किसे डेट कर रहे हैं अहान पांडे? सैयारा के रिव्यू ने खोल दी पोल, वायरल हो रहा I Love You पोस्ट

मोहित सूरी डायरेक्टेड 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. सैयारा की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं. इसी बीच अहान पांडे की लव लाइफ को लेकर खबरें आने लगी हैं. दरअसल, हाल ही में श्रुति चौहान ने सैयारा की तारीफ की. उनकी इस पोस्ट के बाद से अहान और श्रुति की अफेयर की खबरें छा गई हैं. दरअसल, श्रुति ने अहान को पोस्ट में आई लव यू लिखा. श्रुति चौहान ने की ये पोस्ट श्रुति चौहान ने फिल्म सैयारा का रिव्यू किया. उन्होंने लिखा, 'सिनेमा में एक बार फिर मोहित सूरी का जादू छा गया और मैं इससे निकल नहीं पा रही हूं. अनीत पड्डा आप बहुत शानदार रही हैं. Shanoo Sharma आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास. पूरी टीम को बधाई.' 'उस लड़के के लिए जिसने पूरी जिंदगी ये सपना देखा, वो लड़का जिसने खुद पर उस वक्त विश्वास किया, जब किसी ने नहीं किया. वो लड़का जिसने इस सब के लिए अपना सबकुछ दे दिया. वो जो ये सबकुछ डिजर्व करता था. अहान पांडे आई लव यू. मुझे आपके ऊपर गर्व है. मैं रो रही हूं, मैं चिल्ला रही हूं और मैं आपके लिए और भी ज्यादा की विश कर रही हूं. दुनिया अब आपको जानने लगी है और ये भी कि आप क्या कर सकते हैं. हमेशा के लिए प्यार.' बता दें कि अहान और श्रुति ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया. बता दें कि सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की. दो ही दिनों में फिल्म की धमाकेदार कमाई ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. ये भी पढ़ें- ‘वो आधी रात मुझे होटल बुलाते थे...’, बॉलीवुड का ये चॉकलेटी बॉय हो चुका है कास्टिंग काउच का शिकार, अब छलका दर्द

Jul 20, 2025 - 13:30
 0
किसे डेट कर रहे हैं अहान पांडे? सैयारा के रिव्यू ने खोल दी पोल, वायरल हो रहा I Love You पोस्ट

मोहित सूरी डायरेक्टेड 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं. सैयारा की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं. इसी बीच अहान पांडे की लव लाइफ को लेकर खबरें आने लगी हैं. दरअसल, हाल ही में श्रुति चौहान ने सैयारा की तारीफ की. उनकी इस पोस्ट के बाद से अहान और श्रुति की अफेयर की खबरें छा गई हैं. दरअसल, श्रुति ने अहान को पोस्ट में आई लव यू लिखा.

श्रुति चौहान ने की ये पोस्ट

श्रुति चौहान ने फिल्म सैयारा का रिव्यू किया. उन्होंने लिखा, 'सिनेमा में एक बार फिर मोहित सूरी का जादू छा गया और मैं इससे निकल नहीं पा रही हूं. अनीत पड्डा आप बहुत शानदार रही हैं. Shanoo Sharma आपकी कड़ी मेहनत और विश्वास. पूरी टीम को बधाई.'

'उस लड़के के लिए जिसने पूरी जिंदगी ये सपना देखा, वो लड़का जिसने खुद पर उस वक्त विश्वास किया, जब किसी ने नहीं किया. वो लड़का जिसने इस सब के लिए अपना सबकुछ दे दिया. वो जो ये सबकुछ डिजर्व करता था. अहान पांडे आई लव यू. मुझे आपके ऊपर गर्व है. मैं रो रही हूं, मैं चिल्ला रही हूं और मैं आपके लिए और भी ज्यादा की विश कर रही हूं. दुनिया अब आपको जानने लगी है और ये भी कि आप क्या कर सकते हैं. हमेशा के लिए प्यार.'

बता दें कि अहान और श्रुति ने इसे लेकर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया.

बता दें कि सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 24 करोड़ की कमाई की. दो ही दिनों में फिल्म की धमाकेदार कमाई ने सभी को शॉक्ड कर दिया है.

ये भी पढ़ें- ‘वो आधी रात मुझे होटल बुलाते थे...’, बॉलीवुड का ये चॉकलेटी बॉय हो चुका है कास्टिंग काउच का शिकार, अब छलका दर्द

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow