अंकिता लोखंडे से नफरत करती थीं निया शर्मा, लाफ्टर शेफ्स 2 के ग्रैंड फिनाले में खुद किया खुलासा
लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. इस शो ने लोगों को खूब हंसाया है. सेलेब्स कुकिंग के साथ ढेर सारी मस्ती करते थे जिसे बहुत पसंद किया गया. शो का ग्रैंड फिनाले हो गया है और इसकी ट्रॉफी करण कुंद्रा-एल्विश यादव अपने घर लेकर गए हैं. शो के एंड में हर कोई इमोशनल हो गया था और अपने मन की बात बता रहा था. निया ने खुलासा किया कि वो पहले अंकिता लोखंडे से नफरत किया करती थीं. फिनाले में सब अपने मन की बात कह रहे थे. मगर निया की बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनके अंकिता से नफरत वाली बात हर जगह वायरल हो रही है. निया ने कही ये बातजब सब अपने मन की बात बता रहे थे तब निया ने कहा- 'मुझे नफरत थी अंकिता लोखंडे से पहले लेकिन ये शो पर आने के बाद वो मेरी बेस्टफ्रेंड बन गई हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं.' निया की बात पर कृष्णा रिएक्ट करते हैं. वो कहते हैं- 'क्या, हमे ये नहीं पता था. ये तो ब्रेकिंग न्यूज है.' उसके बाद निया जाकर अंकिता को हग करती हैं और इस शो का पार्ट होने के लिए शुक्रिया कहती हैं. मेकर्स से भी मांगी माफीनिया ने फिर अपने पार्टनर सुदेश लहरी के पास गई. उन्होंने कहा- 'मैंने सबसे ज्यादा लड़ाई की थी जब मेरी जोड़ी सुदेश जी के साथ बनाई थी. मैं आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मुझे इस शो पर आपसे बेहतर पार्टनर नहीं मिल सकता था. सुदेश जी आई लव यू.' लाफ्टर शेफ्स के दोनों ही सीजन हिट रहे हैं. दूसरा सीजन खत्म होने वाला था मगर फैंस पहले से ही इसके तीसरे सीजन का वेट कर रहे हैं. भारती सिंह ने भी कंफर्म कर दिया है कि शो का तीसरा सीजन आएगा. मगर ये कब आने वाला है उसकी जानकारी नहीं दी है. ये भी पढ़ें: 'वॉर 2' से 'आवां-जावां' का फर्स्ट लुक रिलीज, ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी की सिजलिंग केमिस्ट्री ने मचाया धमाल

लाफ्टर शेफ्स 2 का ग्रैंड फिनाले हो चुका है. इस शो ने लोगों को खूब हंसाया है. सेलेब्स कुकिंग के साथ ढेर सारी मस्ती करते थे जिसे बहुत पसंद किया गया. शो का ग्रैंड फिनाले हो गया है और इसकी ट्रॉफी करण कुंद्रा-एल्विश यादव अपने घर लेकर गए हैं. शो के एंड में हर कोई इमोशनल हो गया था और अपने मन की बात बता रहा था. निया ने खुलासा किया कि वो पहले अंकिता लोखंडे से नफरत किया करती थीं.
फिनाले में सब अपने मन की बात कह रहे थे. मगर निया की बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनके अंकिता से नफरत वाली बात हर जगह वायरल हो रही है.
निया ने कही ये बात
जब सब अपने मन की बात बता रहे थे तब निया ने कहा- 'मुझे नफरत थी अंकिता लोखंडे से पहले लेकिन ये शो पर आने के बाद वो मेरी बेस्टफ्रेंड बन गई हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं.' निया की बात पर कृष्णा रिएक्ट करते हैं. वो कहते हैं- 'क्या, हमे ये नहीं पता था. ये तो ब्रेकिंग न्यूज है.' उसके बाद निया जाकर अंकिता को हग करती हैं और इस शो का पार्ट होने के लिए शुक्रिया कहती हैं.
मेकर्स से भी मांगी माफी
निया ने फिर अपने पार्टनर सुदेश लहरी के पास गई. उन्होंने कहा- 'मैंने सबसे ज्यादा लड़ाई की थी जब मेरी जोड़ी सुदेश जी के साथ बनाई थी. मैं आपसे हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मुझे इस शो पर आपसे बेहतर पार्टनर नहीं मिल सकता था. सुदेश जी आई लव यू.'
लाफ्टर शेफ्स के दोनों ही सीजन हिट रहे हैं. दूसरा सीजन खत्म होने वाला था मगर फैंस पहले से ही इसके तीसरे सीजन का वेट कर रहे हैं. भारती सिंह ने भी कंफर्म कर दिया है कि शो का तीसरा सीजन आएगा. मगर ये कब आने वाला है उसकी जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें: 'वॉर 2' से 'आवां-जावां' का फर्स्ट लुक रिलीज, ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी की सिजलिंग केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
What's Your Reaction?






