एक्सीडेंट के बाद खून से लथपथ पति विक्की को देख रोने लगी थीं अंकिता, बोलीं- जगह-जगह खून के ही दाग थे

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हाल में ही एक एक्सीडेंट हो गया. हाथ में चोट लगी और विक्की को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा जहां उन्हें कई सारे टांके लगे. इस घटना के दौरान अंकिता लोखंडे ना सिर्फ रोने लगी थीं बल्कि बाद में खुद को हिम्मत देते हुए अपने पति की अच्छे से केयर भी की. बता दें कि पेशे से बिजनेसमैन विक्की जैन भी अब खुद एक्टर बन चुके हैं. बिग बॉस के अलावा वो भी कई टीवी शो में अपनी पत्नी के सारे पार्टिसिपेट कर चुके हैं.  खून से लथपथ हो गए थे विक्की जैनहिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान विक्की ने पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के बाद उनका हाथ खून से लथपथ हो गया था. कपड़े से लेकर बाथरूम तक जगह-जगह खून के ही दाग थे. इस दौरान विक्की ने खुद को संयम में रखा ताकि अंकिता और ज्यादा परेशान ना हों. विक्की ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद वो चैटजीपीटी पर आगे क्या करें ये सर्च कर रहे थे जिस पर अंकिता ने कहा था- इससे क्या होगा?           View this post on Instagram                       A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) कैसे हुआ था एक्सीडेंटविक्की ने कहा कि वो बटरमिल्क का ग्लास लिए हुए थे हाथ में और किसी तरीके से फिसलकर उनके हाथ में टूट गया. इससे उनकी हथेली पर कई सारे कट के निशान लग गए, खून बहने लगा. अंकिता उनको हॉस्पिटल ले गईं जहां की तस्वीरें वायरल हुई थीं.  विक्की जैन ने कहा कि अंकिता ने सबकुछ बहुत ही बेहतर तरीके से संभाला. घर से लेकर हॉस्पिटल तक सारी जिम्मेदारी संभाली. विक्की ने कहा कि उनकी मां फिलहाल बिलासपुर में हैं. इस घटना के तुरंत बाद अंकिता रोने लगी थी लेकिन तुरंत खुद को संभालते हुए कहा था- विक्की तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे. अंकिता ने कहा कि ये सब बुरी नजर है, वो एक मंदिर से दूसरे मंदिर जाकर प्रार्थना कर रही है.  बता दें कि अंकिता और विक्की की शादी 2021 में हुई थी. पवित्र रिश्ता फेम अंकिता कई शो में अपने पति के साथ नजर आ चुकी हैं.   

Sep 16, 2025 - 10:30
 0
एक्सीडेंट के बाद खून से लथपथ पति विक्की को देख रोने लगी थीं अंकिता, बोलीं- जगह-जगह खून के ही दाग थे

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हाल में ही एक एक्सीडेंट हो गया. हाथ में चोट लगी और विक्की को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा जहां उन्हें कई सारे टांके लगे. इस घटना के दौरान अंकिता लोखंडे ना सिर्फ रोने लगी थीं बल्कि बाद में खुद को हिम्मत देते हुए अपने पति की अच्छे से केयर भी की.

बता दें कि पेशे से बिजनेसमैन विक्की जैन भी अब खुद एक्टर बन चुके हैं. बिग बॉस के अलावा वो भी कई टीवी शो में अपनी पत्नी के सारे पार्टिसिपेट कर चुके हैं. 

खून से लथपथ हो गए थे विक्की जैन
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान विक्की ने पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के बाद उनका हाथ खून से लथपथ हो गया था. कपड़े से लेकर बाथरूम तक जगह-जगह खून के ही दाग थे. इस दौरान विक्की ने खुद को संयम में रखा ताकि अंकिता और ज्यादा परेशान ना हों. विक्की ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद वो चैटजीपीटी पर आगे क्या करें ये सर्च कर रहे थे जिस पर अंकिता ने कहा था- इससे क्या होगा?

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

कैसे हुआ था एक्सीडेंट
विक्की ने कहा कि वो बटरमिल्क का ग्लास लिए हुए थे हाथ में और किसी तरीके से फिसलकर उनके हाथ में टूट गया. इससे उनकी हथेली पर कई सारे कट के निशान लग गए, खून बहने लगा. अंकिता उनको हॉस्पिटल ले गईं जहां की तस्वीरें वायरल हुई थीं. 

विक्की जैन ने कहा कि अंकिता ने सबकुछ बहुत ही बेहतर तरीके से संभाला. घर से लेकर हॉस्पिटल तक सारी जिम्मेदारी संभाली. विक्की ने कहा कि उनकी मां फिलहाल बिलासपुर में हैं. इस घटना के तुरंत बाद अंकिता रोने लगी थी लेकिन तुरंत खुद को संभालते हुए कहा था- विक्की तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे. अंकिता ने कहा कि ये सब बुरी नजर है, वो एक मंदिर से दूसरे मंदिर जाकर प्रार्थना कर रही है. 

बता दें कि अंकिता और विक्की की शादी 2021 में हुई थी. पवित्र रिश्ता फेम अंकिता कई शो में अपने पति के साथ नजर आ चुकी हैं. 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow