कपिल शर्मा से लेकर शिल्पा, सुनील शेट्टी तक- इन सेलेब्स के पास है अपने रेस्टोरेंट, हर महीने होती है मोटी कमाई

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाते हैं. कपिल अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाद फूड में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कनाडा में अपना कैफे खोला है. जिसका नाम उन्होंने कैप्स कैफे रखा है. कपिल के इस कैफे पर एक महीने के अंदर दो बार फायरिंग हो चुकी है. जिसकी वजह से कपिल काफी परेशान हैं. कपिल शर्मा ने पहले और भी कई सेलेब्स हैं जिनका अपना रेस्टोरेंट है और वो उससे जमकर कमाई करते हैं. कपिल शर्मा के कैफे की बात करें तो ये बहुत ही सुंदर बना है. उन्होंने अपने कैफे का इंटीरियर पिंक कलर का करवाया है. उनके कैफे की कटलरी से लेकर डिजाइनिंग तक हर चीज पिंक कलर की है. उनका कैफे बहुत सुंदर हैं. आइए आपको बाकी सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो रेस्टोरेंट चलाते हैं. शिल्पा शेट्टीबॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी का भी मुंबई में अपना रेस्टोरेंट है. उनके रेस्टोरेंट का नाम बैस्टिअन है. उनका रेस्टोरेंट सीफूड के लिए फेमस है. उनके कैफे में बहुत ही शानदार फूड मिलता है. ये अपने कॉकटेल के लिए भी बहुत फेमस है. इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर बहुत ही शानदार है. शिल्पा के रेस्टोरेंट में कई बड़े सितारे आते हैं. धर्मेंद्रधर्मेंद्र बॉलीवुड के ही-मैन हैं और उन्होंने इसी नाम से करनाम में एक रेस्टोरेंट खोला हुआ है. उनके रेस्टोरेंट में नॉर्थ इंडियन वेजिटेरियन फूड मिलता है. इस रेस्टोरेंट धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर और फोटो लगाए हुए हैं. इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि इसकी सब्जियां इसके ही फार्म में उगाई जाती हैं. धर्मेंद्र की रेस्टोरेंट से मोटी कमाई होती है. सुनील शेट्टीसुनील शेट्टी पहले बॉलीवुड एक्टर थे जिन्होंने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा था. उन्होंने मुंबई में अपना H2O के नाम से बार और रेस्टोरेंट खोला था. ये बांद्रा में था. ये रेस्टोरेंट यंग लोगों के बीच बहुत फेमस था. लंबे समय तक इसे चलाने के बाद सुनील शेट्टी ने इसे बंद कर दिया और एक नया रेस्टोरेंट लिटिल इटली खोला. इस रेस्टोरेंट में ऑथेंटिक इटैलियन क्यूजीन सर्व किए जाते हैं. आशा भोसलेसिंगर आशा भोसले ने भी एक रेस्टोरेंट चेन शुरू की है. उन्होंने सबसे पहले रेस्टोरेंट दुबई में खोला था. उसके बाद ये यूके, कुवैत, कतर और बहरीन में भी खुल चुका है. उनके रेस्टोरेंट में इंडियन खाने को मॉर्डन ट्विस्ट के साथ सर्व किया जाता है. दाल मखनी, तंदूरी चिकन, मशरूम कुरकुरे जैसी डिशेज यहां की फेमस हैं. ये भी पढ़ें: शादी के डेढ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोदभराई रस्म, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, बोलीं- 'कुछ अच्छा करना चाहो तो बदले में...'

Aug 8, 2025 - 12:30
 0
कपिल शर्मा से लेकर शिल्पा, सुनील शेट्टी तक- इन सेलेब्स के पास है अपने रेस्टोरेंट, हर महीने होती है मोटी कमाई

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाते हैं. कपिल अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाद फूड में भी कदम रख चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कनाडा में अपना कैफे खोला है. जिसका नाम उन्होंने कैप्स कैफे रखा है. कपिल के इस कैफे पर एक महीने के अंदर दो बार फायरिंग हो चुकी है. जिसकी वजह से कपिल काफी परेशान हैं. कपिल शर्मा ने पहले और भी कई सेलेब्स हैं जिनका अपना रेस्टोरेंट है और वो उससे जमकर कमाई करते हैं.

कपिल शर्मा के कैफे की बात करें तो ये बहुत ही सुंदर बना है. उन्होंने अपने कैफे का इंटीरियर पिंक कलर का करवाया है. उनके कैफे की कटलरी से लेकर डिजाइनिंग तक हर चीज पिंक कलर की है. उनका कैफे बहुत सुंदर हैं. आइए आपको बाकी सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो रेस्टोरेंट चलाते हैं.

शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी का भी मुंबई में अपना रेस्टोरेंट है. उनके रेस्टोरेंट का नाम बैस्टिअन है. उनका रेस्टोरेंट सीफूड के लिए फेमस है. उनके कैफे में बहुत ही शानदार फूड मिलता है. ये अपने कॉकटेल के लिए भी बहुत फेमस है. इस रेस्टोरेंट का इंटीरियर बहुत ही शानदार है. शिल्पा के रेस्टोरेंट में कई बड़े सितारे आते हैं.

धर्मेंद्र
धर्मेंद्र बॉलीवुड के ही-मैन हैं और उन्होंने इसी नाम से करनाम में एक रेस्टोरेंट खोला हुआ है. उनके रेस्टोरेंट में नॉर्थ इंडियन वेजिटेरियन फूड मिलता है. इस रेस्टोरेंट धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर और फोटो लगाए हुए हैं. इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि इसकी सब्जियां इसके ही फार्म में उगाई जाती हैं. धर्मेंद्र की रेस्टोरेंट से मोटी कमाई होती है.

सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी पहले बॉलीवुड एक्टर थे जिन्होंने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कदम रखा था. उन्होंने मुंबई में अपना H2O के नाम से बार और रेस्टोरेंट खोला था. ये बांद्रा में था. ये रेस्टोरेंट यंग लोगों के बीच बहुत फेमस था. लंबे समय तक इसे चलाने के बाद सुनील शेट्टी ने इसे बंद कर दिया और एक नया रेस्टोरेंट लिटिल इटली खोला. इस रेस्टोरेंट में ऑथेंटिक इटैलियन क्यूजीन सर्व किए जाते हैं.

आशा भोसले
सिंगर आशा भोसले ने भी एक रेस्टोरेंट चेन शुरू की है. उन्होंने सबसे पहले रेस्टोरेंट दुबई में खोला था. उसके बाद ये यूके, कुवैत, कतर और बहरीन में भी खुल चुका है. उनके रेस्टोरेंट में इंडियन खाने को मॉर्डन ट्विस्ट के साथ सर्व किया जाता है. दाल मखनी, तंदूरी चिकन, मशरूम कुरकुरे जैसी डिशेज यहां की फेमस हैं.

ये भी पढ़ें: शादी के डेढ साल बाद तापसी पन्नू की हुई गोदभराई रस्म, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक, बोलीं- 'कुछ अच्छा करना चाहो तो बदले में...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow