डेट पर बुलाकर फोन ऑफ कर देती थीं एक्ट्रेस, 3 साल तक परेशान होते रहे युवराज सिंह

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने बॉलीवुड की कई हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ाए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री में एक हसीना ऐसी भी है. जिसने युवराज को तीन साल तक अपने पीछे चक्कर कटाए थे. वो उनसे मिलना का वादा तो करती, लेकिन फिर फोन ऑफ करके क्रिकेटर का झांसा दे देती थी. चलिए जानते हैं ये आखिर हैं कौन..... हेजल कीच ने तीन साल करवाया था युवराज को वेट दरअसल ये हसीना सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस हेजल कीच हैं. जोकि अब युवराज सिंह की पत्नी भी हैं. जी हां हेजल ने युवराज को हां करने से पहले उनसे काफी पापड़ बिलवाए थे. इस किस्से का खुलासा खुद युवराज सिंह ने ही किया था. जब वो हेजल के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial) युवराज को डेट पर बुलाकर फोन बंद कर लेती थीं हेजल युवराज सिंह ने बताया था कि, ‘हेजल के साथ पहली डेट पर जाने के लिए उन्होंने 3 साल तक इंतजार किया था. वो जब भी हेजल से कॉफी के लिए बुलाते थे, तब वो हां तो कर देती थी लेकिन मिलने नहीं आती थी और अपना फोन भी बंद कर लेती थी.’ युवराज के साथ ये किस्सा 7 से 8 बार हुआ था. वहीं हेजल ने कहा था कि, ‘वो फोन इसिलए बंद करती थी, क्योंकि वो ना बोलकर युवराज की इगो को हर्ट नहीं करना चाहती थी.’           View this post on Instagram                       A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) साल 2016 में हुई थी युवराज-हेजल की शादी फिर आखिरकार एक दिन दोनों डेट पर पहुंचे और यहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. इसके बाद कपल ने 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली. अब ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं और हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. ये भी पढ़ें - ‘बहुत छोटा फील हुआ..’,जब अनिल कपूर की ब्लॉकस्टर फिल्म से रिप्लेस कर दिए गए थे अनुपम खेर, सालों बाद छलका दर्द    

Jul 19, 2025 - 19:30
 0
डेट पर बुलाकर फोन ऑफ कर देती थीं एक्ट्रेस, 3 साल तक परेशान होते रहे युवराज सिंह

इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने बॉलीवुड की कई हसीनाओं संग इश्क के पेच लड़ाए हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडस्ट्री में एक हसीना ऐसी भी है. जिसने युवराज को तीन साल तक अपने पीछे चक्कर कटाए थे. वो उनसे मिलना का वादा तो करती, लेकिन फिर फोन ऑफ करके क्रिकेटर का झांसा दे देती थी. चलिए जानते हैं ये आखिर हैं कौन.....

हेजल कीच ने तीन साल करवाया था युवराज को वेट

दरअसल ये हसीना सलमान खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस हेजल कीच हैं. जोकि अब युवराज सिंह की पत्नी भी हैं. जी हां हेजल ने युवराज को हां करने से पहले उनसे काफी पापड़ बिलवाए थे. इस किस्से का खुलासा खुद युवराज सिंह ने ही किया था. जब वो हेजल के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hazel Keech Singh (@hazelkeechofficial)

युवराज को डेट पर बुलाकर फोन बंद कर लेती थीं हेजल

युवराज सिंह ने बताया था कि, ‘हेजल के साथ पहली डेट पर जाने के लिए उन्होंने 3 साल तक इंतजार किया था. वो जब भी हेजल से कॉफी के लिए बुलाते थे, तब वो हां तो कर देती थी लेकिन मिलने नहीं आती थी और अपना फोन भी बंद कर लेती थी.’ युवराज के साथ ये किस्सा 7 से 8 बार हुआ था. वहीं हेजल ने कहा था कि, ‘वो फोन इसिलए बंद करती थी, क्योंकि वो ना बोलकर युवराज की इगो को हर्ट नहीं करना चाहती थी.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

साल 2016 में हुई थी युवराज-हेजल की शादी

फिर आखिरकार एक दिन दोनों डेट पर पहुंचे और यहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. इसके बाद कपल ने 30 नवंबर 2016 को शादी कर ली. अब ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं और हैप्पी लाइफ जी रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.

ये भी पढ़ें -

‘बहुत छोटा फील हुआ..’,जब अनिल कपूर की ब्लॉकस्टर फिल्म से रिप्लेस कर दिए गए थे अनुपम खेर, सालों बाद छलका दर्द

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow