एल्विश यादव की शादी पर भारती सिंह ने किया रिएक्ट, बताया कब यूट्यूबर लेंगे सात फेरे

कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 जल्द ही खत्म होने वाला है. इस शो को भारती सिंह होस्ट करती नजर आती हैं और कई सेलेब्स की जोड़ियां कुकिंग करती हैं. शो में एक शख्स की शादी की हमेशा बात होती रहती हैं. वो हैं यूट्यूबर एल्विश यादव. एल्विश की शादी की जब भी बात होती है तो वो ब्लश करने लगते हैं. एल्विश किससे शादी करने वाले हैं ये तो नहीं पता लेकिन इस साल शादी कर लेंगे और ये भारती सिंह ने कंफर्म कर दिया है. भारती सिंह हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं. जहां पर टीवी के कई सेलेब्स भी पहुंचे थे. भारती ने रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज भी दिए. रेड कार्पेट पर भारती सिंह ने एल्विश की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये जवाब दिया. कब होगी एल्विश की शादी जब भारती से पूछा गया कि खबरें आ रही हैं कि एल्विश की शादी होने वाली है. तो भारती ने कहा बताओ कहां से खबरें आ रही हैं. जिसके जवाब में पैपराजी ने कहा शो से. लाफ्टर शेफ्स के प्रोमो में आप लोगों को बात करते हुए देखा गया था. भारती ने कहा- मैंने ही बोला था. वो वही है. होने वाली है उसकी शादी. इसी साल उसकी शादी हो जाएगी. भारती की बात सुनकर एल्विश के फैंस काफी खुश हो गए हैं. अब उन्हें एल्विश की होने वाली दुल्हन से मिलने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. एल्विश किससे शादी कर रहे हैं उन्होंने अभी तक ये नहीं बताया है. बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 में एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी है. दोनों मिलकर काफी अच्छा खाना बनाते हैं. करण और एल्विश कई सारे स्टार्स भी जीत चुके हैं और फिनाले में स्टार्स के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. ये भी पढ़ें: अनीत पड्डा को सैयारा करने से पहले इन एड में देख चुके हैं आप, आंखों पर नहीं होगा यकीन

Jul 24, 2025 - 11:30
 0
एल्विश यादव की शादी पर भारती सिंह ने किया रिएक्ट, बताया कब यूट्यूबर लेंगे सात फेरे

कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स 2 जल्द ही खत्म होने वाला है. इस शो को भारती सिंह होस्ट करती नजर आती हैं और कई सेलेब्स की जोड़ियां कुकिंग करती हैं. शो में एक शख्स की शादी की हमेशा बात होती रहती हैं. वो हैं यूट्यूबर एल्विश यादव. एल्विश की शादी की जब भी बात होती है तो वो ब्लश करने लगते हैं. एल्विश किससे शादी करने वाले हैं ये तो नहीं पता लेकिन इस साल शादी कर लेंगे और ये भारती सिंह ने कंफर्म कर दिया है.

भारती सिंह हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं. जहां पर टीवी के कई सेलेब्स भी पहुंचे थे. भारती ने रेड कार्पेट पर पैपराजी के लिए पोज भी दिए. रेड कार्पेट पर भारती सिंह ने एल्विश की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ये जवाब दिया.

कब होगी एल्विश की शादी

जब भारती से पूछा गया कि खबरें आ रही हैं कि एल्विश की शादी होने वाली है. तो भारती ने कहा बताओ कहां से खबरें आ रही हैं. जिसके जवाब में पैपराजी ने कहा शो से. लाफ्टर शेफ्स के प्रोमो में आप लोगों को बात करते हुए देखा गया था. भारती ने कहा- मैंने ही बोला था. वो वही है. होने वाली है उसकी शादी. इसी साल उसकी शादी हो जाएगी.

भारती की बात सुनकर एल्विश के फैंस काफी खुश हो गए हैं. अब उन्हें एल्विश की होने वाली दुल्हन से मिलने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. एल्विश किससे शादी कर रहे हैं उन्होंने अभी तक ये नहीं बताया है.

बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 में एल्विश यादव और करण कुंद्रा की जोड़ी है. दोनों मिलकर काफी अच्छा खाना बनाते हैं. करण और एल्विश कई सारे स्टार्स भी जीत चुके हैं और फिनाले में स्टार्स के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: अनीत पड्डा को सैयारा करने से पहले इन एड में देख चुके हैं आप, आंखों पर नहीं होगा यकीन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow