'सैयारा' ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले 'पठान'-'पीके' सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन

मोहित सूरी निर्देशित और डेब्यूटेंट अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर ढाया है. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने न केवल बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्मों को धोबी पछाड़ दी है बल्कि नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों तक यानी दूसरे वीकेंड तक हर दिन डबल डिजिट में कमाई की लेकिन दूसरे सोमवार को इसका कलेक्शन पहली बार सिंगल डिजिट में हुआ. चलिए यहां जान लेते हैं ‘सैयारा’ की दूसरे मंगलवार को यानी 12वें दिन कितनी कमाई रही है? ‘सैयारा’ ने 12वें दिन कितना किया कलेक्शन? बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों न्यू स्टार कास्ट की फिल्म ‘सैयारा’ एकछत्र राज कर रही है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों खासकर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए थिएटर में दर्शक खिंचे चले आ रहे हैं. खासतौर पर वीकेंड पर तो ‘सैयारा’ के वारे न्यारे हो रहे हैं. पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर तबाही ही मचा दी. जहां दूसरे फ्राइडे ‘सैयारा’ ने 18 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे शनिवार को इसके कलेक्शन में 47.22 फीसदी की तेजी देखी गई और इसका कारोबार 26.5 करोड़ रुपये रहा. फिर दूसरे रविवार को इसने 13.21 फीसदी के उछाल के साथ 30 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि दूसरे मंडे पहली बार इसके कलेक्शन में 69.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसकी कमाई सिंगल डिजिट में 9.25 करोड़ रुपये रही. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘सैयारा’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 266.00 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सैयारा’ ने दूसरे मंगलवार बनाया ये रिकॉर्ड‘सैयारा’ ने दूसरे मंगलवार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसने दूसरे मंगलवार को कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की पठान सहित इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. सैयारा- 9.50 करोड़ द केरला स्टोरी 9.45 करोड़ पीके – 9.11 करोड़ बजरंगी भाईजान- 9.1 करोड़ कबीर सिंह- 8.31 करोड़ संजू- 8 करोड़ टाइगर जिंदा है-7.83 करोड़ तानाजी द अनसंग वॉरियर- 7.67 करोड़ पठान- 7.5 करोड़ केजीएफ चैप्टर 2- 7.48 करोड़ ‘सैयारा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शनट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ‘सैयारा’ ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, आदर्श ने लिखा, "सैयारा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिए हैं... सैयारा की रिलीज़ से पहले किसने सोचा था कि ये फिल्म ₹400 करोड़ [ग्रॉस BOC] का आंकड़ा पार कर लेगी?... एक सच्चे गेम-चेंजर के रूप में, इस फिल्म ने दुनिया भर में अपनी फिनॉमिनल परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री को सरप्राइज कर दिया है."   'SAIYAARA' CROSSES ₹ 400 CR *GBOC* WORLDWIDE... Who would've thought #Saiyaara would breach the ₹ 400 cr mark [Gross BOC] even before its release?... A true game-changer, the film has taken the industry by surprise with its phenomenal performance across the globe.Gross BOC...… pic.twitter.com/y3uD9aibUl — taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2025 ‘सैयारा’ के बारे मेंसैयारा मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, इसमें न्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और वरुण बडोला भी हैंय यह फिल्म 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से इंस्पायर है. ये भी पढ़ें:-स्मृति ईरानी Vs रूपाली गांगुली: कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ के मामले में कौन है आगे?  

Jul 30, 2025 - 08:45
 0
'सैयारा' ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले 'पठान'-'पीके' सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन

मोहित सूरी निर्देशित और डेब्यूटेंट अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कहर ढाया है. इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने न केवल बड़े-बड़े सुपरस्टार की फिल्मों को धोबी पछाड़ दी है बल्कि नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों तक यानी दूसरे वीकेंड तक हर दिन डबल डिजिट में कमाई की लेकिन दूसरे सोमवार को इसका कलेक्शन पहली बार सिंगल डिजिट में हुआ. चलिए यहां जान लेते हैं ‘सैयारा’ की दूसरे मंगलवार को यानी 12वें दिन कितनी कमाई रही है?

‘सैयारा’ ने 12वें दिन कितना किया कलेक्शन?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों न्यू स्टार कास्ट की फिल्म ‘सैयारा’ एकछत्र राज कर रही है. इस फिल्म का क्रेज दर्शकों खासकर युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी के साथ इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को देखने के लिए थिएटर में दर्शक खिंचे चले आ रहे हैं. खासतौर पर वीकेंड पर तो ‘सैयारा’ के वारे न्यारे हो रहे हैं. पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर तबाही ही मचा दी.

जहां दूसरे फ्राइडे ‘सैयारा’ ने 18 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे शनिवार को इसके कलेक्शन में 47.22 फीसदी की तेजी देखी गई और इसका कारोबार 26.5 करोड़ रुपये रहा. फिर दूसरे रविवार को इसने 13.21 फीसदी के उछाल के साथ 30 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि दूसरे मंडे पहली बार इसके कलेक्शन में 69.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसकी कमाई सिंगल डिजिट में 9.25 करोड़ रुपये रही.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 9.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘सैयारा’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 266.00 करोड़ रुपये हो गई है.

सैयारा’ ने दूसरे मंगलवार बनाया ये रिकॉर्ड
‘सैयारा’ ने दूसरे मंगलवार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इसने दूसरे मंगलवार को कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की पठान सहित इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

  • सैयारा- 9.50 करोड़
  • द केरला स्टोरी 9.45 करोड़
  • पीके – 9.11 करोड़
  • बजरंगी भाईजान- 9.1 करोड़
  • कबीर सिंह- 8.31 करोड़
  • संजू- 8 करोड़
  • टाइगर जिंदा है-7.83 करोड़
  • तानाजी द अनसंग वॉरियर- 7.67 करोड़
  • पठान- 7.5 करोड़
  • केजीएफ चैप्टर 2- 7.48 करोड़

सैयारा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ‘सैयारा’ ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में, आदर्श ने लिखा, "सैयारा ने दुनिया भर में ₹400 करोड़ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार कर लिए हैं... सैयारा की रिलीज़ से पहले किसने सोचा था कि ये फिल्म ₹400 करोड़ [ग्रॉस BOC] का आंकड़ा पार कर लेगी?... एक सच्चे गेम-चेंजर के रूप में, इस फिल्म ने दुनिया भर में अपनी फिनॉमिनल परफॉर्मेंस से इंडस्ट्री को सरप्राइज कर दिया है."

 

‘सैयारा’ के बारे में
सैयारा मोहित सूरी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित, इसमें न्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के साथ गीता अग्रवाल, राजेश कुमार और वरुण बडोला भी हैंय यह फिल्म 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' से इंस्पायर है.

ये भी पढ़ें:-स्मृति ईरानी Vs रूपाली गांगुली: कौन है ज्यादा अमीर? जानें नेटवर्थ के मामले में कौन है आगे?

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow