Friday Box Office: फ्राइडे को किस फिल्म ने मारी बाजी, किसका हुआ बुरा हाल, जानें- हर एक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
सिनेमाघरों मे बीते दिन कई फिल्में रिलीज हुई और कईं पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में शुक्रवार को इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. हर फिल्म एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करती दिखी. चलिए यहां जानते हैं फ्राइडे को टिकट खिड़की पर कमाई की रेस में कौन सी फिल्म आगे रही और कौन पिछड़ गई. परम सुंदरी ने शुक्रवार को कितना किया कलेक्शनसिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है और इसके गाने भी चार्ट बस्टर में टॉप पर हैं हैं. ऐसे में परम सुंदरी से भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि ये डबल डिजीट में तो शुरुआत नहीं कर पाई लेकिन फिर भी इसकी ओपनिंग ठीक रही है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के पहले दिन भारत में 7.25 करोड़ की कमाई की है. वॉर 2 ने तीसरे शुक्रवार कितनी की कमाई? ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इस बड़े बजट की फिल्म ने अपनी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस से बेहद निराश किया है. वहीं अब सिनेमाघरों में परम सुंदरी भी रिलीज हो चुकी है. इन नई फिल्म की वजह से वॉर 2 की कमाई को भारी नुकसान हुआ है और तीसरे शुक्रवार य़े लाखों में सिमट गई, सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वॉर 2 ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को महज 65 लाख की कमाई की है. इसी के साथ वॉर 2 की 16 दिनों की कुल कमाई अब 231.90 करोड़ रुपये हो गई है. कुली ने तीसरे शुक्रवार कितनी की कमाई? रजनीकांत स्टारर कुली को रिलीज हुए भी दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. ये फिल्म वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वैसे रजनीकांत की ये फिल्म ऋतिक रोशन स्टारर पर पहले दिन से ही बढ़त बनाए हुए है लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए खूब पसीना बहा रही है. रिलीज के 16 दिन बाद भी ये अपना 350 करोड़ का बजट वसूल नहीं कर पाई हैं. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे को 1.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ वॉर 2 की 16 दिनों की कुल कमाई अब 273.25 करोड़ रुपये हो गई है. महावतार नरसिम्हा ने छठे शुक्रवार कितनी की कमाई? एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है. तमाम बड़ी फिल्मों के बीच इस छोटे बजट की एनिमेटेड फिल्म ने चुपचाप छप्परफाड़ कमाई कर ली है. अब ये छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और रिलीज के 36वें दिन यानी छठे शुक्रवार को पहली बार इसने लाखों में कमाई की है. दरअसल परम सुंदरी की रिलीज की वजह से इसके कलेक्शन को झटका लगा है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक महावतार नरसिम्हा ने 36वें दिन यानी छठे शुक्रवार को 35 लाख का कारोबार किया है. इसी के साथ महावतार नरसिम्हा की 36 दिनों की कुल कमाई अब 326.15 करोड़ रुपये हो गई है. 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने शुक्रवार को कितनी की कमाई? मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म, कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. 28 अगस्त को रिलीज़ हुई, डोमिनिक अरुण निर्देशित इस फिल्म को लोगों से प्यार मिल रहा है इसी के साथ दूसरे दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है. फिल्म ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 39% की बढ़ोतरी हुई, और इसने सभी भाषाओं में 3.75 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह फिल्म ने केवल दो दिनों में 6.45 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है. हृदयपूर्वम ने शुक्रवार को कितनी की कमाई? मोहनलाल और मालविका मोहनन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹3.25 करोड़ से शुरुआत की थी. वहीं दूसरे दिन, फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई और वह "लोकाह" से पिछड़ गई. फिल्म ने ₹2.70 करोड़ कमाए, जिससे इसकी दो दिन की कुल कमाई ₹5.95 करोड़ हो गई. सत्यन एंथिकाड द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप और सिद्दीकी भी सहायक भूमिकाओं में हैं. वश लेवल 2 ने शुक्रवार को कितनी की कमाई? जानकी बोदीवाला की सीक्वल फिल्म वश लेवल 2 भी दर्शकों को पसंद आ रही है. दिलचस्प बात ये है कि य़े गुजराती फिल्म हिंदी में भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि ये ओपनिंग वीकेंड पर खूब धमाल मचाएगी. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वश लेवल 2 ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 80 लाख रुपये कमाए.ट वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन भी 80 लाख रुपये रहा है. इसी के साथ वश लेवल 2 की 3 दिनों की कुल कमाई 2.75 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 Box Office Day 3: इस हॉरर फिल्म के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, 'वॉर 2' भी हुई ढेर, तीन दिनों में कमा लिए इतने करोड़

सिनेमाघरों मे बीते दिन कई फिल्में रिलीज हुई और कईं पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में शुक्रवार को इन फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. हर फिल्म एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करती दिखी. चलिए यहां जानते हैं फ्राइडे को टिकट खिड़की पर कमाई की रेस में कौन सी फिल्म आगे रही और कौन पिछड़ गई.
परम सुंदरी ने शुक्रवार को कितना किया कलेक्शन
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है और इसके गाने भी चार्ट बस्टर में टॉप पर हैं हैं. ऐसे में परम सुंदरी से भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि ये डबल डिजीट में तो शुरुआत नहीं कर पाई लेकिन फिर भी इसकी ओपनिंग ठीक रही है.
- सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के पहले दिन भारत में 7.25 करोड़ की कमाई की है.
वॉर 2 ने तीसरे शुक्रवार कितनी की कमाई?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है. इस बड़े बजट की फिल्म ने अपनी बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस से बेहद निराश किया है. वहीं अब सिनेमाघरों में परम सुंदरी भी रिलीज हो चुकी है. इन नई फिल्म की वजह से वॉर 2 की कमाई को भारी नुकसान हुआ है और तीसरे शुक्रवार य़े लाखों में सिमट गई,
- सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वॉर 2 ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को महज 65 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ वॉर 2 की 16 दिनों की कुल कमाई अब 231.90 करोड़ रुपये हो गई है.
कुली ने तीसरे शुक्रवार कितनी की कमाई?
रजनीकांत स्टारर कुली को रिलीज हुए भी दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. ये फिल्म वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वैसे रजनीकांत की ये फिल्म ऋतिक रोशन स्टारर पर पहले दिन से ही बढ़त बनाए हुए है लेकिन ये भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए खूब पसीना बहा रही है. रिलीज के 16 दिन बाद भी ये अपना 350 करोड़ का बजट वसूल नहीं कर पाई हैं.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक वॉर 2 ने रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे को 1.75 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ वॉर 2 की 16 दिनों की कुल कमाई अब 273.25 करोड़ रुपये हो गई है.
महावतार नरसिम्हा ने छठे शुक्रवार कितनी की कमाई?
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा को बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुका है. तमाम बड़ी फिल्मों के बीच इस छोटे बजट की एनिमेटेड फिल्म ने चुपचाप छप्परफाड़ कमाई कर ली है. अब ये छठे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और रिलीज के 36वें दिन यानी छठे शुक्रवार को पहली बार इसने लाखों में कमाई की है. दरअसल परम सुंदरी की रिलीज की वजह से इसके कलेक्शन को झटका लगा है.
- सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक महावतार नरसिम्हा ने 36वें दिन यानी छठे शुक्रवार को 35 लाख का कारोबार किया है.
- इसी के साथ महावतार नरसिम्हा की 36 दिनों की कुल कमाई अब 326.15 करोड़ रुपये हो गई है.
'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने शुक्रवार को कितनी की कमाई?
मलयालम सिनेमा की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म, कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर 'लोकाह: चैप्टर 1 - चंद्रा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. 28 अगस्त को रिलीज़ हुई, डोमिनिक अरुण निर्देशित इस फिल्म को लोगों से प्यार मिल रहा है इसी के साथ दूसरे दिन इसके कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है.
- फिल्म ने पहले दिन 2.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 39% की बढ़ोतरी हुई, और इसने सभी भाषाओं में 3.75 करोड़ रुपये कमाए.
- इस तरह फिल्म ने केवल दो दिनों में 6.45 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है.
हृदयपूर्वम ने शुक्रवार को कितनी की कमाई?
मोहनलाल और मालविका मोहनन स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹3.25 करोड़ से शुरुआत की थी. वहीं दूसरे दिन, फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई और वह "लोकाह" से पिछड़ गई. फिल्म ने ₹2.70 करोड़ कमाए, जिससे इसकी दो दिन की कुल कमाई ₹5.95 करोड़ हो गई. सत्यन एंथिकाड द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप और सिद्दीकी भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
वश लेवल 2 ने शुक्रवार को कितनी की कमाई?
जानकी बोदीवाला की सीक्वल फिल्म वश लेवल 2 भी दर्शकों को पसंद आ रही है. दिलचस्प बात ये है कि य़े गुजराती फिल्म हिंदी में भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि ये ओपनिंग वीकेंड पर खूब धमाल मचाएगी. इन सबके बीच फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वश लेवल 2 ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन फिल्म ने 80 लाख रुपये कमाए.ट
- वहीं तीसरे दिन का कलेक्शन भी 80 लाख रुपये रहा है.
- इसी के साथ वश लेवल 2 की 3 दिनों की कुल कमाई 2.75 करोड़ रुपये हो चुकी है.
What's Your Reaction?






