'कोमोलिका' बनने के लिए उर्वशी ढोलकिया को लगते थे सवा तीन घंटे, बताया खुद करती थीं मेकअप

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की सुपरहिट साबित हुआ था. शो में श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, सीजेन खान, रॉनित रॉय और हितेन तेजवानी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये शो 7 साल चला था और हर कोई प्रेरणा का फैन बन गया था. लोग श्वेता तिवारी को प्रेरणा के नाम से जानने लगे थे. शो में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभाया था. उर्वशी का नेगेटिव किरदार होने के बावजूद उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला. सबसे ज्यादा कोमोलिका का लुक वायरल होता था. कोमोलिका की साड़ी से लेकर बिंदी के स्टाइल तक लोग हर चीज के फैन थे. उर्वशी अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. हालांकि अब वो कम शोज में ही नजर आती हैं लेकिन एक दौर था जब उर्वशी के बैक टू बैक कई शोज आए थे. उर्वशी ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने कोमोलिका के लुक को लेकर बात की. खुद करती थीं अपना मेकअपभारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया से उर्वशी ने अपने लुक और किरदार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कोमोलिका बनने में कम से कम सवा तीन घंटे लग जाते थे. उर्वशी ने कहा- मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं. मेरी फैमिली भी वैसी ही है. लेकिन बट मैंने जब आपका पॉडकास्ट देखा श्वेता के साथ तो आई वास लाइक अच्छा इसने सब कुछ बोल दिया है जो मैं आज तक नहीं मैंने बोला है. जिन जिन लोगों को पता है उन्हें पता है. लुक के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा-  हां इनिशियल पुश तो आए सपोज इनिशियल पुश एक क्रिएटिव डिसीजन था. उनके दिमाग में एक लुक था और सब था लेकिन फिर टाइम कंज्यूमिंग इतना होने लग गया कि आखिर में मुझे लगा भाई मुझे टेकओवर कर लेना चाहिए 3 घंटा 15 मिनट लगते थे कोमोलिका बनने में. आपको अपना चेहरा पता चलता हैउर्वशी ने आगे कहा-पंडित दादा  सबसे पहले मेरा मेकअप करते थी. स्टार्टिंग में पंडित दादा ने शुरू किया था जो इनिशियल कुछ एपिसोड्स थे. उसके बाद में मैंने टेकओवर कर लिया. मैंने कहा, भाई नहीं मैं कर लेती हूं. टाइम भी बचेगा थोड़ा सा फट फट फटफट अपना बट इट्स गुड टू नो ना अपना चेहरा जानना बहुत जरूरी है. ये भी पढ़ें: 'उतरन' की इस एक्ट्रेस को देख भूल जाएंगे रश्मि देसाई और टीना दत्ता, छठवीं फोटो पर रुक जाएंगी निगाहें

Aug 26, 2025 - 18:30
 0
'कोमोलिका' बनने के लिए उर्वशी ढोलकिया को लगते थे सवा तीन घंटे, बताया खुद करती थीं मेकअप

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की सुपरहिट साबित हुआ था. शो में श्वेता तिवारी, उर्वशी ढोलकिया, सीजेन खान, रॉनित रॉय और हितेन तेजवानी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये शो 7 साल चला था और हर कोई प्रेरणा का फैन बन गया था. लोग श्वेता तिवारी को प्रेरणा के नाम से जानने लगे थे. शो में उर्वशी ढोलकिया ने कोमोलिका का नेगेटिव किरदार निभाया था. उर्वशी का नेगेटिव किरदार होने के बावजूद उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला. सबसे ज्यादा कोमोलिका का लुक वायरल होता था. कोमोलिका की साड़ी से लेकर बिंदी के स्टाइल तक लोग हर चीज के फैन थे.

उर्वशी अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. हालांकि अब वो कम शोज में ही नजर आती हैं लेकिन एक दौर था जब उर्वशी के बैक टू बैक कई शोज आए थे. उर्वशी ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने कोमोलिका के लुक को लेकर बात की.

खुद करती थीं अपना मेकअप
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया से उर्वशी ने अपने लुक और किरदार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कोमोलिका बनने में कम से कम सवा तीन घंटे लग जाते थे. उर्वशी ने कहा- मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं. मेरी फैमिली भी वैसी ही है. लेकिन बट मैंने जब आपका पॉडकास्ट देखा श्वेता के साथ तो आई वास लाइक अच्छा इसने सब कुछ बोल दिया है जो मैं आज तक नहीं मैंने बोला है. जिन जिन लोगों को पता है उन्हें पता है. लुक के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा-  हां इनिशियल पुश तो आए सपोज इनिशियल पुश एक क्रिएटिव डिसीजन था. उनके दिमाग में एक लुक था और सब था लेकिन फिर टाइम कंज्यूमिंग इतना होने लग गया कि आखिर में मुझे लगा भाई मुझे टेकओवर कर लेना चाहिए 3 घंटा 15 मिनट लगते थे कोमोलिका बनने में.

आपको अपना चेहरा पता चलता है
उर्वशी ने आगे कहा-पंडित दादा  सबसे पहले मेरा मेकअप करते थी. स्टार्टिंग में पंडित दादा ने शुरू किया था जो इनिशियल कुछ एपिसोड्स थे. उसके बाद में मैंने टेकओवर कर लिया. मैंने कहा, भाई नहीं मैं कर लेती हूं. टाइम भी बचेगा थोड़ा सा फट फट फटफट अपना बट इट्स गुड टू नो ना अपना चेहरा जानना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 'उतरन' की इस एक्ट्रेस को देख भूल जाएंगे रश्मि देसाई और टीना दत्ता, छठवीं फोटो पर रुक जाएंगी निगाहें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow