ईशा देओल से कितने रईस हैं एक्स पति भरत तख्तानी? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने 11 साल की शादी के बाद  पिछले साल ऑफिशियली अलग होने की अनाउंमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. ये जोड़ी दो बेटियों, राध्या और मिराया, के पेरेंट्स हैं. वहीं अब ईशा के एक्स पति ने एक मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया कर दिया है कि उनकी लाइफ में प्यार की फिर से एंट्री हो चुकी है. इन सबके बीच बता दें चलिए जानते हैं ईशा और उनके एक्स पति भरत में से कौन ज्यादा अमीर है? कितनी है ईशा देओल के एक्स पति भरत तख्तानी की नेटवर्थ? मुंबई के एक जानें-मानें सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने 29 जून, 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक सादे समारोह में ईशा देओल के साथ शादी की थी. हालांकि अब ये जोड़ी अलग हो चुकी है. बता दें कि भरत तख्तानी 1950 में स्थापित ज़ार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और कथित तौर पर आर.जी. बैंगल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी मैनेज करते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा देओल के एक्स पति, भरत तख्तानी, लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड, ज़ार ज्वेल्स के भी डायरेक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 165 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. कितनी है ईशा देओल की नेटवर्थदिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल ने 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनकी फिल्म धूम और नो एंट्री सफल रही थी लेकिन फिर भी ईशा का करियर परवान नहीं चढ़ पाया. फिर  उन्होंने भरत तख्तानी संग शादी के बाद एक ब्रेक  लिया लेकिन शॉर्ट फिल्म केकवॉक के साथ और 2012 में रोडीज़ एक्स 2 में एक गैंग लीडर बनकर उन्होंने कमबैक किया, हालांकि सटीक रूप से जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा देओल की कुल नेटवर्थ 50 से 100 करोड़ रुपये के बीच है. यानी वे कुल संपत्ति के मामले में अपने एक्स पति भरत तख्तानी से पीछे हैं. ये भी पढ़ें:-ईशा देओल के Ex पति भरत की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री, मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमाटिक तस्वीरें, लिख दी दिल की बात

Aug 30, 2025 - 11:30
 0
ईशा देओल से कितने रईस हैं एक्स पति भरत तख्तानी? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी ने 11 साल की शादी के बाद  पिछले साल ऑफिशियली अलग होने की अनाउंमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. ये जोड़ी दो बेटियों, राध्या और मिराया, के पेरेंट्स हैं. वहीं अब ईशा के एक्स पति ने एक मिस्ट्री गर्ल संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर कंफर्म किया कर दिया है कि उनकी लाइफ में प्यार की फिर से एंट्री हो चुकी है. इन सबके बीच बता दें चलिए जानते हैं ईशा और उनके एक्स पति भरत में से कौन ज्यादा अमीर है?

कितनी है ईशा देओल के एक्स पति भरत तख्तानी की नेटवर्थ?
मुंबई के एक जानें-मानें सिंधी परिवार से ताल्लुक रखने वाले बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने 29 जून, 2012 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक सादे समारोह में ईशा देओल के साथ शादी की थी. हालांकि अब ये जोड़ी अलग हो चुकी है. बता दें कि भरत तख्तानी 1950 में स्थापित ज़ार ज्वेल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं और कथित तौर पर आर.जी. बैंगल्स प्राइवेट लिमिटेड को भी मैनेज करते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईशा देओल के एक्स पति, भरत तख्तानी, लग्ज़री ज्वेलरी ब्रांड, ज़ार ज्वेल्स के भी डायरेक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 165 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.


कितनी है ईशा देओल की नेटवर्थ
दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल ने 2002 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनकी फिल्म धूम और नो एंट्री सफल रही थी लेकिन फिर भी ईशा का करियर परवान नहीं चढ़ पाया. फिर  उन्होंने भरत तख्तानी संग शादी के बाद एक ब्रेक  लिया लेकिन शॉर्ट फिल्म केकवॉक के साथ और 2012 में रोडीज़ एक्स 2 में एक गैंग लीडर बनकर उन्होंने कमबैक किया, हालांकि सटीक रूप से जानकारी नहीं है. लेकिन मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक ईशा देओल की कुल नेटवर्थ 50 से 100 करोड़ रुपये के बीच है. यानी वे कुल संपत्ति के मामले में अपने एक्स पति भरत तख्तानी से पीछे हैं.

ये भी पढ़ें:-ईशा देओल के Ex पति भरत की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री, मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की रोमाटिक तस्वीरें, लिख दी दिल की बात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow