स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी: 'क्योंकि...' को टक्कर देंगे ये पॉपुलर शोज? जानें कौन है टीआरपी किंग

टीवी की दुनिया में जब कोई नया शो आता है तो उसे लेकर बहुत हाइप होता है. लेकिन शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा इसे लेकर मेकर्स की चिंताएं बढ़ी रहती हैं. इन दिनों शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर काफी हाइप है. शो 29 जुलाई यानी आज से ही शुरू होने वाला है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीजन टीवी की दुनिया का आइकॉनिक शो है. इस शो में स्मृति ईरानी लीड रोल में थीं. अब दूसरे सीजन में भी वो लीड रोल निभाएंगे. ऐसे में शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले सीजन की उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के आने से पहले ही टीवी की दुनिया हलचल सी मच गई है. लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लिए भी टीआरपी में नंबर वन आने की रेस इतनी आसान नहीं है. क्योंकि पहले से ही कई शोज हैं जो इस कुर्सी पर कब्जा बनाए हुए हैं. आइए जानते हैं कौनसे ऐसे शोज हैं जो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को कड़ी टक्कर देंगे. ये हैं टॉप शोज जिनका टीआरपी में दबदबा बना रहता है. क्रम संख्या टॉप शोज 1 अनुपमा 2 तारक मेहता का उल्टा चश्मा 3 ये रिश्ता क्या कहलाता है 4 उड़ने की आशा 4 मंगल लक्ष्मी           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) अनुपमा अनुपमा 2020 में शुरू हुआ था. रुपाली गांगुली इस शो में लीड रोल में थी. जब शो शुरू हुआ तो हर घर में एक नई लहर सी आ गई थी. अनुपमा ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक हाउसवाइफ की कहानी से हर की महिलाओं ने रिलेट करना शुरू किया. शो सालों तक नंबर वन रहा. हालांकि, अब पिछले कुछ हफ्तों से शो दूसरे या तीसरे नंबर पर है. लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की सीधी टक्कर अनुपमा से ही है. क्योंकि दोनों शोज की कहानी घर-घर से कनेक्ट करती है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से चल रहा है. शो को 17 साल हो गए हैं. 28 जुलाई को टीम ने 17 सालों का जश्न मनाया. ये शो घर के हर शख्स को हिट करता है. शो ने सभी हंसाते हंसाते अच्छे पल दिए. पिछले कुछ हफ्ते शो नंबर वन पर रहा. शो का हर कैरेक्टर अपने आप में युनिक है. इस शो की फैंस को ऐसी आदत लगी है कि शो देखे बिना उनके गले से निवाला नहीं उतरता. फैंस रिपीट पर शो के पुराने एपिसोड देखते हैं.  ये रिश्ता क्या कहलाता है ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही ने बनाया है. ये शो 2009 से चल रहा है. 16 सालों से शो ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. इस शो में अब तक 4 पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी है और सभी को बहुत पसंद किया गया. शुरुआत में अक्षरा और नैतिक (हिना खान-करण मेहरा) की कहानी दिखाई गई. फिर कार्तिक और नायरा (मोहसिन खान-शिवांगी जोशी) की. इसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा (हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़) स्टोरी दिखाई गई और अब अभिरा और अरमान (समृद्धि शुक्ला-रोहित पुरोहित) की कहानी दिखाई जा रहीहै.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) उड़ने की आशा ये शो भी 2024 शुरू हुआ और टॉप 5 में बना है. कुछ हफ्ते तो शो ने नंबर वन की कुर्सी भी हथियाई थी. शो में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनकी लव स्टोरी को फैंस बहुत पंसद करते हैं. मंगल लक्ष्मी मंगल लक्ष्मी अक्सर टॉप 5 में रहता. ये शो 2024 में ही शुरू हुआ. लेकिन शुरुआत ही पसंद किया जा रहा है. इस शो में दीपिका सिंह लीड रोल में हैं. शो की कहानी को इतना पसंद किया गया कि मेकर्स शो का स्पिन ऑफ मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर भी लेकर आ गए. ये शो भी टॉप 5 और टॉप 6 में जगह बना ही लेता है. ये भी पढ़ें- संजय दत्त की टॉप 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में: अगर ये नहीं देखीं तो क्या देखा

Jul 29, 2025 - 15:30
 0
स्मृति ईरानी की टीवी पर वापसी: 'क्योंकि...' को टक्कर देंगे ये पॉपुलर शोज? जानें कौन है टीआरपी किंग

टीवी की दुनिया में जब कोई नया शो आता है तो उसे लेकर बहुत हाइप होता है. लेकिन शो को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा इसे लेकर मेकर्स की चिंताएं बढ़ी रहती हैं. इन दिनों शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को लेकर काफी हाइप है. शो 29 जुलाई यानी आज से ही शुरू होने वाला है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीजन टीवी की दुनिया का आइकॉनिक शो है.

इस शो में स्मृति ईरानी लीड रोल में थीं. अब दूसरे सीजन में भी वो लीड रोल निभाएंगे. ऐसे में शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी के पहले सीजन की उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के आने से पहले ही टीवी की दुनिया हलचल सी मच गई है. लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के लिए भी टीआरपी में नंबर वन आने की रेस इतनी आसान नहीं है. क्योंकि पहले से ही कई शोज हैं जो इस कुर्सी पर कब्जा बनाए हुए हैं. आइए जानते हैं कौनसे ऐसे शोज हैं जो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को कड़ी टक्कर देंगे.

ये हैं टॉप शोज जिनका टीआरपी में दबदबा बना रहता है.

क्रम संख्या टॉप शोज
1 अनुपमा
2

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

3 ये रिश्ता क्या कहलाता है
4 उड़ने की आशा
4 मंगल लक्ष्मी
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

अनुपमा

अनुपमा 2020 में शुरू हुआ था. रुपाली गांगुली इस शो में लीड रोल में थी. जब शो शुरू हुआ तो हर घर में एक नई लहर सी आ गई थी. अनुपमा ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. एक हाउसवाइफ की कहानी से हर की महिलाओं ने रिलेट करना शुरू किया. शो सालों तक नंबर वन रहा. हालांकि, अब पिछले कुछ हफ्तों से शो दूसरे या तीसरे नंबर पर है. लेकिन क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की सीधी टक्कर अनुपमा से ही है. क्योंकि दोनों शोज की कहानी घर-घर से कनेक्ट करती है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 2008 से चल रहा है. शो को 17 साल हो गए हैं. 28 जुलाई को टीम ने 17 सालों का जश्न मनाया. ये शो घर के हर शख्स को हिट करता है. शो ने सभी हंसाते हंसाते अच्छे पल दिए. पिछले कुछ हफ्ते शो नंबर वन पर रहा. शो का हर कैरेक्टर अपने आप में युनिक है. इस शो की फैंस को ऐसी आदत लगी है कि शो देखे बिना उनके गले से निवाला नहीं उतरता. फैंस रिपीट पर शो के पुराने एपिसोड देखते हैं. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है को राजन शाही ने बनाया है. ये शो 2009 से चल रहा है. 16 सालों से शो ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. इस शो में अब तक 4 पीढ़ियों की कहानी दिखाई जा चुकी है और सभी को बहुत पसंद किया गया. शुरुआत में अक्षरा और नैतिक (हिना खान-करण मेहरा) की कहानी दिखाई गई. फिर कार्तिक और नायरा (मोहसिन खान-शिवांगी जोशी) की. इसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा (हर्षद चोपड़ा-प्रणाली राठौड़) स्टोरी दिखाई गई और अब अभिरा और अरमान (समृद्धि शुक्ला-रोहित पुरोहित) की कहानी दिखाई जा रहीहै.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

उड़ने की आशा

ये शो भी 2024 शुरू हुआ और टॉप 5 में बना है. कुछ हफ्ते तो शो ने नंबर वन की कुर्सी भी हथियाई थी. शो में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों लीड रोल में नजर आ रहे हैं. उनकी लव स्टोरी को फैंस बहुत पंसद करते हैं.

मंगल लक्ष्मी

मंगल लक्ष्मी अक्सर टॉप 5 में रहता. ये शो 2024 में ही शुरू हुआ. लेकिन शुरुआत ही पसंद किया जा रहा है. इस शो में दीपिका सिंह लीड रोल में हैं. शो की कहानी को इतना पसंद किया गया कि मेकर्स शो का स्पिन ऑफ मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर भी लेकर आ गए. ये शो भी टॉप 5 और टॉप 6 में जगह बना ही लेता है.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की टॉप 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में: अगर ये नहीं देखीं तो क्या देखा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow