Vash Level 2 BO Day 8: 'वॉर2'- 'कुली' के आगे इस फिल्म ने एक हफ्ते में वसूल लिया बजट, अब 8वें दिन कमा डाला इतना मुनाफा

हॉरर फ़िल्में दर्शकों की पसंदीदा बनती जा रही हैं. पिछले कुछ सालों में हॉरर-कॉमेडी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दबदबा बनाया है. ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’, ‘शैतान’ और ‘मां’ जैसी फ़िल्मों का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस समय एक और फिल्म है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है और ये फिल्म है ‘वश लेवल 2’.  गुजराती भाषा की ये सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘वश लेवल 2’ हिंदी वर्जन में भी अच्छा कारोबार कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ समेत कई बड़ी फिल्मों को लगातार टक्कर दे रही है. रिलीज़ के आठवें दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा. जानिए कमाई के ताज़ा आंकड़े. ‘वश लेवल 2’ ने 8वें दिन कितना किया कलेक्शन? ‘वश लेवल 2’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म रिलीज के 7 दिनों में ही अपनी लागत को वसूल चुकी है और अब मुनाफा कमाने में जुट गई है. वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘वश लेवल 2’ ने रिलीज़ के सातवें दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से गुजराती में 45 लाख रुपये और हिंदी में 55 लाख रुपये की कमाई हुई थी. हालांकि रिलीज के 8वें दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वश लेवल 2’ ने रिलीज के 8वें दिन 44 लाख का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘वश लेवल 2’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 9.03 करोड़ रुपये हो गई है.             View this post on Instagram                       A post shared by Krishnadev Yagnik (@krishnadevyagnik)   ‘वश लेवल 2’ स्टार कास्टथ्रिलर ड्रामा ‘वश लेवल 2’ में जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिका में हैं. वहीं मोनाल गज्जर, चेतन दैया, प्रेम गढ़वी, हितु कनोडिया, हितेन कुमार, दीवान मयूर, हेतल परमार, श्रुंगार रुघानी, भाव्या सिरोही, यश वरण सहित कई कलाकारों ने इसमें सपोर्टिंग भूमिका निभाई है. कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित, सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म वश 2 साल  2023 में आई वश की सीक्ववल हैं., इसे हिंदी में शैतान (2024) के रूप में बनाया गया था. शैतान में अजय देवगन और आर माधवन ने लीड रोल किया था. दोनों फिल्मों में जानकी बोदीवाला ने ही अहम भूमिका निभाई थीं. ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

Sep 4, 2025 - 10:30
 0
Vash Level 2 BO Day 8: 'वॉर2'- 'कुली' के आगे इस फिल्म ने एक हफ्ते में वसूल लिया बजट, अब 8वें दिन कमा डाला इतना मुनाफा

हॉरर फ़िल्में दर्शकों की पसंदीदा बनती जा रही हैं. पिछले कुछ सालों में हॉरर-कॉमेडी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दबदबा बनाया है. ‘स्त्री 2’, ‘मुंज्या’, ‘शैतान’ और ‘मां’ जैसी फ़िल्मों का कॉन्सेप्ट लोगों को पसंद आया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस समय एक और फिल्म है जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है और ये फिल्म है ‘वश लेवल 2’.

 गुजराती भाषा की ये सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘वश लेवल 2’ हिंदी वर्जन में भी अच्छा कारोबार कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ समेत कई बड़ी फिल्मों को लगातार टक्कर दे रही है. रिलीज़ के आठवें दिन भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा रहा. जानिए कमाई के ताज़ा आंकड़े.

वश लेवल 2 ने 8वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘वश लेवल 2’ को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म रिलीज के 7 दिनों में ही अपनी लागत को वसूल चुकी है और अब मुनाफा कमाने में जुट गई है. वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘वश लेवल 2’ ने रिलीज़ के सातवें दिन 1 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें से गुजराती में 45 लाख रुपये और हिंदी में 55 लाख रुपये की कमाई हुई थी. हालांकि रिलीज के 8वें दिन इसकी कमाई में गिरावट आई है.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘वश लेवल 2’ ने रिलीज के 8वें दिन 44 लाख का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘वश लेवल 2’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 9.03 करोड़ रुपये हो गई है.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Krishnadev Yagnik (@krishnadevyagnik)

 

वश लेवल 2 स्टार कास्ट
थ्रिलर ड्रामा ‘वश लेवल 2’ में जानकी बोदीवाला मुख्य भूमिका में हैं. वहीं मोनाल गज्जर, चेतन दैया, प्रेम गढ़वी, हितु कनोडिया, हितेन कुमार, दीवान मयूर, हेतल परमार, श्रुंगार रुघानी, भाव्या सिरोही, यश वरण सहित कई कलाकारों ने इसमें सपोर्टिंग भूमिका निभाई है.

कृष्णदेव याग्निक द्वारा निर्देशित, सुपरनैचुरल साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म वश 2 साल  2023 में आई वश की सीक्ववल हैं., इसे हिंदी में शैतान (2024) के रूप में बनाया गया था. शैतान में अजय देवगन और आर माधवन ने लीड रोल किया था. दोनों फिल्मों में जानकी बोदीवाला ने ही अहम भूमिका निभाई थीं.

ये भी पढ़ें:-Param Sundari Box Office Day 6 Worldwide: दुनियाभर में धूम मचा रही ‘परम सुंदरी’, रिलीज के 6 दिन में 50 करोड़ के हुई पार, जानें- कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow