Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में हुई 'भाग्य लक्ष्मी' फेम इस एक्टर की एंट्री, विलेन पर 'तुलसी' की जिंदगी में लाएगा तूफान
एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच विरानी परिवार एक नए मुसीबत में फंसने वाला है. एक तरफ शो को देख जहां फैंस की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं. वहीं, कुछ नए चेहरे भी शो में दिखाई दे रहे हैं जो शो में नए ट्विस्ट ला रहे हैं. अब इस शो में अंकित भाटिया ने नेगेटिव भूमिका में एंट्री मारी है. शो में अंकित का कैरेक्टर बिरेन पटेल का होने वाला है.अंकित ने जूम से बात करते हुए कहा,' पिछले 4 सालों से मैं भाग्य लक्ष्मी शो में काम कर रहा था. बालाजी के शो प्रचंड अशोक में भी मैंने नेगेटिव रोल प्ले किया था. अब जब पहले भी मैं बालाजी का हिस्सा रह चुका हूं, इसलिए मुझे पता था कि कास्टिंग होने वाली है.' दो किरदारों के लिए हुए रिजेक्ट जब मैं क्रिएटर्स और कास्टिंग के लोगों से बात की तो उन्होंने ऑडिशन के लिए कहा. दो किरदारों के लिए मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था. फिर इस रोल के लिए मुझे फाइनल किया गया. इस किरदार के कास्टिंग की शुरुआत में ही मुझे फोन आया था.           View this post on Instagram                       A post shared by Amit Khannaphotography (@amitkhannaphotography) नेगेटिव है कैरेक्टर अंकित ने बताया कि शो में उनका नाम बिरेन पटेल है. एक्टर ने बताया कि भाग्य लक्ष्मी में बेशक उनका कैरेक्टर नेगेटिव था, लेकिन वो इमोशनल किरदार था. वो गरीब था , कुछ महसूस करता था, लेकिन वो इंसान था. अगर बिरेन की बात करें तो ये एक अमीर शख्स है जो पूरी तरह से नेगेटिव है. स्मृति ईरानी के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा,' उनके साथ मेरा सीन शूट हुआ. उनका और ऐसा है कि वो मिनिस्टर हैं और बचपन से हम उन्हें देख रहे हैं. वो बहुत अच्छी हैं.' उसके बाद मैं अमर भाई से मिला, उन्हें तो मैं काफी वक्त से जानता हूं. बहुत अच्छे दिख रहे थे. हमारी मुलाकात एकता मैम के घर पर एक मीटिंग के दौरान हुई थी. ये भी पढ़ें:-Pati Patni Aur Panga के लिए हिना खान ने की जल्दबाजी में शादी? खुद राज से उठाया पर्दा  
                                एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच विरानी परिवार एक नए मुसीबत में फंसने वाला है. एक तरफ शो को देख जहां फैंस की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं. वहीं, कुछ नए चेहरे भी शो में दिखाई दे रहे हैं जो शो में नए ट्विस्ट ला रहे हैं.
अब इस शो में अंकित भाटिया ने नेगेटिव भूमिका में एंट्री मारी है. शो में अंकित का कैरेक्टर बिरेन पटेल का होने वाला है.अंकित ने जूम से बात करते हुए कहा,' पिछले 4 सालों से मैं भाग्य लक्ष्मी शो में काम कर रहा था. बालाजी के शो प्रचंड अशोक में भी मैंने नेगेटिव रोल प्ले किया था. अब जब पहले भी मैं बालाजी का हिस्सा रह चुका हूं, इसलिए मुझे पता था कि कास्टिंग होने वाली है.'
दो किरदारों के लिए हुए रिजेक्ट
जब मैं क्रिएटर्स और कास्टिंग के लोगों से बात की तो उन्होंने ऑडिशन के लिए कहा. दो किरदारों के लिए मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था. फिर इस रोल के लिए मुझे फाइनल किया गया. इस किरदार के कास्टिंग की शुरुआत में ही मुझे फोन आया था.
View this post on Instagram
नेगेटिव है कैरेक्टर
अंकित ने बताया कि शो में उनका नाम बिरेन पटेल है. एक्टर ने बताया कि भाग्य लक्ष्मी में बेशक उनका कैरेक्टर नेगेटिव था, लेकिन वो इमोशनल किरदार था. वो गरीब था , कुछ महसूस करता था, लेकिन वो इंसान था. अगर बिरेन की बात करें तो ये एक अमीर शख्स है जो पूरी तरह से नेगेटिव है.
स्मृति ईरानी के बारे में बात करते हुए अंकित ने कहा,' उनके साथ मेरा सीन शूट हुआ. उनका और ऐसा है कि वो मिनिस्टर हैं और बचपन से हम उन्हें देख रहे हैं. वो बहुत अच्छी हैं.' उसके बाद मैं अमर भाई से मिला, उन्हें तो मैं काफी वक्त से जानता हूं. बहुत अच्छे दिख रहे थे. हमारी मुलाकात एकता मैम के घर पर एक मीटिंग के दौरान हुई थी.
ये भी पढ़ें:-Pati Patni Aur Panga के लिए हिना खान ने की जल्दबाजी में शादी? खुद राज से उठाया पर्दा
What's Your Reaction?