दीपिका कक्कड़ के कैंसर का सुनकर रो गए थे शोएब इब्राहिम, सर्जरी के बाद पहले व्लॉग में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Dipika Kakar First Vlog Post Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में हॉस्पिटल से घर लौटी हैं. एक्ट्रेस लिवर ट्यूमर की सर्जरी के लिए 11 दिनों से हॉस्पिटल में थीं. 14 घंटे की सर्जरी के बाद दीपिका का ट्यूमर रिमूव कर दिया गया लेकिन एक्ट्रेस अब भी स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. ट्यूमर की सर्जरी के बाद अब दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला व्लॉग शेयर किया है जिसमें वे इमोशनल होती दिखी हैं.   दीपिका कक्कड़ ने बताया कि जब उन्हें और शोएब को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो दोनों खूब रोए थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे वो दिन आज भी याद है और हमेशा याद रहेगा, मुझे वो कॉरिडोर हमेशा याद रहेगा कोकिला बेन हॉस्पिटल का. डॉक्टर सोमनाथ का जो पूरा एरिया है उसके बाहर वाला, जब हम डॉक्टर सोमनाथ के पास गए थे तो मेरा एक सिटी स्कैन दिखाना था और तब तक एएफपी की रिपोर्ट आ गई थी. शोएब को पता था, उन्होंने मुझे नहीं बताया था.' कैंसर का सुनते ही खूब रोए थे दीपिका-शोएबएक्ट्रेस ने आगे कहा- 'डॉक्टर सोमनाथ जब तक चेक कर रहे थे, तब तक मैंने शोएब से पूछा कि क्या रिजल्ट है एएफपी रिपोर्ट का. तो उन्होंने बस मुझे देखा और कहा कि हां उसमें गड़बड़ है. मैंने बोला ठीक है मुझे रिपोर्ट दिखाओ और जब मैंने देखा तो मैंने भी देखा कि थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा गड़बड़ है. वो मूमेंट था उस कॉरिडोर में खड़े होकर, हम टूट गए थे, मतलब शोएब भी रो दिए. मैं शोएब को गले लगाकर रोने लगी क्योंकि आपको ऐसा कुछ जब पता चलता है सबसे पहली बार, ये जो शब्द आपको पता चलता है कि मैग्नेंट है या कैंसर है, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा डर आपके दिल में दे देता है.' 'वो खुद रो रहे थे, शोएब बहुत कम रोते हैं...'दीपिका आगे कहती हैं- 'मैं पूरी तरह टूट गई थी और उस वक्त में शोएब को गले लगाए थे और उस वक्त मेरे दिमाग में क्या-क्या डर थे रूहान को लेकर, बहुत सारी चीजें आती हैं आपके मन में. डर ज्यादा लगता है, गलत ख्याल ज्यादा आते हैं लेकिन हमेशा की तरह शोएब ने मुझे कसकर गले लगाया हुआ था और उन्होंने मुझे हिम्मत दी कि फिक्र नहीं करो तुम ठीक हो जाओगी मत रो. जबकि वो खुद रो रहे थे, शोएब बहुत कम रोते हैं.' दीपिका ने फैंस को कहा- थैंक्यूव्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने इतनी दुआओं और प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करती दिखाई दीं. उन्होंने कहा- 'आप लोगों ने इतने दिल से, बिल्कुल एक फैमिली की तरह, आप लोगों ने मेरे लिए दुआ की है. हर तरीके से किसी ने नमाज अदा की है, किसी ने कोई स्पेशल पूजा की है. किसी ने मन्नत मांगी है. तो ये सब मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है बहुत ज्यादा.'

Jun 17, 2025 - 00:30
 0
दीपिका कक्कड़ के कैंसर का सुनकर रो गए थे शोएब इब्राहिम, सर्जरी के बाद पहले व्लॉग में एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

Dipika Kakar First Vlog Post Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में हॉस्पिटल से घर लौटी हैं. एक्ट्रेस लिवर ट्यूमर की सर्जरी के लिए 11 दिनों से हॉस्पिटल में थीं. 14 घंटे की सर्जरी के बाद दीपिका का ट्यूमर रिमूव कर दिया गया लेकिन एक्ट्रेस अब भी स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. ट्यूमर की सर्जरी के बाद अब दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला व्लॉग शेयर किया है जिसमें वे इमोशनल होती दिखी हैं.  

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि जब उन्हें और शोएब को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो दोनों खूब रोए थे. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे वो दिन आज भी याद है और हमेशा याद रहेगा, मुझे वो कॉरिडोर हमेशा याद रहेगा कोकिला बेन हॉस्पिटल का. डॉक्टर सोमनाथ का जो पूरा एरिया है उसके बाहर वाला, जब हम डॉक्टर सोमनाथ के पास गए थे तो मेरा एक सिटी स्कैन दिखाना था और तब तक एएफपी की रिपोर्ट आ गई थी. शोएब को पता था, उन्होंने मुझे नहीं बताया था.'

कैंसर का सुनते ही खूब रोए थे दीपिका-शोएब
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'डॉक्टर सोमनाथ जब तक चेक कर रहे थे, तब तक मैंने शोएब से पूछा कि क्या रिजल्ट है एएफपी रिपोर्ट का. तो उन्होंने बस मुझे देखा और कहा कि हां उसमें गड़बड़ है. मैंने बोला ठीक है मुझे रिपोर्ट दिखाओ और जब मैंने देखा तो मैंने भी देखा कि थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा गड़बड़ है. वो मूमेंट था उस कॉरिडोर में खड़े होकर, हम टूट गए थे, मतलब शोएब भी रो दिए. मैं शोएब को गले लगाकर रोने लगी क्योंकि आपको ऐसा कुछ जब पता चलता है सबसे पहली बार, ये जो शब्द आपको पता चलता है कि मैग्नेंट है या कैंसर है, ये अपने आप में एक बहुत बड़ा डर आपके दिल में दे देता है.'

'वो खुद रो रहे थे, शोएब बहुत कम रोते हैं...'
दीपिका आगे कहती हैं- 'मैं पूरी तरह टूट गई थी और उस वक्त में शोएब को गले लगाए थे और उस वक्त मेरे दिमाग में क्या-क्या डर थे रूहान को लेकर, बहुत सारी चीजें आती हैं आपके मन में. डर ज्यादा लगता है, गलत ख्याल ज्यादा आते हैं लेकिन हमेशा की तरह शोएब ने मुझे कसकर गले लगाया हुआ था और उन्होंने मुझे हिम्मत दी कि फिक्र नहीं करो तुम ठीक हो जाओगी मत रो. जबकि वो खुद रो रहे थे, शोएब बहुत कम रोते हैं.'

Shoaib Ibrahim reacts to his divorce rumours with wife Dipika Kakar; says  'ek aur TV couple alag hone wala hai' | - The Times of India

दीपिका ने फैंस को कहा- थैंक्यू
व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने इतनी दुआओं और प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करती दिखाई दीं. उन्होंने कहा- 'आप लोगों ने इतने दिल से, बिल्कुल एक फैमिली की तरह, आप लोगों ने मेरे लिए दुआ की है. हर तरीके से किसी ने नमाज अदा की है, किसी ने कोई स्पेशल पूजा की है. किसी ने मन्नत मांगी है. तो ये सब मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल है बहुत ज्यादा.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow