Bigg Boss 19: इस वजह से गौरव खन्ना की हुई सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना, एक्टर के फैंस हुए इमोशनल

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है. महज चार दिनों में ही दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर शो का विनर कौन बनने वाला है. पहले ही दिन से बिग बॉस 19 में लोगों ने गौरव खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि हर कोई सिर्फ गौरव के बारे में ही बात कर रहा था. हद तो तब हुई जब जरा सी बात के पीछे हर किसी ने गौरव को सुनाना शुरू कर दिया. इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम देखने को मिल रहा है वो अमाल मलिक और जीशान कादरी का है. गौरव खन्ना ने दी सफाई एक कटोरी दाल के लिए गौरव खन्ना को जीशान ने खूब खरीखोटी सुनाई.अमाल भी इस लड़ाई में कूद पड़े. गौरव खन्ना को दोनों ने मिलकर खूब कसूरवार ठहराया. गौरव ने परेशान होकर कहा कि अगर उनकी गलती इतनी बड़ी है तो उन्हें शो से बाहर कर दो. गौरव को इस दौरान सफाई देते हुए भी देखा गया कि उन्होंने ज्यादा दाल नहीं खाई.           View this post on Instagram                       A post shared by Bigg Boss 19 Khabri (@biggboss.tazakhabar) गौरव को जीशान ने कहा कामचोर लेकिन, किसी ने भी गौरव की बात नहीं सुनी. दूसरी तरफ बीमार होने के बाद भी तान्या बर्तन साफ करती हुई नजर आईं. जीशान को ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने गौरव खन्ना से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि जीशान ने तो गौरव खन्ना को कामचोर तक बता दिया. सोशल मीडिया पर इस झगड़े की खूब चर्चा हो रही है. गौरव के फैंस जीशान और अमाल मलिक पर खूब निशाना साध रहे हैं. वहीं, फैंस को गौरव खन्ना के तेवर खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तो अभी से ही गौरव की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करनी शुरू कर दी है. फैंस का कहना है कि हूबहू सिद्धार्थ शुक्ला जैसी हैं गौरव की हरकतें. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ये सुनकर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को छोड़ नॉयना संग रात गुजारेगा मिहिर? होटल में फंसेंगे अंगद और वृंदा!  

Aug 28, 2025 - 13:30
 0
Bigg Boss 19: इस वजह से गौरव खन्ना की हुई सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना, एक्टर के फैंस हुए इमोशनल

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है. महज चार दिनों में ही दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर शो का विनर कौन बनने वाला है. पहले ही दिन से बिग बॉस 19 में लोगों ने गौरव खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.

बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि हर कोई सिर्फ गौरव के बारे में ही बात कर रहा था. हद तो तब हुई जब जरा सी बात के पीछे हर किसी ने गौरव को सुनाना शुरू कर दिया. इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम देखने को मिल रहा है वो अमाल मलिक और जीशान कादरी का है.

गौरव खन्ना ने दी सफाई

एक कटोरी दाल के लिए गौरव खन्ना को जीशान ने खूब खरीखोटी सुनाई.अमाल भी इस लड़ाई में कूद पड़े. गौरव खन्ना को दोनों ने मिलकर खूब कसूरवार ठहराया. गौरव ने परेशान होकर कहा कि अगर उनकी गलती इतनी बड़ी है तो उन्हें शो से बाहर कर दो. गौरव को इस दौरान सफाई देते हुए भी देखा गया कि उन्होंने ज्यादा दाल नहीं खाई.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bigg Boss 19 Khabri (@biggboss.tazakhabar)

गौरव को जीशान ने कहा कामचोर

लेकिन, किसी ने भी गौरव की बात नहीं सुनी. दूसरी तरफ बीमार होने के बाद भी तान्या बर्तन साफ करती हुई नजर आईं. जीशान को ये बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने गौरव खन्ना से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि जीशान ने तो गौरव खन्ना को कामचोर तक बता दिया.

सोशल मीडिया पर इस झगड़े की खूब चर्चा हो रही है. गौरव के फैंस जीशान और अमाल मलिक पर खूब निशाना साध रहे हैं. वहीं, फैंस को गौरव खन्ना के तेवर खूब पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने तो अभी से ही गौरव की तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से करनी शुरू कर दी है. फैंस का कहना है कि हूबहू सिद्धार्थ शुक्ला जैसी हैं गौरव की हरकतें. सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ये सुनकर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी को छोड़ नॉयना संग रात गुजारेगा मिहिर? होटल में फंसेंगे अंगद और वृंदा!

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow