किकू शारदा Vs सुनील ग्रोवर: दोनों कॉमेडी के दिग्गज, लेकिन नेट वर्थ में जबरदस्त अंतर
सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन हैं. दोनों ने ना केवल सीरियल्स बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. वहीं सुनील और कीकू ने "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" और "द कपिल शर्मा शो" से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है. फिलहाल ये दोनों एक्टर- कॉमेडियन नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने मजेदार एक्ट से दर्शको को लोट-पोट करते रहते हैं. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा में से ज्यादा अमीर कौन है और दोनों की नेटवर्थ में कितना अंतर है? सुनील ग्रोवर की कितनी है नेटवर्थ? सुनील ग्रोवर ना केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि जबरदस्त कॉमेडियन भी हैं. उन्होंने कपिल शर्मा के शो में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदारों से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. सुनील ग्रोवर की यूनिक कॉमिक टाइमिंग और हर किरदरा में ढल जाने की कला को लोग बेहद पसंद करते हैं. इसी के साथ सुनील ग्रोवर आलीशान लाइफ भी जीते हैं. बता दे कि सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ग्रोवर की कुल नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हर एपिसोड के 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं. सुनील ग्रोवर का मुंबई में 2.5 करोड़ की कीमत का आलीशान घर है. सुनील कई लग्जरी और एक्सपेंसिव कारों के भी मालिक हैं. हरियाणा के सिरसा में भी उनका करोड़ों का पुश्तैनी घर है. सुनील टीवी शोज, कॉमेडी शोज, वेब सीरीज, फिल्मों और एड से मोटी कमाई करती हैं. इडियॉटिक मीडिया के मुताबिक सुनील एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपये फीस वसूलते हैं. कीकू शारदा की कितनी है नेटवर्थकीकू शारदा ने टीवी पर कई सीरियल में दमदार रोल प्ले किया हैं. वहीं वे कपिल के शो से शुरू से जुड़े हुए हैं और इस कॉमेडी शो में उन्होंने अलग-अलग किरदारो से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उनका कपिल के शो में पलक, बच्चा यादव , लच्छा, बंपर और एडवोकेट दामोदर का किरदार खूब पॉपुलर हुआ था. लोग उनकी कॉमेडी और वन लाइनर के दीवाने हैं. फिलहाल कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो में धूम मचा रहे हैं. इसी के साथ वे काफी शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं. कीकू की नेटवर्थ की बात करें बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड से 7 लाख रुपये फीस वसूलते हैं. कपिल शर्मा शो के अलावा एक्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें अंग्रेजी मीडियम, थैंक गॉड, खिचड़ी 2, नो प्रॉब्लम, रेस जैसी फिल्में शामिल हैं. कीकू शारदा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव परफॉर्मेंस और अन्य कॉमेडी शोज से मोटी कमाई करते हैं. ये भी पढ़ें-अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड? जूरी चेयरमैन ने बता दी वजह

सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन हैं. दोनों ने ना केवल सीरियल्स बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. वहीं सुनील और कीकू ने "कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" और "द कपिल शर्मा शो" से दर्शकों को खूब गुदगुदाया है. फिलहाल ये दोनों एक्टर- कॉमेडियन नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपने मजेदार एक्ट से दर्शको को लोट-पोट करते रहते हैं. इन सबके बीच चलिए यहां जानते हैं सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा में से ज्यादा अमीर कौन है और दोनों की नेटवर्थ में कितना अंतर है?
सुनील ग्रोवर की कितनी है नेटवर्थ?
सुनील ग्रोवर ना केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि जबरदस्त कॉमेडियन भी हैं. उन्होंने कपिल शर्मा के शो में डॉ. मशहूर गुलाटी और गुत्थी जैसे किरदारों से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. सुनील ग्रोवर की यूनिक कॉमिक टाइमिंग और हर किरदरा में ढल जाने की कला को लोग बेहद पसंद करते हैं. इसी के साथ सुनील ग्रोवर आलीशान लाइफ भी जीते हैं.
- बता दे कि सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील ग्रोवर की कुल नेटवर्थ 21 करोड़ रुपये है.
- वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हर एपिसोड के 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
- सुनील ग्रोवर का मुंबई में 2.5 करोड़ की कीमत का आलीशान घर है.
- सुनील कई लग्जरी और एक्सपेंसिव कारों के भी मालिक हैं.
- हरियाणा के सिरसा में भी उनका करोड़ों का पुश्तैनी घर है.
- सुनील टीवी शोज, कॉमेडी शोज, वेब सीरीज, फिल्मों और एड से मोटी कमाई करती हैं.
- इडियॉटिक मीडिया के मुताबिक सुनील एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपये फीस वसूलते हैं.
कीकू शारदा की कितनी है नेटवर्थ
कीकू शारदा ने टीवी पर कई सीरियल में दमदार रोल प्ले किया हैं. वहीं वे कपिल के शो से शुरू से जुड़े हुए हैं और इस कॉमेडी शो में उन्होंने अलग-अलग किरदारो से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. उनका कपिल के शो में पलक, बच्चा यादव , लच्छा, बंपर और एडवोकेट दामोदर का किरदार खूब पॉपुलर हुआ था. लोग उनकी कॉमेडी और वन लाइनर के दीवाने हैं. फिलहाल कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो में धूम मचा रहे हैं. इसी के साथ वे काफी शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं.
- कीकू की नेटवर्थ की बात करें बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है.
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीकू द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक एपिसोड से 7 लाख रुपये फीस वसूलते हैं.
- कपिल शर्मा शो के अलावा एक्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें अंग्रेजी मीडियम, थैंक गॉड, खिचड़ी 2, नो प्रॉब्लम, रेस जैसी फिल्में शामिल हैं.
- कीकू शारदा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव परफॉर्मेंस और अन्य कॉमेडी शोज से मोटी कमाई करते हैं.
ये भी पढ़ें-अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड? जूरी चेयरमैन ने बता दी वजह
What's Your Reaction?






