकर लड़ाई हो गई. गाली-गलौच करते-करते दोनों हाथापाई पर उतर आए. ऐसे में अभिषेक बजाज, आवेज दरबार और प्रणित मोरे ने दोनों की लड़ाई शांत करवाई. इस बीच कुनिका सदानंद चिल्लाने लगती हैं और कहती हैं कि वो बाहर जाकर लड़े. इसके बाद मृदुल और शहबाज बाहर जाकर लड़ने लगते हैं.
View this post on Instagram
नए कैप्टन के चुनाव के लिए नया टास्ट
अगली सुबह बैंगन बनाने की वजह से गौरव खन्ना की कुनिका सदानंद से खूब बहस हुई. वहीं तान्या मित्तल कुनिका की शिकायत करती दिखती हैं. इस पर कुनिका कहती हैं कि तान्या को जो भी कहना हो वो उनके सामने कहे और उनसे कहे. आज के एपिसोड में फ्लिपकार्ट से घरवालों के लिए कपड़े आए. वहीं तान्या मित्तल और शहबाज बदेशा ने खूब शायरी पढ़ी. एपिसोड के आखिर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए कंटेस्टेंट को दो ग्रुप्स (टीम ब्लू- टीम रेड) में बांट दिया गया.
What's Your Reaction?






