Dheeraj Kumar Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए धीरज कुमार, रजा मुराद सहित इन सितारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 15 जुलाई को निधन हो गया था. वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती थे. धीरज कुमार 79 साल के थे. उन्होंने निमोनिया हो गया था. 16 जुलाई को धीरज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ. धीरज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये स्टार्स धीरज के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए भी पहुंचे. दीपक पराशर, रजा मुराद, सुरेन्द्र पाल, असित मोदी उनके अंतिम संस्कार में पंहुचे. धीरज कुमार के निधन के बाद उनकी फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने लिखा, 'बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पॉपुलर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार कार्डियक अरेस्ट की वजह से छोड़कर चले गए. उनका कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.' इन फिल्मों में दिखे धीरज कुमार बता दें कि धीरज कुमार ने इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत से नाम कमाया है. वो 5 दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. उन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी तक में अपनी छाप छोड़ी है. धीरज ने रातों का राजा, रोटी कपड़ा और मकान, स्वामी, क्रांति, फौजी, अंगारे, संग्राम, कर्म युद्ध, बेपनाह और हीरा पन्ना जैसी फिल्में की. धीरज ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडेक्शन में भी कमाल कर दिया था. फिल्मों से टीवी की तरफ किया रुख उन्होंने टीवी शोज कहां गए वो लोग को डायरेक्ट भी किया. इसके अलावा शो घर संसार में अमर का रोल प्ले किया. इन पॉपुलर टीवी शोज को किया प्रोड्यूस उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज प्रोड्यूस किए हैं. इस लिस्ट में धूप छांव, ओम नम: शिवाय, संसार, अदालत, सच, जाने अनजाने, मिली, रूबी डूबी हब हब, घर की लक्ष्मी बेटियां, मायका, हमारी बहू तुलसी, ये प्यार न होगा कम, बाबोसा, गणेश लीला जैसे तमाम शोज शामिल हैं. ये भी पढ़ें- जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी

एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का 15 जुलाई को निधन हो गया था. वो कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती थे. धीरज कुमार 79 साल के थे. उन्होंने निमोनिया हो गया था. 16 जुलाई को धीरज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ.
धीरज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे ये स्टार्स
धीरज के चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कई सितारे उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए भी पहुंचे. दीपक पराशर, रजा मुराद, सुरेन्द्र पाल, असित मोदी उनके अंतिम संस्कार में पंहुचे.
धीरज कुमार के निधन के बाद उनकी फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने लिखा, 'बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पॉपुलर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर धीरज कुमार कार्डियक अरेस्ट की वजह से छोड़कर चले गए. उनका कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
इन फिल्मों में दिखे धीरज कुमार
बता दें कि धीरज कुमार ने इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत से नाम कमाया है. वो 5 दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में एक्टिव रहे. उन्होंने फिल्मों से लेकर टीवी तक में अपनी छाप छोड़ी है. धीरज ने रातों का राजा, रोटी कपड़ा और मकान, स्वामी, क्रांति, फौजी, अंगारे, संग्राम, कर्म युद्ध, बेपनाह और हीरा पन्ना जैसी फिल्में की. धीरज ने एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडेक्शन में भी कमाल कर दिया था.
फिल्मों से टीवी की तरफ किया रुख
उन्होंने टीवी शोज कहां गए वो लोग को डायरेक्ट भी किया. इसके अलावा शो घर संसार में अमर का रोल प्ले किया.
इन पॉपुलर टीवी शोज को किया प्रोड्यूस
उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज प्रोड्यूस किए हैं. इस लिस्ट में धूप छांव, ओम नम: शिवाय, संसार, अदालत, सच, जाने अनजाने, मिली, रूबी डूबी हब हब, घर की लक्ष्मी बेटियां, मायका, हमारी बहू तुलसी, ये प्यार न होगा कम, बाबोसा, गणेश लीला जैसे तमाम शोज शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- जिस उम्र में लोग पोते-पोतियों संग रिटायरमेंट प्लान करते हैं, इस बॉलीवुड एक्टर ने की चौथी शादी
What's Your Reaction?






