'कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई है...' किरण खेर संग अपने रिश्ते पर अनुपम खेर ने किया रिएक्ट

अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं. ये अनुपम खेर और किरण दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. अब एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने किरण संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है, और उन्होंने कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सालों के बाद आग का बुझ जाना बिल्कुल स्वाभाविक है, और एक रोमांटिक रिश्ते को निभाना थकाऊ हो सकता है. अनुपम खेर राज शमानी के पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने मॉर्डन लव के बारे में बात की और बताया कि उन्हें कुछ चीजें इसमें समझ नहीं आती हैं. अनुपम खेर ने कहा- जैसे ही आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो 10%, 20%, या ज़्यादा से ज़्यादा 30% हो, उससे शादी कर लें. उसके बाद रिश्ते को समझें. आज के समय में प्यार सबसे उलझाने वाला एहसास है. आप किसी के साथ रहते हैं, या किसी के साथ रिश्ते में होते हैं, ताकि ये पता चल सके कि वह किस तरह का इंसान है. लेकिन उस व्यक्ति के बारे में कोई आश्चर्य, कोई विस्मय नहीं होता. मेरा मानना है कि एक रिश्ते को तब (शादी में बदलना) चाहिए जब उसे अभी खोजा जा रहा हो. बाकी चीजें जिंदगी भर में खोजी जा सकती हैं. मेरी शादी नहीं है बेस्टअनुपम खेर ने आगे अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा- मैंने इस सच्चाई को एक्सेप्ट कर लिया है कि जिंदगी में असफलताएं तो मिलेंगी ही, और आपको खुद पर काम करना होगा. इसीलिए मैंने प्रोफेशनली और पर्सनली, दोनों ही तरह से सफलता हासिल की है. ऐसा नहीं है कि मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी है. थकान किसी भी रिश्ते का हिस्सा होती है. किसी न किसी मोड़ पर, वो आग बुझ सकती है. लेकिन यादें बनी रहेंगी, और रिश्ते को संवारने का आपका इरादा बना रहेगा. यही मेरे रिश्ते में रहा है. मुझे पता है कि मैंने कभी-कभी उसे दुख पहुंचाया है, लेकिन मैंने जो जिंदा रखा है, वो है उसके लिए मेरा सम्मान, मेरी करुणा और मेरी भावनाओं का साथ. बता दें अनुपम खेर और किरण खेर 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. किरण और अनुपम का अपना कोई बच्चा नहीं है. दोनों ने मिलकर किरण के पहले पति से बेटे सिकंदर की परवरिश की है. सिकंदर भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं. ये भी पढ़ें: जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी

Jul 16, 2025 - 15:30
 0
'कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई है...' किरण खेर संग अपने रिश्ते पर अनुपम खेर ने किया रिएक्ट

अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की शादी को कई साल हो चुके हैं. ये अनुपम खेर और किरण दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. अब एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने किरण संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि उनकी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी नहीं है, और उन्होंने कई बार अपनी पत्नी को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सालों के बाद आग का बुझ जाना बिल्कुल स्वाभाविक है, और एक रोमांटिक रिश्ते को निभाना थकाऊ हो सकता है.

अनुपम खेर राज शमानी के पॉडकास्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने मॉर्डन लव के बारे में बात की और बताया कि उन्हें कुछ चीजें इसमें समझ नहीं आती हैं. अनुपम खेर ने कहा- जैसे ही आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो 10%, 20%, या ज़्यादा से ज़्यादा 30% हो, उससे शादी कर लें. उसके बाद रिश्ते को समझें. आज के समय में प्यार सबसे उलझाने वाला एहसास है. आप किसी के साथ रहते हैं, या किसी के साथ रिश्ते में होते हैं, ताकि ये पता चल सके कि वह किस तरह का इंसान है. लेकिन उस व्यक्ति के बारे में कोई आश्चर्य, कोई विस्मय नहीं होता. मेरा मानना है कि एक रिश्ते को तब (शादी में बदलना) चाहिए जब उसे अभी खोजा जा रहा हो. बाकी चीजें जिंदगी भर में खोजी जा सकती हैं.

मेरी शादी नहीं है बेस्ट
अनुपम खेर ने आगे अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा- मैंने इस सच्चाई को एक्सेप्ट कर लिया है कि जिंदगी में असफलताएं तो मिलेंगी ही, और आपको खुद पर काम करना होगा. इसीलिए मैंने प्रोफेशनली और पर्सनली, दोनों ही तरह से सफलता हासिल की है. ऐसा नहीं है कि मेरी शादी दुनिया की सबसे अच्छी शादी है. थकान किसी भी रिश्ते का हिस्सा होती है. किसी न किसी मोड़ पर, वो आग बुझ सकती है. लेकिन यादें बनी रहेंगी, और रिश्ते को संवारने का आपका इरादा बना रहेगा. यही मेरे रिश्ते में रहा है. मुझे पता है कि मैंने कभी-कभी उसे दुख पहुंचाया है, लेकिन मैंने जो जिंदा रखा है, वो है उसके लिए मेरा सम्मान, मेरी करुणा और मेरी भावनाओं का साथ.

बता दें अनुपम खेर और किरण खेर 1985 में शादी के बंधन में बंधे थे. किरण और अनुपम का अपना कोई बच्चा नहीं है. दोनों ने मिलकर किरण के पहले पति से बेटे सिकंदर की परवरिश की है. सिकंदर भी बॉलीवुड का हिस्सा बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें: जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow