ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं, लिस्ट में मौजूद 5 एक्ट्रेस में एक बॉलीवुड से

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बनीं जिनके किरदारों ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी सामने आईं जिनमें फीमेल लीड के एक्शन सीक्वेंस ने ऑडियंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया. इन फिल्मों में हसीनाओं का जबरदस्त रूप देखने को मिला जहां वो शेरनियों की तरह लड़ती नजर आईं. इस लिस्ट में हॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. इतना ही नहीं साथ में एक बॉलीवुड की हसीना का दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे. इन फिल्मों में फीमेल लीड ने दिखाया अपना एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस  1. एंजेलीना जोली- सॉल्ट हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हमेशा ही अपने परफॉर्मेंसेस से दर्शकों का दिल जीता है. स्पाई थ्रिलर फिल्म 'सॉल्ट' में उन्होंने अपने धमाकेदार एक्शन सीन्स से ऑडिएंस से बहुत तारीफें बटोरीं थी. ए क इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील प्रकाश ने कहा था कि फिल्म में ज्यादातर स्टंट्स से एक्ट्रेस ने खुद किया और इंटरव्यूज में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस करने में उन्हें भी बहुत मजा आया और वो चाहती थीं फिल्म में हर एक सीन बिलकुल रियलिस्टिक लगे इस वजह से उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और आज भी दर्शक एक्ट्रेस की इन जबरदस्त स्टंट्स के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. 2. एना डी अरमास – बैलेरिना फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक ये फिल्म इसी साल 6 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म के ट्रेलर में ही ऐना डी अरमास का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला जहां वो कीनू रीव्स के साथ शेरनी की तरह लड़ती नजर आईं. हर किसी को उन्होंने अपने इस दमदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया और फिल्म में भी उनकी वायलेंट और ब्रूटल एक्शन पैक्ड सीन ने फैंस के होश उड़ा दिए. 3. उमा थर्मन– किल बिलहॉलीवुड एक्ट्रेस उमा थर्मन ने अपने जबरदस्त एक्शन और तलवारबाजी से सभी के दिल में अपनी जगह बनाई है. इसी तरह उन्होंने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'किल बिल' में अपने दमदार एक्शन सीन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में हसीना को एक फाइटर के रोल में देखा गया था. उनकी एक्शन सीक्वेंस और तलवार बाजी बिल्कुल टॉप नॉच थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए उनकी पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा हुआ था. इस फिल्म का सेकेंड पार्ट 2004 में आया था. इन दोनों फिल्मों को क्वांटिन टेंरेटिनो ने डायरेक्ट किया था. 4. मिशेल रोड्रिगीज - फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजीइस स्पोर्ट्स ड्रामा की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मिशेल रोड्रिगीज ने अपने कमाल के एक्शन सीक्वेंस से सभी को चौंकाया था. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक्ट्रेस ने मेल लीड के बराबर ही अपने दमदार परफॉर्मेंस से लाइमलाइट अपने नाम की. इसके बाद से इस फिल्म के 10 पार्ट्स बन चुके हैं और लगभग हर फिल्म में उन्हें गजब एक्शन करते देखा गया. 5. तापसी पन्नू - बेबी और नाम शबानानाम शबाना फिल्म 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' का ही स्पिन ऑफ है. 'बेबी' में तापसी पन्नू के किरदार को इतना पसंद किया गया था कि उनके कैरेक्टर को लेकर पूरी फिल्म बना दी गई. 'नाम शबाना' में एक्ट्रेस ने अंडरकवर एंजेट की भूमिका निभाई है. उन्होंने खुद अपने एक्शन सीन्स का स्टंट परफॉर्म कर लोगों की वाहवाही लूटी हैं. इस फिल्म में अपने पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

Sep 4, 2025 - 18:30
 0
ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं, लिस्ट में मौजूद 5 एक्ट्रेस में एक बॉलीवुड से

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बनीं जिनके किरदारों ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया. वहीं कुछ ऐसी फिल्में भी सामने आईं जिनमें फीमेल लीड के एक्शन सीक्वेंस ने ऑडियंस को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया.

इन फिल्मों में हसीनाओं का जबरदस्त रूप देखने को मिला जहां वो शेरनियों की तरह लड़ती नजर आईं. इस लिस्ट में हॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेसेस का नाम शामिल है. इतना ही नहीं साथ में एक बॉलीवुड की हसीना का दिलचस्प किस्सा आपको बताएंगे.

इन फिल्मों में फीमेल लीड ने दिखाया अपना एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस 

1. एंजेलीना जोली- सॉल्ट 
हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हमेशा ही अपने परफॉर्मेंसेस से दर्शकों का दिल जीता है. स्पाई थ्रिलर फिल्म 'सॉल्ट' में उन्होंने अपने धमाकेदार एक्शन सीन्स से ऑडिएंस से बहुत तारीफें बटोरीं थी. ए

क इंटरव्यू में फिल्म के प्रोड्यूसर सुनील प्रकाश ने कहा था कि फिल्म में ज्यादातर स्टंट्स से एक्ट्रेस ने खुद किया और इंटरव्यूज में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस करने में उन्हें भी बहुत मजा आया और वो चाहती थीं फिल्म में हर एक सीन बिलकुल रियलिस्टिक लगे इस वजह से उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और आज भी दर्शक एक्ट्रेस की इन जबरदस्त स्टंट्स के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.


2. एना डी अरमास – बैलेरिना फ्रॉम द वर्ल्ड ऑफ जॉन विक 
ये फिल्म इसी साल 6 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म के ट्रेलर में ही ऐना डी अरमास का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला जहां वो कीनू रीव्स के साथ शेरनी की तरह लड़ती नजर आईं. हर किसी को उन्होंने अपने इस दमदार परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया और फिल्म में भी उनकी वायलेंट और ब्रूटल एक्शन पैक्ड सीन ने फैंस के होश उड़ा दिए.


3. उमा थर्मन– किल बिल
हॉलीवुड एक्ट्रेस उमा थर्मन ने अपने जबरदस्त एक्शन और तलवारबाजी से सभी के दिल में अपनी जगह बनाई है. इसी तरह उन्होंने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'किल बिल' में अपने दमदार एक्शन सीन्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.

फिल्म में हसीना को एक फाइटर के रोल में देखा गया था. उनकी एक्शन सीक्वेंस और तलवार बाजी बिल्कुल टॉप नॉच थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए उनकी पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा हुआ था. इस फिल्म का सेकेंड पार्ट 2004 में आया था. इन दोनों फिल्मों को क्वांटिन टेंरेटिनो ने डायरेक्ट किया था.


4. मिशेल रोड्रिगीज - फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी
इस स्पोर्ट्स ड्रामा की पहली फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म में मिशेल रोड्रिगीज ने अपने कमाल के एक्शन सीक्वेंस से सभी को चौंकाया था. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक्ट्रेस ने मेल लीड के बराबर ही अपने दमदार परफॉर्मेंस से लाइमलाइट अपने नाम की. इसके बाद से इस फिल्म के 10 पार्ट्स बन चुके हैं और लगभग हर फिल्म में उन्हें गजब एक्शन करते देखा गया.


5. तापसी पन्नू - बेबी और नाम शबाना
नाम शबाना फिल्म 2015 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' का ही स्पिन ऑफ है. 'बेबी' में तापसी पन्नू के किरदार को इतना पसंद किया गया था कि उनके कैरेक्टर को लेकर पूरी फिल्म बना दी गई. 'नाम शबाना' में एक्ट्रेस ने अंडरकवर एंजेट की भूमिका निभाई है. उन्होंने खुद अपने एक्शन सीन्स का स्टंट परफॉर्म कर लोगों की वाहवाही लूटी हैं. इस फिल्म में अपने पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से उन्होंने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है.


What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow