'सैयारा' देखने थिएटर पहुंचे थे लोग, कुछ और ही देख लिया, एक ने तो अपनी शर्ट तक उतार दी, देखें वीडियो
कुछ सालों पहले तक जब लोग थिएटर्स में फिल्म देखने जाते थे, तो उनका ध्यान सिर्फ कंटेंट पर होता था, या फिर अपनी रियल लाइफ वाली जिंदगी से कुछ देर ब्रेक लेने के लिए फिल्मों की दुनिया में खो जाने पर. लेकिन अब हालात कुछ बदल से गए हैं. आजकल दर्शक ज्यादातर फिल्में अपनी फेवरेट स्टार को देखने के लिए जाते हैं. लेकिन 18 जुलाई 2025 को तो कुछ अलग ही माहौल देखने को मिला. एक फिल्म जिसमें न तो कई बड़ी स्टारकास्ट थी, न ये बड़े बजट में बनी थी, उसने ऐसा धमाका कर दिया कि लोग दंग रह गए हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा है, जिसमें अनन्या पांडे के भाई आहान पांडे लीड रोल में हैं, साथ ही उनके साथ बिग गर्ल्स डोंट क्राय फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा थीं. पहले ही दिन छा गई सैयारा फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई करी है, जिसने सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चारों ओर तारीफें ही हो रही हैं. लेकिन असली मजा तब आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सिनेमा हॉल किसी कंसर्ट जैसा लग रहा था. Blockbuster #Saiyaara ???? pic.twitter.com/iVOwtgUdoF — ARYAN (@Diltohibata) July 19, 2025 वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग फिल्म देखते हुए सीटों पर खड़े होकर नाच रहे थे, सीटियां मार रहे थे और यहां तक की एक शख्स तो खुशी में अपनी शर्ट तक उतार देता है. इस मजेदार और हैरान कर देने वाले नजारे को देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सब सच है या बस किसी पीआर स्टंट का हिस्सा है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, एक ने लिखा है कि मैं तो फिल्म का मजाक उड़ाने गया था, लेकिन फिल्म ने दिल जीत लिया. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मोहित सूरी ने बॉलीवुड के रोमांस और चार्म को वापस से जिंदा कर दिया है, इस फिल्म के जरिए. वहीं एक और दर्शक ने लिखा है कि बिल्कुल नॉर्मल थिएटर था, लेकिन हाउसफुल था और लोग दिल से रिएक्ट कर रहे थे कुछ भी नकली नहींं था. इस फिल्म ने एक चीज तो साबित कर दी है कि सिर्फ बड़े नामों से नहीं , बल्कि सच्ची मेहनत और दमदार कंटेंट से भी दर्शकों का दिल जीता जा सकता है.

कुछ सालों पहले तक जब लोग थिएटर्स में फिल्म देखने जाते थे, तो उनका ध्यान सिर्फ कंटेंट पर होता था, या फिर अपनी रियल लाइफ वाली जिंदगी से कुछ देर ब्रेक लेने के लिए फिल्मों की दुनिया में खो जाने पर. लेकिन अब हालात कुछ बदल से गए हैं. आजकल दर्शक ज्यादातर फिल्में अपनी फेवरेट स्टार को देखने के लिए जाते हैं.
लेकिन 18 जुलाई 2025 को तो कुछ अलग ही माहौल देखने को मिला. एक फिल्म जिसमें न तो कई बड़ी स्टारकास्ट थी, न ये बड़े बजट में बनी थी, उसने ऐसा धमाका कर दिया कि लोग दंग रह गए हैं. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा है, जिसमें अनन्या पांडे के भाई आहान पांडे लीड रोल में हैं, साथ ही उनके साथ बिग गर्ल्स डोंट क्राय फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा थीं.
पहले ही दिन छा गई सैयारा
फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई करी है, जिसने सबको चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चारों ओर तारीफें ही हो रही हैं. लेकिन असली मजा तब आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सिनेमा हॉल किसी कंसर्ट जैसा लग रहा था.
Blockbuster #Saiyaara ???? pic.twitter.com/iVOwtgUdoF — ARYAN (@Diltohibata) July 19, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग फिल्म देखते हुए सीटों पर खड़े होकर नाच रहे थे, सीटियां मार रहे थे और यहां तक की एक शख्स तो खुशी में अपनी शर्ट तक उतार देता है. इस मजेदार और हैरान कर देने वाले नजारे को देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सब सच है या बस किसी पीआर स्टंट का हिस्सा है.
इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, एक ने लिखा है कि मैं तो फिल्म का मजाक उड़ाने गया था, लेकिन फिल्म ने दिल जीत लिया.
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मोहित सूरी ने बॉलीवुड के रोमांस और चार्म को वापस से जिंदा कर दिया है, इस फिल्म के जरिए. वहीं एक और दर्शक ने लिखा है कि बिल्कुल नॉर्मल थिएटर था, लेकिन हाउसफुल था और लोग दिल से रिएक्ट कर रहे थे कुछ भी नकली नहींं था.
इस फिल्म ने एक चीज तो साबित कर दी है कि सिर्फ बड़े नामों से नहीं , बल्कि सच्ची मेहनत और दमदार कंटेंट से भी दर्शकों का दिल जीता जा सकता है.
What's Your Reaction?






