'सैयारा' नहीं 50 साल पहले आई डेब्यूटेंट स्टार्स की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, विदेशों में भी मचा दिया था गदर

मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन नए स्टार्स ने अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन ही हुए हैं और ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और हर रोज नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.  फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये न्यू स्टार कास्ट वाली फ़िल्मों का एक नया ऑलटाइम रिकॉर्ड बना लेगी. लेकिन यह सिर्फ़ ग्रॉस टर्म में होगा. अगर इनफ्लेशन के हिसाब से देखें, या दर्शकों की संख्या को भी ध्यान में रखें, तो एक 50 साल पुरानी फ़िल्म अभी भी टॉप पर है. डेब्यटेंट स्टार्स की इस फिल्म ने की थी भारत में सबसे ज़्यादा कमाईराज कपूर की 1973 में आई ‘बॉबी’ से ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म ने दोनों डेब्यूटेंट एक्टर्स को रातोंरात स्टार बना दिया, आज भी ये न्यू स्टार कास्ट वाली सबसे सक्सेसफुल फ़िल्म बनी हुई है. बता दे कि बॉबी उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म थी. 1 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बाज़ार में ₹11 करोड़ की कमाई की थी.  "सिनेमा इंडस्ट्री इन इंडिया: प्राइसिंग एंड टैक्सेशन" नाम की एक बुक के मुताबिक, ‘बॉबी’ को अकेले भारत में 5.35 करोड़ दर्शक मिले थे.फिल्म की घरेलू कमाई को आज की महंगाई के मुकाबले आंका जाए तो  ये तकरीबन ₹1000 करोड़ होगी. ‘कहो ना प्यार है’ भी रह गई ‘बॉबी’ से पीछेइसकी तुलना में, ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को रातों-रात स्टार बनाने वाली फिल्म कहो ना प्यार है को भारत में सिर्फ़ 3 करोड़ से ज़्यादा दर्शक मिले थे. महंगाई के के हिसाब से इसकी घरेलू कमाई आज लगभग ₹600 करोड़ है. सैयारा को मिले अभी तक 50 लाख से ज्यादा दर्शकवहीं अपनी इतनी सफलता के बावजूद, सैयारा को भारत में अब तक लगभग 50 लाख से ज्यादा दर्शक मिलें हैं. फिल्म के 2 करोड़ दर्शकों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेने की संभावना है, लेकिन 3 करोड़ तक पहुँचने में उसे मुश्किल हो सकती है. तब भी इसके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है. बॉबी ने विदेश में भी मचाया था धमालबॉबी सोवियत संघ में भी खूब हिट रही थी. जानकर हैरान होगी कि  वहां इसके 62.6 मिलियन टिकट बिके थे और इसने 15.65 मिलियन रूबल की कमाई की थी. यह फिल्म इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में भी लोगों की फेवरेट बन गई थी. आज की महंगाई के के आधार पर बॉबी की विदेशों में कमाई कितनी होगी, इसका अनुमान अलग-अलग है, लेकिन यह ज़्यादातर ₹600-800 करोड़ के आसपास है. डेब्यूटेंट स्टार्स वाली किसी भी अन्य भारतीय फिल्म ने विदेशों में इतनी कमाई नहीं की है. बॉबी ने पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कैसे पछाड़ाभारत में बॉबी ने 11 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था. फिर दो साल बाद शोले ने दो 15 करोड़ की कमाई कर इसको मात दे दी थी.  एक दशक बाद डिस्को डांसर आई और इसने विदेशी मार्केट में बॉबी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन महंगाई के हिसाब से देख जाए तो इसकी ₹1600-1800 करोड़ (आज के हिसाब से) की कमाई इसे अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक बनाती है. ये आरआरआर, कल्कि 2898 एडी और जवान जैसी पैन इंडिया फिल्मों की कमाई से भी ज़्यादा है. ये भी पढ़ें:-कभी कंगाल हो गया था 'स्पेशल ऑप्स 2' का ये एक्टर, बिक गया था घर, परिवार संग गोदाम में गुजारे डेढ़ साल, अब छलका दर्द

Jul 22, 2025 - 15:30
 0
'सैयारा' नहीं 50 साल पहले आई डेब्यूटेंट स्टार्स की इस फिल्म ने की थी सबसे ज्यादा कमाई, विदेशों में भी मचा दिया था गदर

मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन नए स्टार्स ने अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रखा है. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन ही हुए हैं और ये 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और हर रोज नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है.

 फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ परफॉर्म कर रही है उसे देखते हुए लग रहा है कि ये न्यू स्टार कास्ट वाली फ़िल्मों का एक नया ऑलटाइम रिकॉर्ड बना लेगी. लेकिन यह सिर्फ़ ग्रॉस टर्म में होगा. अगर इनफ्लेशन के हिसाब से देखें, या दर्शकों की संख्या को भी ध्यान में रखें, तो एक 50 साल पुरानी फ़िल्म अभी भी टॉप पर है.

डेब्यटेंट स्टार्स की इस फिल्म ने की थी भारत में सबसे ज़्यादा कमाई
राज कपूर की 1973 में आई ‘बॉबी’ से ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्म ने दोनों डेब्यूटेंट एक्टर्स को रातोंरात स्टार बना दिया, आज भी ये न्यू स्टार कास्ट वाली सबसे सक्सेसफुल फ़िल्म बनी हुई है. बता दे कि बॉबी उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फ़िल्म थी. 1 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बाज़ार में ₹11 करोड़ की कमाई की थी.

 "सिनेमा इंडस्ट्री इन इंडिया: प्राइसिंग एंड टैक्सेशन" नाम की एक बुक के मुताबिक, ‘बॉबी’ को अकेले भारत में 5.35 करोड़ दर्शक मिले थे.फिल्म की घरेलू कमाई को आज की महंगाई के मुकाबले आंका जाए तो  ये तकरीबन ₹1000 करोड़ होगी.


कहो ना प्यार है’ भी रह गई ‘बॉबी’ से पीछे
इसकी तुलना में, ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को रातों-रात स्टार बनाने वाली फिल्म कहो ना प्यार है को भारत में सिर्फ़ 3 करोड़ से ज़्यादा दर्शक मिले थे. महंगाई के के हिसाब से इसकी घरेलू कमाई आज लगभग ₹600 करोड़ है.

सैयारा को मिले अभी तक 50 लाख से ज्यादा दर्शक
वहीं अपनी इतनी सफलता के बावजूद, सैयारा को भारत में अब तक लगभग 50 लाख से ज्यादा दर्शक मिलें हैं. फिल्म के 2 करोड़ दर्शकों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेने की संभावना है, लेकिन 3 करोड़ तक पहुँचने में उसे मुश्किल हो सकती है. तब भी इसके लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.



बॉबी ने विदेश में भी मचाया था धमाल
बॉबी सोवियत संघ में भी खूब हिट रही थी. जानकर हैरान होगी कि  वहां इसके 62.6 मिलियन टिकट बिके थे और इसने 15.65 मिलियन रूबल की कमाई की थी. यह फिल्म इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में भी लोगों की फेवरेट बन गई थी. आज की महंगाई के के आधार पर बॉबी की विदेशों में कमाई कितनी होगी, इसका अनुमान अलग-अलग है, लेकिन यह ज़्यादातर ₹600-800 करोड़ के आसपास है. डेब्यूटेंट स्टार्स वाली किसी भी अन्य भारतीय फिल्म ने विदेशों में इतनी कमाई नहीं की है.


बॉबी ने पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कैसे पछाड़ा
भारत में बॉबी ने 11 करोड़ रुपये का जबरदस्त कलेक्शन किया था. फिर दो साल बाद शोले ने दो 15 करोड़ की कमाई कर इसको मात दे दी थी.  एक दशक बाद डिस्को डांसर आई और इसने विदेशी मार्केट में बॉबी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. लेकिन महंगाई के हिसाब से देख जाए तो इसकी ₹1600-1800 करोड़ (आज के हिसाब से) की कमाई इसे अब तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्मों में से एक बनाती है. ये आरआरआर, कल्कि 2898 एडी और जवान जैसी पैन इंडिया फिल्मों की कमाई से भी ज़्यादा है.

ये भी पढ़ें:-कभी कंगाल हो गया था 'स्पेशल ऑप्स 2' का ये एक्टर, बिक गया था घर, परिवार संग गोदाम में गुजारे डेढ़ साल, अब छलका दर्द

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow