'सैयारा' के तूफान के बीच रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म, जाने- लोगों को कैसी लगी 'हरि हर वीरा मल्लू'

मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. ऐसे में एक्टर और आंध्र प्रदेश के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. साउथ के सिनेमाघरों से कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिनमें कल्याण के फैंस अपने पसंदीदा स्टार के लिए चीयर करते नज़र आ रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी 'हरि हर वीरा मल्लू' का रिव्यू आना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं पवन कल्याण की ये फिल्म लोगों को कैसी लगी है? लोगों को कैसी लगी पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू'? 'हरि हर वीरा मल्लू' देश के कई हिस्सों में रिलीज़ हो चुकी है, इसलिए सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं इस पैन इंडिया फिल्म को अब तक ऑनलाइन मिला-जुला रिव्यू मिला है.एक यूजर ने लिखा, “ वन वर्ड बहुत अच्छी फिल्म, पवन कल्याण, वन मैन शो कीरावनी का म्यूजिक बेहद शानदार है. पहला भाग दूसरे भाग पर हावी है.”   One Word - VERGOOD FILM ✅#PawanKalyan - ONE MAN SHOW ????????????????#Keeravani MUSIC is Absolutely BRILLIANT.First Half DOMINATES The Second Half.#GetsCinema - Reached - HYPEMETER - 88%#HariHaraVeeraMallu #HariHaraVeeraMalluReview pic.twitter.com/lu154iUHD3 — GetsCinema (@GetsCinema) July 23, 2025 एक अन्य ने लिखा, “ पहला भाग बहुत अच्छा है, दूसरे भाग के पहले 40 मिनट औसतन, आखिरी 40 मिनट अच्छे हैं!! कीरावनी का म्यूजिक फिल्म की जान है, कुश्ती की लड़ाई और क्लाइमेक्स से पहले की लड़ाइयाँ कमाल की हैं,गाने अच्छे हैं, वीएफएक्स औसत से कम है!!कुल मिलाकर खराब वीएफएक्स के साथ एक अच्छी फिल्म.”   Very good first half Second half first 40 mins avrg Last 40 mins are good !! Keeravani’s score is the heart of the film ???????????????? Kusthi fight & pre climax fights stand out ,Songs are good Vfx is below par !! Overall a good film with bad vfx #HariHaraVeeraMallureview pic.twitter.com/OirpOZznM7 — HHVM Vinny ???????? (@Vinny_tweetz) July 23, 2025 कई और ने भी फिल्म की तारीफ की है.  2nd Half: ???? Comedy okay, “Maata Vinali” good???? Forest VFX weak but story + backstory solid ????????⚔️ Ammavaru & Jizya Tax fights ???????? Nidhi Agerwal as Panchami – graceful & good!⭐ 1st Half: 4.5/5⭐ 2nd Half: 3/5???? Overall: 3.75/5#HariHaraVeeraMallu#BlockBusterHHVM pic.twitter.com/0zZoXdxzYD — Ravula Dheeraj Reddy (@DheerajReddy28) July 24, 2025 कुछ पवन कल्याण की इस फिल्म से निराश भी हुए हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'मेरा शो खत्म, दूसरा भाग बहुत तकलीफ़देह था. पवन कल्याण ने अपनी एक्टिंग और ऑरा दोनों में ही महारत खो दी. बॉबी देओल का अभिनय ठीक-ठाक है. निधि स्क्रीन पर खूबसूरत लग रही हैं. VFX बिलकुल बेकार है. एक भी एपिसोड टिकट लायक नहीं है. क्लाइमेक्स बहुत निराशाजनक है 1.75/5."    Done with my show, painful 2nd half. Pawan Kalyan lost his skill in acting & Aura. Bobby deol performance ok ok. Nidhi in pretty on screen. VFX worst to core. Not even a single ticket worthy episode. Climax is a big let down. 1.75/5 #HariHaraVeeraMallu — Peter Reviews (@urstrulyPeter) July 23, 2025 हरि हरा वीरा मल्लू दो घंटे में ही बाहर हो गया. घटिया फिल्म. एक भी अच्छा पहलू नहीं. पीके उसी तरह अभिनय करने पर ज़ोर देते हैं जैसे वे किसी भी दूसरी फिल्म में करते हैं. निर्देशन बेहद घटिया, दिशाहीन और नीरस है. सिनेमैटोग्राफी बेहद घटिया है.    walked out of HARI HARA VEERA MALLU 2 hrs in. Atrocious film. Not a single redeemable aspect. PK insists on acting in the same way that he does in literally any other film. The direction is horrid, directionless, and bland. The cinematography is ugly as fuck. — s/chin (@sachinatlas) July 23, 2025 फिल्म की कहानी क्या है?'हरि हर वीरा मल्लू' वीर मल्लू नाम के एक योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुगल साम्राज्य को चुनौती देता है. वह मुगल सेना और साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह करता है और कई लोगों को अपने साथ मिला लेता है. यह पद्मश्री से सम्मानित कोटा श्रीनिवास राव की भी आखिरी फिल्म है. हाल ही में 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. 'हरि हर वीरा मल्लू' स्टार कास्टबता दें कि फिल्म में पवन कल्याण के साथ, निधि अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा, बॉबी देओल "हरि हर वीरा मल्लू" में खलनायक की भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है. यह एक एक्शन, एडवेंचर ड्रामा फिल्म है.  ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के अहान पांडे कैसे बन गए नेशनल क्रश और रातों-रात स्टार? एक नहीं कई हैं वजहें

Jul 24, 2025 - 11:30
 0
'सैयारा' के तूफान के बीच रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म, जाने- लोगों को कैसी लगी 'हरि हर वीरा मल्लू'

मोहित सूरी निर्देशित और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. ऐसे में एक्टर और आंध्र प्रदेश के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' भी सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.

साउथ के सिनेमाघरों से कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं, जिनमें कल्याण के फैंस अपने पसंदीदा स्टार के लिए चीयर करते नज़र आ रहे हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी 'हरि हर वीरा मल्लू' का रिव्यू आना शुरू हो गया है. चलिए जानते हैं पवन कल्याण की ये फिल्म लोगों को कैसी लगी है?

लोगों को कैसी लगी पवन कल्याण की 'हरि हर वीरा मल्लू'? 
'हरि हर वीरा मल्लू' देश के कई हिस्सों में रिलीज़ हो चुकी है, इसलिए सोशल मीडिया पर लोग फिल्म का रिव्यू शेयर कर रहे हैं इस पैन इंडिया फिल्म को अब तक ऑनलाइन मिला-जुला रिव्यू मिला है.एक यूजर ने लिखा, “ वन वर्ड बहुत अच्छी फिल्म, पवन कल्याण, वन मैन शो कीरावनी का म्यूजिक बेहद शानदार है. पहला भाग दूसरे भाग पर हावी है.”

 

एक अन्य ने लिखा, “ पहला भाग बहुत अच्छा है, दूसरे भाग के पहले 40 मिनट औसतन, आखिरी 40 मिनट अच्छे हैं!! कीरावनी का म्यूजिक फिल्म की जान है, कुश्ती की लड़ाई और क्लाइमेक्स से पहले की लड़ाइयाँ कमाल की हैं,गाने अच्छे हैं, वीएफएक्स औसत से कम है!!कुल मिलाकर खराब वीएफएक्स के साथ एक अच्छी फिल्म.”

 

कई और ने भी फिल्म की तारीफ की है. 

कुछ पवन कल्याण की इस फिल्म से निराश भी हुए हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'मेरा शो खत्म, दूसरा भाग बहुत तकलीफ़देह था. पवन कल्याण ने अपनी एक्टिंग और ऑरा दोनों में ही महारत खो दी. बॉबी देओल का अभिनय ठीक-ठाक है. निधि स्क्रीन पर खूबसूरत लग रही हैं. VFX बिलकुल बेकार है. एक भी एपिसोड टिकट लायक नहीं है. क्लाइमेक्स बहुत निराशाजनक है 1.75/5." 

 

हरि हरा वीरा मल्लू दो घंटे में ही बाहर हो गया. घटिया फिल्म. एक भी अच्छा पहलू नहीं. पीके उसी तरह अभिनय करने पर ज़ोर देते हैं जैसे वे किसी भी दूसरी फिल्म में करते हैं. निर्देशन बेहद घटिया, दिशाहीन और नीरस है. सिनेमैटोग्राफी बेहद घटिया है. 

 

फिल्म की कहानी क्या है?
'हरि हर वीरा मल्लू' वीर मल्लू नाम के एक योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुगल साम्राज्य को चुनौती देता है. वह मुगल सेना और साम्राज्य के खिलाफ विद्रोह करता है और कई लोगों को अपने साथ मिला लेता है. यह पद्मश्री से सम्मानित कोटा श्रीनिवास राव की भी आखिरी फिल्म है. हाल ही में 83 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

'हरि हर वीरा मल्लू' स्टार कास्ट
बता दें कि फिल्म में पवन कल्याण के साथ, निधि अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा, बॉबी देओल "हरि हर वीरा मल्लू" में खलनायक की भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन ए.एम. ज्योति कृष्णा और कृष जगरलामुदी ने किया है. यह एक एक्शन, एडवेंचर ड्रामा फिल्म है. 

ये भी पढ़ें:-'सैयारा' के अहान पांडे कैसे बन गए नेशनल क्रश और रातों-रात स्टार? एक नहीं कई हैं वजहें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow