'मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं...' ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाए आरोप, लिखी ये इमोशनल कर देने वाली चिट्ठी
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक इवेंट में अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वो ज्योति के पेरेंट्स की भी बेइज्जती कर रहे हैं. ज्योति ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. ज्योति ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पवन सिंह उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. ज्योति ने लगाए पवन सिंह पर आरोप ज्योति ने अपने पोस्ट में लिखा- 'आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा. मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई, छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा. लेकिन आपने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को. पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपसे मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नही दिया. दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं. मेरे माँ-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं.' View this post on Instagram A post shared by Jyoti P Singh (@jyotipsingh999) मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं ज्योति ने आगे लिखा- 'जब मैं आपके लायक नही हूं या नही थी तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेंगे और मेरे मा बाप पर उठेंगे. मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिलाकर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की. मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूं मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है. लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा हैं.' 'इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मै संघर्ष कर रही हूं. अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रही है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए. आपकी पत्नी: ज्योति' ये भी पढ़ें: Coolie Box Office Collection Day 16: दमदार हुई थी ओपनिंग फिर भी ‘कुली’ की किस्मत नहीं चमक पाई, बजट तो दूर 300 करोड़ी भी नहीं बन पाई

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एक इवेंट में अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि वो ज्योति के पेरेंट्स की भी बेइज्जती कर रहे हैं. ज्योति ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है.
ज्योति ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पवन सिंह उनकी मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कई आरोप लगाए हैं. ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
ज्योति ने लगाए पवन सिंह पर आरोप
ज्योति ने अपने पोस्ट में लिखा- 'आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आपसे कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा. मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई, छठ के समय आप जब डिहरी में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा. लेकिन आपने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को. पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आपसे मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आपने नही दिया. दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं. मेरे माँ-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं.'
View this post on Instagram
मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं
ज्योति ने आगे लिखा- 'जब मैं आपके लायक नही हूं या नही थी तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पर ही उठेंगे और मेरे मा बाप पर उठेंगे. मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिलाकर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की. मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी. अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूं मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है. लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा हैं.'
'इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मै संघर्ष कर रही हूं. अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रही है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए. आपकी पत्नी: ज्योति'
What's Your Reaction?






