अर्चना पूरण सिंह के बेटे ने एक्ट्रेस योगिता को शादी के लिए किया प्रपोज, हुए ट्रोल तो कह डाला ये

एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन इन दिनों खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी को शादी के लिए प्रपोज किया. अब दोनों एक साथ रहने भी वाले हैं और कुछ समय में घरवालों के बीच में सगाई भी करेंगे. दोनों ने अपने इस खास पल को यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए दिखाया. आर्यमन के इस व्लॉग को मिक्स रिस्पॉन्स मिला. कुछ लोगों ने प्रपोजल को क्यूट बताया तो कुछ ने योगिता को 'लालची' कहा. अब आर्यमन ने इन सब पर रिएक्ट किया है. आर्यमन ने कहा ये आर्यमन ने वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर बात कही. आर्यमन ने कहा, 'मैंने हाल ही में बहुत सारे कमेंट्स देखें हैं. बहुत सारे अच्छे कमेंट हैं और कुछ लोग निगेटिव बातें बोल रहे हैं. मैं इसके बारे में सोचता रहता हूं. मैंने अपने पेरेंट्स से इसे लेकर बात भी की है और पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है? मैंने मेडिटेट किया और कुछ समय बाद मैं इसी निष्कर्ष पर पहुंचा कि आप सभी मेरी बहुत केयर करते हो.' आगे उन्होंने कहा, 'जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं वो भी मेरी चिंता ही कर रहे हैं. मेरी इतनी चिंता करने के लिए बहुत धन्यवाद. मेरे परिवार और योगिता को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू. ईमानदारी से हो सकता है कि मैं इस पर रिएक्ट करूं या न करूं लेकिन आपकी राय वैलिड है.' बता दें कि आर्यमन यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही योगिता संग रिलेशनशिप ऑफिशियल किया. उन्होंने योगिता को बर्थडे पर 2 लाख के गिफ्ट दिए. इसके बाद एक वीडियो में उन्होंने बताया कि योगिता और वो साथ में रहने वाले हैं. इसी बीच आर्यमन ने अपने पेरेंट्स के सामने उन्हें प्रपोज किया.  ये भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' हिट हुई या फ्लॉप? 5 दिनों के कलेक्शन से जानें पूरी रिपोर्ट

Aug 19, 2025 - 08:30
 0
अर्चना पूरण सिंह के बेटे ने एक्ट्रेस योगिता को शादी के लिए किया प्रपोज, हुए ट्रोल तो कह डाला ये

एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह के बेटे आर्यमन इन दिनों खबरों में हैं. हाल ही में उन्होंने गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी को शादी के लिए प्रपोज किया. अब दोनों एक साथ रहने भी वाले हैं और कुछ समय में घरवालों के बीच में सगाई भी करेंगे. दोनों ने अपने इस खास पल को यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए दिखाया.

आर्यमन के इस व्लॉग को मिक्स रिस्पॉन्स मिला. कुछ लोगों ने प्रपोजल को क्यूट बताया तो कुछ ने योगिता को 'लालची' कहा. अब आर्यमन ने इन सब पर रिएक्ट किया है.

आर्यमन ने कहा ये

आर्यमन ने वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने ट्रोलिंग को लेकर बात कही. आर्यमन ने कहा, 'मैंने हाल ही में बहुत सारे कमेंट्स देखें हैं. बहुत सारे अच्छे कमेंट हैं और कुछ लोग निगेटिव बातें बोल रहे हैं. मैं इसके बारे में सोचता रहता हूं. मैंने अपने पेरेंट्स से इसे लेकर बात भी की है और पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है? मैंने मेडिटेट किया और कुछ समय बाद मैं इसी निष्कर्ष पर पहुंचा कि आप सभी मेरी बहुत केयर करते हो.'

आगे उन्होंने कहा, 'जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं वो भी मेरी चिंता ही कर रहे हैं. मेरी इतनी चिंता करने के लिए बहुत धन्यवाद. मेरे परिवार और योगिता को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू. ईमानदारी से हो सकता है कि मैं इस पर रिएक्ट करूं या न करूं लेकिन आपकी राय वैलिड है.'

बता दें कि आर्यमन यूट्यूब पर व्लॉग बनाते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही योगिता संग रिलेशनशिप ऑफिशियल किया. उन्होंने योगिता को बर्थडे पर 2 लाख के गिफ्ट दिए. इसके बाद एक वीडियो में उन्होंने बताया कि योगिता और वो साथ में रहने वाले हैं. इसी बीच आर्यमन ने अपने पेरेंट्स के सामने उन्हें प्रपोज किया. 

ये भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' हिट हुई या फ्लॉप? 5 दिनों के कलेक्शन से जानें पूरी रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow