'सैयारा' में अहान पांडे का लुक कैसे हुआ था डिजाइन, सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दी एक-एक डिटेल
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई स्टार कास्ट वाली फिल्म 'सैयारा' ने तहलका मचाया हुआ है. इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मोहित सूरी निर्देशित फिल्म में ना केवल अहान पांडे की दमदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है. बल्कि उनके लुक को भी खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं अब सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने नए स्टार अहान पांडे के 'सैयारा' के लुक को डिज़ाइन करने के बारे में इनसाइड जानकारी शेयर की है. आलिम हाकिम ने डिजाइन किया था अहान पांडे का सैयारा में लुकमंगलवार को, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर उस सेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म में अभिनेता के लुक पर फैसला किया था. उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह हमेशा मोहित सूरी की सभी फिल्मों में एक स्थायी किरदार रहे हैं. उन्होंने लिखा, "सैय्यारा में अहान पांडे के लिए हेयरस्टाइल डिज़ाइन करना सिर्फ़ एक लुक बनाने से कहीं ज़्यादा था - यह कृष कपूर की आत्मा को पर्दे पर जिंदा करने जैसा था. कहानी कहने में बाल बहुत अहम भूमिका निभाते हैं... यह किरदार की खामोश भाषा है. और मोहित सूरी के साथ, हर छोटी-बड़ी बात मायने रखती है. मोहित सूरी की पहली फिल्म 'ज़हर' से लेकर 'सैयारा' तक, हर एक सफ़र का हिस्सा बनकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं." सैयारा में अहान के लिए किए गए कई लुक टेस्टउन्होंने आगे बताया, "मोहित का ऐसे किरदार गढ़ने का जुनून जो रियल, रॉ, ऑर्गेनिक और सिनेमैटिक रूप से मैग्नेटिक लगे वो वाकई एक आर्ट है. हमने अनगिनत लुक टेस्ट किए, अनगिनत बारीकियों को खोजा, जब तक हमें कृष नहीं मिल गया, रॉ, स्ट्रॉन्ग और एफर्टलेस, बिल्कुल वैसा जैसा मोहित ने सोचा था. अहान ने कृष कपूर के रूप में अपनी मैजिकल परफॉर्में से स्टाइलिंग के हर डिटेल को इतनी खूबसूरती से पेश किया. पूरी सैयारा टीम को उनके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए ढेर सारा प्यार और अहान और अनीत, आपको जो प्यार मिल रहा है, वह पूरी तरह से आपके लायक है. आपने सिर्फ़ शुरुआत नहीं की, आप पहुंच गए." View this post on Instagram A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim) 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस लूटाबता दें कि 'सैयारा'बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिलम ने रिलीज के पहले दिन दमदार शुरुआत की थी. उसके बाद वीकेंड पर इतने छप्परफाड़ कमाई की और अब वीकडेज में भी सैयारा कमाल कर रही है. बता दें कि इस रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर ने रिलीज के महज 5 दिनों में 131 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. मंगलवार को ये सलमान खान की सिकंदर को मात देकर साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक ये 200 करोड़ के पार हो जाएगी. ये भी पढ़ें:-Saiyaara Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर अहान-अनीत की ‘सैयारा’ बनी तूफान, 5वें दिन सलमान खान को दी मात, बना डाला ये रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों नई स्टार कास्ट वाली फिल्म 'सैयारा' ने तहलका मचाया हुआ है. इस फिल्म से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. मोहित सूरी निर्देशित फिल्म में ना केवल अहान पांडे की दमदार एक्टिंग की तारीफ हो रही है. बल्कि उनके लुक को भी खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं अब सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने नए स्टार अहान पांडे के 'सैयारा' के लुक को डिज़ाइन करने के बारे में इनसाइड जानकारी शेयर की है.
आलिम हाकिम ने डिजाइन किया था अहान पांडे का सैयारा में लुक
मंगलवार को, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर उस सेशन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म में अभिनेता के लुक पर फैसला किया था. उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह हमेशा मोहित सूरी की सभी फिल्मों में एक स्थायी किरदार रहे हैं.
उन्होंने लिखा, "सैय्यारा में अहान पांडे के लिए हेयरस्टाइल डिज़ाइन करना सिर्फ़ एक लुक बनाने से कहीं ज़्यादा था - यह कृष कपूर की आत्मा को पर्दे पर जिंदा करने जैसा था. कहानी कहने में बाल बहुत अहम भूमिका निभाते हैं... यह किरदार की खामोश भाषा है. और मोहित सूरी के साथ, हर छोटी-बड़ी बात मायने रखती है. मोहित सूरी की पहली फिल्म 'ज़हर' से लेकर 'सैयारा' तक, हर एक सफ़र का हिस्सा बनकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं."
सैयारा में अहान के लिए किए गए कई लुक टेस्ट
उन्होंने आगे बताया, "मोहित का ऐसे किरदार गढ़ने का जुनून जो रियल, रॉ, ऑर्गेनिक और सिनेमैटिक रूप से मैग्नेटिक लगे वो वाकई एक आर्ट है. हमने अनगिनत लुक टेस्ट किए, अनगिनत बारीकियों को खोजा, जब तक हमें कृष नहीं मिल गया, रॉ, स्ट्रॉन्ग और एफर्टलेस, बिल्कुल वैसा जैसा मोहित ने सोचा था. अहान ने कृष कपूर के रूप में अपनी मैजिकल परफॉर्में से स्टाइलिंग के हर डिटेल को इतनी खूबसूरती से पेश किया. पूरी सैयारा टीम को उनके इनक्रेडिबल सपोर्ट के लिए ढेर सारा प्यार और अहान और अनीत, आपको जो प्यार मिल रहा है, वह पूरी तरह से आपके लायक है. आपने सिर्फ़ शुरुआत नहीं की, आप पहुंच गए."
View this post on Instagram
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस लूटा
बता दें कि 'सैयारा'बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिलम ने रिलीज के पहले दिन दमदार शुरुआत की थी. उसके बाद वीकेंड पर इतने छप्परफाड़ कमाई की और अब वीकडेज में भी सैयारा कमाल कर रही है. बता दें कि इस रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर ने रिलीज के महज 5 दिनों में 131 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. मंगलवार को ये सलमान खान की सिकंदर को मात देकर साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक ये 200 करोड़ के पार हो जाएगी.
What's Your Reaction?






